Advertisment

Kumar Vishwas की बेटी के रिसेप्शन में PM Modi, Amit Shah और Honey Singh आए नज़र...

Kumar Vishwas Daughter Reception:देश के जाने – माने कवि और आम आदमी पार्टी से राजनीति में अपने हाथ आजमाने वाले कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Vishwas)...

New Update
PM Modi Amit Shah and Honey Singh were seen at Kumar Vishwas daughter reception

Kumar Vishwas Daughter Reception

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kumar Vishwas Daughter Reception: देश के जाने – माने कवि और आम आदमी पार्टी से राजनीति में अपने हाथ आजमाने वाले कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने कुछ दिन पहले व्यवसायी पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) से उदयपुर के लीला पैलेस होटल में शादी की.

शादी के बाद 5 मार्च को दिल्ली के अशोका होटल में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियां नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंची. आइये जानते है इस रिसेप्शन पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ.

अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) लुक

अपनी रिसेप्शन पार्टी में अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) ने नीली साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान उन्होंने एक शाही हार भी पहना था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

kumar vishwas daughter Agrata reception

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा को आशीर्वाद देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोका होटल पहुंचे थे. सामने आई विडियो और तस्वीरों में वे नव दम्पति से बातें करते हुए दिख रहे हैं.

चिराग पासवान (Chirag Paswan)

इस मौके पर politician चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भी देखा गया. 

हनी सिंह (Honey Singh)

honey-singh-kumar-v

इस रिसेप्शन पार्टी में सुपरस्टार सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) भी पहुंचे. हनी सिंह रिसेप्शन पार्टी में अपनी पूरी टीम के साथ देखे गए. इस दौरान हनी सिंह ने ब्लैक आउटफिट पहना था. तस्वीरों में वे कुमार विश्वास के साथ बैठे हुए दिखे. 

अमित शाह (Amit Shah)

इस पार्टी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहें. उन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ था.

नितिन गडकरी

Amit Shah

इस मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी को भी देखा हुआ. उन्होंने ब्राउन कुर्ते को ब्लैक जैकेट और वाइट पजामा के साथ पेयर किया था.

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)

Dhirendra Shastri at Paswan kumar vishwas daughter Agrata reception

इस रिसेप्शन पार्टी में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने नव दम्पति को आशीर्वाद दिया.

सिंगर बी-प्राक (B Praak)

सिंगर बी-प्राक (B Praak) भी इस रिसेप्शन पार्टी में मौजूद रहें.

शैलेश लोढ़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी इस रिसेप्शन पार्टी में नजर आए.

आपको बता दें कि इससे पहले उदयपुर में हुई अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) और पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) की शादी में सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे दिग्गज सिंगर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

By PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent controversy: Mika Singh ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर दिया रिएक्शन, कहा-'समय रैना सफल नहीं हो सके'

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Who Is Shashi Prabhu: Govinda के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त को विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच

Advertisment
Latest Stories