Advertisment

Nikki Tamboli ने कहा Bigg Boss का हाउस हेल हाउस है

हाल ही में बिग बॉस मराठी का विनर सामने आ गया है. लेकिन इस शो में टॉप 3 तक पहुँचने वाली निक्की तंबोली ने दर्शकों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली है...

New Update
Bigg Boss Marathi 5 | Nikki Tamboli
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में बिग बॉस मराठी का विनर सामने आ गया है. लेकिन इस शो में टॉप 3 तक पहुँचने वाली निक्की तंबोली ने दर्शकों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली है. बिग बॉस में उनका सफ़र कैसा रहा, उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, साथ ही अपने और अरबाज़ के बॉन्ड के बारे में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की. 

सवाल-  आप पहले बिग बॉस में नज़र आई, फिर खतरों के खिलाड़ी में और अब बिग बॉस मराठी में आप टॉप 3 में रही. इतने शानदार सफ़र के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

निक्की- मैं एक मराठी मुलगी हूँ. मुझे मराठी बिग बॉस करके बहुत अच्छा लगा. मैंने ये अपने फैनस के लिए किया है क्योंकि मेरे फैनस मुझसे कहते थे कि मैम आप मराठी बिग बॉस करो, तो यह शो मैंने बस उनके लिए किया है. 

ह

सवाल-  आप मराठी बिग बॉस के टॉप 3 में रही शामिल थी. लेकिन विनर सूरज रहे, तो विनर को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?

निक्की- सूरज पहले दिन से ही बहुत अलग था, उसकी गेम बहुत ही अलग थी. उसकी गेम हमारे जैसी नहीं थी. हालाँकि उसके गेम को कभी किसी ने स्वीकारा नहीं. बिग बॉस के दूसरे हफ्ते से ही मैंने उसे अपना भाई मान लिया था. मेरा और उसका बॉन्ड बहुत अलग और स्ट्रोंग था. ये बॉन्ड गेम से हटकर था. मैं बहुत खुश हूँ कि मैं जीता है, उसने ट्रॉफी को उठाया है. 

सवाल-  आप अभिजीत सावंत के बारे में क्या कहना चाहेंगी?, वह टॉप 2 में रहे हैं.

निक्की- अभिजीत के साथ भी मेरा बॉन्ड बहुत अच्छा था. वह भी मेरा अच्छा दोस्त था. अगर वह जीता तो भी मैं इतनी ही खुश होती, जितनी की सूरज के लिए हूँ. 

सवाल-  विनर्स बनने की हकदार आप भी थी. सोशल मीडिया पर आपके लिए काफी पॉजिटिव कमेंट देखने को मिले, इस बारे में आप क्या कुछ कहेंगी?

निक्की- मैं अपने फैनस का बहुत थैंक यू कहना चाहूंगी. सबने कहा कि आप ट्रॉफी की हक़दार थी, लेकिन किस्मत भी बड़ी चीज़ है. मुझे लगता है कि हम तीनों ही ट्रॉफी के हक़दार थे. प्यार सबकी किस्मत था, वो सबको मिला लेकिन ट्रॉफी किसी एक की किस्मत में थी और जिसकी किस्मत में थी उसे मिल गई. 

सवाल-  बिग बॉस के घर में आपको बुली भी किया गया, लेकिन रितेश देशमुख भी आपके साथ थे. क्या कहना चाहेंगी आप इस बारे में?

निक्की- मैं अपना बुरा वक़्त याद ही नहीं करना चाहती. हाँ, मुझे पता है कि मेरे साथ क्या हुआ है. लेकिन अब शो खत्म हो गया है इसलिए इसके बारे में अब बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है. जैसे आज कल मैं इंटरव्यू देख रही हूँ, सब मेरे बारे में बात कर रहे हैं क्यों कर रहे है मुझे नहीं पता. शो खत्म हो गया है अब हमें इससे आगे बढ़ना चाहिए. मुझे अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ पॉजिटिव बातें करनी है, पॉजिटिव वाइब रखनी है. 

क

सवाल-  शो में अरबाज़ के साथ आपका एक बॉन्ड बना है. आप इसके बारे में क्या कहेंगी?

निक्की- मेरा और अरबाज़ का बॉन्ड बहुत अलग और मजबूत है. जहाँ दिल लग जाता है वहाँ से अलग होना बहुत मुश्किल हो जाता है और मेरा उनके साथ यही हुआ है. मैं और वो बहुत ही अलग पर्सनैलिटी  है. उसमें थोड़ा- सा गुस्सा है लेकिन जब वो मेरे साथ आता है तो एकदम शांत हो जाता है. गुस्सा मुझमें भी है लेकिन जब मैं उसके सामने आती हूँ तो मैं शांत नहीं होती. वो चीजों को बहुत ही अच्छी तरह से संभाल लेता है.

सवाल-  जब अरबाज़ बिग बॉस से एविक्ट हो गए थे, तो आप बहुत इमोशनल हो गई थी.

निक्की- हाँ मैं काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थी. लेकिन ये ज़िन्दगी का हिस्सा है, कोई आज है कल नहीं है. मैं हमेशा कहती हूँ कि बिग बॉस का हाउस हेल हाउस है. अगर कोई अच्छा है तो उसे वहां बहुत संघर्ष करना पड़ता है. मेरे वहाँ कुछ दोस्त बने लेकिन बाद में मुझे उनसे धोखा मिला. फिर अरबाज़ भी चले गए. तो मैंने वहां काफी कुछ देखा है. लेकिन फिर भी मैंने बिग बॉस में अपना सफ़र अच्छे से तय किया. 

ह

सवाल-  कई प्रतियोगियों ने कहा कि आपने और अरबाज़ ने गेम के लिए रिश्ता बनाया है. इसपर आप क्या कहेंगी.

निक्की- नहीं, मेरा और अरबाज़ का रिश्ता गेम के लिए नहीं था. मैंने किसी के इमोशन के साथ नहीं खेला है. गेम के लिए मैं कभी किसी का इस्तेमाल नहीं कर सकती. यह सब बातें बिग बॉस के घर में रहने वाले कह रहे हैं, बाहर वाले नहीं. आज भी मेरा और अरबाज़ का रिश्ता उतना ही गहरा है, जितना कि बिग बॉस के घर के अन्दर था. 

सवाल-  आप दर्शकों को क्या कहना चाहेंगी?

निक्की-  मेरे और अरबाज़ की तरफ से आप सभी को ढेर  सारा प्यार. 

आपको बता दें कि बिग बॉस मराठी में आने से पहले निक्की बिग बॉस और 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी आ चुकी है. इसके अलावा 2019 में निक्की ने फिल्म ‘कंचना 3' में काम किया था. उन्होंने तेलुगु फिल्म  ‘थिप्पारा मीसम’ और तेलुगु कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘चिकाती गाडिलो चिथकोटुडु में भी अभिनय किया है.

Read More:

गंभीर न्यूरोपैथिक दर्द से पीड़ित है Hina Khan, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

गुणरत्न सदावर्ते ने कंटेस्टेंट्स को दी भूख हड़ताल पर जाने की धमकी

खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप होने पर Aditya Seal ने दिया रिएक्शन

विद्या बालन को मंजुलिका के रूप में चुनने पर अनीस बज्मी ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories