/mayapuri/media/media_files/XRHQ0NWpIJfzt4ij13eW.jpg)
दिशा पाटनी बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिसने बेहद कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया. तेलुगू फिल्म 'लोफर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली दिशा को 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की प्रियंका झा बनकर एक अलग पहचान मिली. 13 जून को अपना 32वां जन्मदिन मना रही दिशा ने कॉमेडी से लेकर रोमांस और थ्रिलर से लेकर एक्शन हर तरह की फिल्मों में काम किया है.
दिशा ने ‘कल्कि’ से अपने लुक का पोस्टर रिलीज़
अपने जन्मदिन के मौके पर दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में उनके किरदार का एक पोस्टर रिलीज़ किया है. बता दें फिल्म में दिशा रॉक्सी नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. लेदर पैंट, क्रॉप टॉप और जैकेट में दिशा स्मोकिंग हॉट लग रही हैं.
बर्थडे गर्ल को मिला बेस्टी मौनी रॉय से खुबसूरत बर्थडे विश
दिशा के जन्मदिन के इस खुबसुरती मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने उनके इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जहाँ उन दोनों की बेहद हसीन यादें देखी जा सकती हैं. बता दें ये खूबसूरत लम्हे जो वीडियो में कैप्चर किये गए हैं उनमें मौनी और दिशा के बीते साल बिताये गए सभी लम्हें शामिल हैं. इस वीडियो के साथ मौनी ने अपनी बेस्टी दिशा के लिए एक बेहद खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है. मौनी लिखती हैं, "मेरी खुशमिजाज, सीधी-साधी और सबसे खूबसूरत प्रिंसपेसा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. तुम्हारे दोस्त बनने से पहले भी जिंदगी बहुत अच्छी थी, लेकिन तुम्हारे साथ यह और भी बेहतर हो गई है. तुम्हारे साथ बीता साल बहुत रोमांचकारी और हंसी-मजाक और यात्राओं से भरा रहा. और भी मजेदार यादें बनाने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह हमेशा आपको बेहतरीन आशीर्वाद दें. जल्द ही आप अपने आदर्श अजनबी से मिलें 🤓🫶🏻 हमेशा निंजा योद्धा बने रहें जो आप हैं 🥷 ♥️ यह उस बहन के लिए है जो मेरे जीवन में धूप लाती है 🥂. जब हम बात करते हैं तो और भी बातें होती हैं.. हेहे. आई लव यू"
दिशा ने पोस्ट पर किया रियेक्ट
इस खूबसूरत पोस्ट और हार्ट-वार्मिंग कैप्शन के रिप्लाई में बर्थडे गर्ल दिशा ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. दिशा लिखती हैं "मेरी सनशाइन, अब तुम्हारे साथ रहकर जिंदगी बहुत बेहतर हो गई है, तुम जैसी हो और मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया❤️ मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं🤗🤗🤗 तुम्हारी याद आती है."
दिशा की आनेवाली फ़िल्में
बता दें दिशा की इस साल तीन फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनमें 'कल्कि 2898 एडी', 'कंगूवा' और 'वेलकम टू द जंगल' शामिल है. हाल हीं 'कल्कि' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया.
इन फिल्मों में दिशा ने किया काम
Ayushi Sinha
Read More:
कंगना रनौत ने पुराने दिनों को किया याद,कहा-'फिल्म इंडस्ट्री में काम..'
'Shaadi Ke Director Karan And Johar' के मेकर्स पर भड़के करण जौहर...
Border 2: 27 साल बाद हुआ सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का एलान
जब पहला नशा में उड़ गई थी पूजा बेदी की स्कर्ट, फराह खान ने किया खुलासा