/mayapuri/media/media_files/2024/12/06/iDAIMXV2ETUuvxhMAGVF.jpg)
5 दिसंबर को 'आए हाए' सांग लॉन्च इवेंट के नाम रही. इस गाने में नोरा फतेही और करण औजला है. जिसे नेहा कक्कड़ और करण औजला ने गाया है. वही भूषण कुमार की कम्पनी टी सीरीज इसे लेकर आ रही है. इस गाने का निर्देशन अगम मन्न और असीम मन्न ने किया है. वहीं गाने के लॉन्च इवेंट में कई सितारे नज़र आए. आइए जानते है ये सितारे कौन- कौन से थे और इनका लुक कैसा था.
नोरा फतेही
सबसे पहले हम बात करते हैं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एंड डांसर नोरा फतेही की. नोरा इस इवेंट में एक डिजाइनर स्लिम फिट वाइट एंड येलो पीस में पहुँची. इस मौके पर उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और इन्हें एक तरफ किया था. क्लीवेज दिखाती नोरा इस ड्रेस में बेहद सेक्सी लग रही थी. अपने लुक को उन्होंने एक गोल्डन वॉच और वाइट हील से कंप्लीट किया था.
नेहा कक्कड़
'आए हाए' सांग लॉन्च इवेंट में सिंगर नेहा कक्कड़ भी पहुँची. इस इवेंट के लिए उन्होंने मेहरून ड्रेस को चुना. इसके साथ उन्होंने वाइट ज्वेलरी कैरी की थी. इस दौरान नेहा कक्कड़ ने नोरा फतेही के डांस की जमकर तारीफ की. वहीँ नोरा ने भी करण औजला के डांस से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
मेकर भूषण
इस इवेंट में टी सीरीज के मालिक और फिल्म मेकर भूषण कुमार को भी देखा गया. इस दौरान उनका लुक काफी कूल था. उन्होंने येलो शूज पहने हुए थे.
निक्की तंबोली
एक्ट्रेस निक्की तंबोली इस इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ पहुँची. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीफिट आउटफिट पहना था. इस लॉन्ग ड्रेस में कमर पर कट का डिजाइन था, जिससे उनकी पतली कमर शो हो रही थी. इवेंट के दौरान कपल ने तस्वीरे भी क्लिक करवाई.
सना मकबूल
'आए हाए' सांग के लॉन्च पार्टी में बिग बॉस ओटीटी 3 विनर एक्ट्रेस सना मकबूल भी नज़र आई. इस पार्टी में वह ब्लू ड्रेस में देखी गई. उनके लुक की बात करे तो वह इस ड्रेस में एकदम बॉसी वाइब दे रही थी. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक लाइट ब्लू हैंडबैग को चुना था.
मनारा चोपड़ा
वही खूबसूरत एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा इस इवेंट में ब्लैक-ग्रीन एंड पर्पल लॉन्ग ड्रेस में पहुँची. इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
माहिरा शर्मा
इस दौरान पंजाबी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा भी दिखी. उन्होंने एक शोर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
रोशनी वालिया
'आए हाए' सांग लॉन्च इवेंट में रोशनी वालिया भी देखी गई. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना था. उनकी इस ड्रेस में एक कट भी था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
'Aaye Haaye' Song Launch
इन सितारों के अलावा भी कई अन्य लोग म्यूजिक वीडियो 'आए हाए' के लॉन्च इवेंट की शोभा बढ़ाने पहुंचे थे.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Mamta Kulkarni ने बताई 25 साल बाद भारत लौटने की असली वजह
Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाने Rishab Shetty ने कही ये बात
Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स