/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/deepak-tijori-2025-07-29-14-45-27.jpeg)
90 के दशक में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में गिने जाते थे. उनके नेगेटिव और सपोर्टिंग रोल्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. ‘आशिकी’ (Aashiqui) का बालू हो या ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) का शेखर मल्होत्रा, दीपक ने हर किरदार को अपने अंदाज़ से खास बना दिया. भले ही वो ज़्यादातर नेगेटिव या सपोर्टिंग भूमिकाओं में नज़र आए, लेकिन उनकी मौजूदगी इतनी दमदार होती थी कि कई बार वो लीड एक्टर्स पर भी भारी पड़ जाते थे. अपने अभिनय करियर में उन्होंने अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है.
अभिनय में अपनी तकदीर आजमाने के बाद 2003 में दीपक ने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की, जिसका नाम उप्स (Oops!) था. इसके बाद फरेब, टॉम, डिक और हैरी, फॉक्स, दो लफ्जों की कहानी’ (Do Lafzon Ki Kahani) जैसी फिल्मों को भी उन्होंने डायरेक्ट किया.
शॉर्ट फिल्म से की वापसी
कई सालों के अंतराल के बाद दीपक तिजोरी ने हाल ही में शार्ट फिल्म ‘एकोज आफ अस’ (Echoes of Us) लिखी और अभिनय किया. स्पेन और अमेरिका के कई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित व नामित की जा चुकी इस फिल्म को इस साल भारत में प्रदर्शित करने की योजना है.
गौरतलब है कि दीपक लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आए हैं. इस बारे में बात करते हुए दीपक ने बताया कि आखिर क्यों वे इतने समय से फिल्मों से दूर थे. उन्होंने कहा, “ऐसा मैंने जानबूझकर किया. एक दौर था जब मैंने कुछ सपोर्टिंग रोल निभाया, तब लोगों को लगा कि मैं इसी लायक हूँ. तो मैंने इससे दूरी बना ली, अब इंडस्ट्री में चीजें बेहतर हो गई हैं, बतौर कलाकार आप अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं. कई प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप अपने टैलेंट को निखार सकते हो और अपने आप को एक नई दिशा दे सकते हो. इसलिए मैंने सोचा कि यह सही वक्त है. मुझे अब अपनी रियल उम्र और लुक के साथ काम करना है.
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मेरे सामने चुनौती यह थी कि ये मैं इंडस्ट्री के लोगों को कैसे बताऊं, इसीलिए मैंने यह शार्ट फिल्म लिखी. मैंने एक और फिल्म ‘इत्तर’ की, उसमें मेरा लुक और किरदार इसी उम्र का है. जो खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ आती है, वो हम स्क्रीन पर उसी तरह क्यों नहीं दिखा सकते हैं? मेरी हमेशा से इस तरह के सिनेमा का हिस्सा बनने की इच्छा रही है.
बढ़ती उम्र के हीरो अभी भी अभिनेता है
दीपक ने बढ़ती उम्र में किरदारों के चुनाव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, “हम फ्रेंच, ईरानी या हालीवुड की फिल्में देखें तो पाएंगे कि रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro), अल पचीनो (Al Pacino) जैसे अभिनेता अभी भी हीरो हैं, तो फिर मैंने क्या गुनाह किया है. अगर आप भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं तो उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.”
'तेरा नाम मेरा नाम' से किया डेब्यू
अभिनेता से निर्देशक बन चुके दीपक तिजोरी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' (Tera Naam Mera Naam) से की थी. लेकिन उन्हें 1990 की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से पहचान मिली, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दीपक ने अपने काम से फैंस का दिल जीत लिया था. इसके अलावा उन्हें पहली बार लीड एक्टर के तौर पर साल 1993 में आई फिल्म 'पहला नशा' में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने काम किया था. उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
खिलाड़ी कुमार को किया रिप्लेस
दीपक तिजोरी की यादगार फिल्मों में साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' भी शामिल है. इसमें आमिर खान ने लीड रोल निभाया था. लेकिन ख़ास बात यह है कि दीपक ने जो रोल प्ले किया था उसका ऑडिशन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी दिया था, लेकिन वे रिजेक्ट हो गए थे. इसके बाद मेकर्स ने दीपक तिजोरी को कास्ट किया था.
इन फिल्मों में किया अभिनय
एक्टर- डायरेक्टर दीपक तिजोरी ने 'आशिकी', 'जो जीता वही सिकंदर', और 'पहला नशा' के अलावा अपने करियर में 'सड़क', 'अंजाम', 'क्रोध', 'दिल है कि मानता नहीं', 'फरेब, ‘साजन का घर’, ‘संतान’, ‘छोटी बहू’, खिलाड़ी और 'बादशाह' जैसी फ़िल्में की हैं.
दीपक तिजोरी ने 90 के दशक में जहां दोस्ताना किरदारों से दिल जीता, वहीं आज वह कहानियों को नए नजरिए से पेश कर रहे हैं. अभिनय हो या निर्देशन, दीपक ने हमेशा खुद को नए रूप में पेश किया है. उनका जुनून, उनकी समझ और उनका अनुभव बताता है—सच्चा कलाकार कभी रिटायर नहीं होता.
Deepak Tijori Movies
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav
Tags : Deepak Tijori | Deepak Tijori case | Deepak Tijori duped | Deepak Tijori ghulam | Deepak Tijori news | Deepak Tijori aamir khan