Advertisment

The Phantom of the Opera इवेंट में Nita Ambani, A.R.Rahman और Tara Sutaria सहित अन्य सितारे आए नज़र

The Phantom of the Opera Event: एंड्रयू लॉयड वेबर के आइकोनिक म्यूजिकल ‘द फैंटम ऑफ़ द ओपेरा’ ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर दी है. 5 मार्च को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में इसका प्रीमियर हुआ...

New Update
Nita Ambani, A.R.Rahman and Tara Sutaria along with other stars were seen at The Phantom of the Opera event

The Phantom of the Opera Event

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The Phantom of the Opera Event: एंड्रयू लॉयड वेबर के आइकोनिक म्यूजिकल ‘द फैंटम ऑफ़ द ओपेरा’ ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर दी है. 5 मार्च को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में इसका प्रीमियर हुआ. इस ओपनिंग इवेंट में सिनेमा और बिजनेस जगत कई जाने- माने सितारे नज़र आए. कौन-कौन से सेलेब्रिटीज इस ओपनिंग इवेंट में शामिल हुए, आइये जानते हैं.

नीता अंबानी (Nita Ambani)

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ के ओपनिंग नाइट में एक शानदार एथनिक लुक में एंट्री ली. इस इवेंट में नीता अंबानी ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी थी. नीता अंबानी की ये साड़ी सिंपल लेकिन बेहद ग्रेसफुल नजर लग रही थी. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जिसमें हैवी सीक्विन बॉर्डर है जो इसे एक रॉयल टच दे रहा था. इस साड़ी के साथ नीता अंबानी ने शीयर बैकलेस ब्लाउज कैरी किया था. इस दौरान उन्होंने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ पेयर किया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ स्टेटमेंट स्टड ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी थी. वहीँ इस लुक को उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा लिया.

तारा सुतारिया (Tara Sutaria)

Tara Sutaria

द फैंटम ऑफ द ओपेरा की ऑपनिंग के दौरान फिल्म एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस में नज़र आयी. इस ड्रेस में वे बला की खूबसूरत लग रही थी. 

ए आर रहमान (A. R. Rahman)

A. R. Rahman

प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान (A. R. Rahman) भी इस इवेंट में देखे गए. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट आउटफिट कैरी किया था.

करण कपूर और लोरना

‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की ऑपनिंग में शशि कपूर के बेटे करण कपूर ने अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ शिरकत की.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

The Phantom of the Opera (8)

इस मौके पर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपनी बेटी कृष्णा श्रॉफ और परिवार के साथ नज़र आए. इस दौरान कृष्णा श्रॉफ ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी.

श्रिया सरन (Shriya Saran)

एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) इस इवेंट में ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस में नज़र आई.

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar)

एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) भी ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की ऑपनिंग में शामिल हुए. इस मौके पर वे सफ़ेद- क्रीम कपड़ों में नज़र आए.

दिव्या और सूर्य कुमार यादव

The Phantom of the Opera (6)

इस इवेंट में क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी दिवेशा भी नज़र आए. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक कलर की ब्लिंगी वेस्टर्न आउटफिट पहनी थी.

रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri)

इस इवेंट में रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) अपने पूरे परिवार के साथ नज़र पहुंची थी.

सुरभि चंदना और करण शर्मा

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को इस इवेंट में अपने पति करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ देखा गया. अपने लुक में सुरभि ने एक ग्रीन नेकलेस पहना था.

अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar)

‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की ऑपनिंग में एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर भी शामिल हुई. उन्होंने ब्लैक डीप नेक ड्रेस पहनी थी.

शान और राधिका मुखर्जी

The Phantom of the Opera

सिंगर शान (Shaan) इस इवेंट में अपनी पत्नी राधिका मुखर्जी (Radhika Mukherjee) के साथ देखे गए.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया

The Phantom of the Opera

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi ) भी इस इवेंट में अपने पति और एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya ) के साथ पहुंची.

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ

The Phantom of the Opera (2).webp

इस मौके पर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी पत्नी आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) के नज़र आए.

रिद्धि डोगरा 

Riddhi Dogra

फिल्म एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) को भी इस इवेंट में देखा गया.

शहनाज़ ट्रेज़रीवाला

Shenaz Treasurywala

इस दौरान शहनाज़ ट्रेज़रीवाला (Shenaz Treasurywala) को रेड आउटफिट में देखा गया.

इन सितारों के अलावा इस इवेंट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), लिलेट दुबे (Lillete Dubey), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), अमृता सुभाष (Amruta Subhash), आरजे मलिष्का मेंडोंसा (RJ Malishka Mendonsa), शक्ति मोहन (Shakti Mohan), बरखा सिंह (Barkha Singh), श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar), सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar), दिशा परमार (Disha Parmar), कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee), अदिति भाटिया (Aditi Bhatia), रीम शेख (Reem Shaikh), शेरजादे श्रॉफ (Scherezade Shroff) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) को भी देखा गया. 

By PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Who Is Shashi Prabhu: Govinda के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त को विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच

Advertisment
Latest Stories