/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/1ODGWkqzQoiZ6nIOXnCu.jpg)
गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसारित होने वाले आकाशवाणी के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कवि सम्मेलन में इस बार वरिष्ठ पत्रकार, कवि और सुप्रसिद्द फिल्म एवं कला समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना का काव्य पाठ भी होगा. इस खास मौके पर ऑल इंडिया रेडियो ने श्री प्रदीप सरदाना को उनकी काव्य जगत की उपलब्धियों के लिए ‘आकाशवाणी सम्मान’ से सम्मानित भी किया. श्री सरदाना को यह सम्मान आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक श्री रामअवतार बैरवा और सुश्री मनीषा जैन ने प्रदान किया.
पिछले लगभग 50 वर्षों से लेखन, पत्रकारिता और काव्य क्षेत्र में सक्रिय श्री प्रदीप सरदाना जहां फिल्म समीक्षक के रूप में प्रख्यात हैं. वहाँ काव्य और साहित्यिक जगत में भी उनका विशिष्ट योगदान है. श्री सरदाना की कविताएं, कहानी बरसों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ कई प्रतिष्ठित साहित्यिक वार्षिकी में भी प्रकाशित होती रही हैं.
यहाँ तक उनकी एक कहानी का फिल्मांकन तो विश्व की चुनिन्दा कहानियों पर बने दूरदर्शन के उस प्रसिद्द सीरियल ‘झरोखा’ में भी हुआ. जिसमें विश्व के महान कहानीकार ऑस्कर वाइल्ड, मार्क ट्विन, चेखव, जयशंकर प्रसाद, मोपासां और कैथरीन मैन्सफील्ड की कहानियाँ भी थीं. आकाशवाणी के इस वार्षिक सर्वभाषा कवि सम्मेलन का प्रसारण 25 जनवरी रात 10 बजे, आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क, इंद्रप्रस्थ चैनल और एफएम गोल्ड के साथ एआईआर लाइव न्यूज़ पर भी होगा.
इस कवि सम्मेलन में जो अन्य कवि सम्मिलित हो रहे हैं, उनमें धनंजय सिंह, शिव नारायण, अरुण शेखर, लालित्य ललित, प्रमोद पाण्डेय, प्रवीण आर्य, दिलीप मेहरा, ममता मनीष सिन्हा, रश्मि कुकरेती, नवोदिता मिश्रा, आलोक रंजन पाण्डेय, युवराज भट्टराई, कल्पना शुक्ला, सतीश विमल और राजीव बरुवा भी शामिल हैं.
Read More
'Chhaava' से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आउट
Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम
7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'Punjab 95', Diljit Dosanjh ने किया कन्फर्म