ताजा खबर: Border 2: साल 1997 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर' उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में दिखाए गए इमोशन, ड्रामा, परफॉर्मेंस और गाने लोगों को खूब पसंद आए थे. यहीं नहीं फैंस बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज 13 जून को 2024 को मेकर्स ने बॉर्डर 2 का एलान कर दिया हैं जिसें सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
27 साल बाद अपने किए वादे को पूरा करने आ रहे हैं सनी देओल
Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 13, 2024
India’s biggest war film, #Border2 🇮🇳
Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries #JPFilms pic.twitter.com/u1J7KtlHx8
आपको बता दें सनी देओल ने गुरुवार 13 जून को 'बॉर्डर 2' की घोषणा की. एक्टर ने फिल्म की घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल कहते हैं, "27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसके वादे को पूरा करके, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है". फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर
बॉर्डर 1997 की हिंदी भाषा की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
border 2 film
Read More:
जब पहला नशा में उड़ गई थी पूजा बेदी की स्कर्ट, फराह खान ने किया खुलासा
चूहों ने बिगाड़ी कार्तिक आर्यन की McLaren GT की रौनक, लाखों का नुकसान!
Dhamaal 4 के लिए फिर साथ आएंगे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal