/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/pragya-sophie-roshni-walia-showed-their-charm-in-grazia-master-of-one-sonakshi-zaheer-spread-love-2025-08-02-17-47-46.jpeg)
जब फैशन और शोहरत मिलते हैं, तो जादू सा बिखरता है — और यही हुआ शुक्रवार, 1 अगस्त को मुम्बई में आयोजित हुए ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ (Grazia Master of One) में. सितारों से सजी इस शाम ने रेड कार्पेट को खूबसूरती और स्टाइल की रंगीन परेड में बदल दिया. बोल्ड गाउन से लेकर डेरिंग सिलुएट्स तक, यह शाम फैशन का असली क्लास रूम बन गई. आइये जानते हैं इस इवेंट में कौन किस लुक में दिखा.
सोनाक्षी- जहीर (Sonakshi and Zaheer)
बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिंहा और जहीर को ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में देखा गया. इस इवेंट में वे कैजुअल लुक में पहुँचे.
प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal)
1 अगस्त को मुम्बई में हुए ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में प्रज्ञा जायसवाल फिगर-हगिंग आउटफिट में दिखाई दी. इस लुक में वे किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
सौफी चौधरी (Sophie Chaudhary)
सौफी चौधरी शुक्रवार को हुए ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में स्कीन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नज़र आई. इस लुक में वे बेहद ग्लेमरस दिखी.
रोशनी वालिया (Roshni Walia)
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' में नजर आने वाली रोशनी वालिया को ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ़शोल्डर स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया था. उनका यह लुक फ्लर्टी और फियरलेस लग रहा था.
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)
फिल्म ‘आशिकी’ की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को रेड ड्रेस में ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में देखा गया.
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)
करणवीर मेहरा सफ़ेद कोट- पैंट में ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में दिखाई दिए.
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
देबिना बनर्जी ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में स्काई ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखी.
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)
सुमोना चक्रवर्ती को भी ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में देखा गया. इस इवेंट में वे ओरेंज कलर के आउटफिट में पहुँची थी.
टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)
सिनेमा जगत की बेहतरीन एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में ब्लैक ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में नज़र आई.
डीनो जेम्स (Dino James)
रैपर, गायक-गीतकार, संगीत निर्माता और संगीतकार डीनो जेम्स ब्लैक लुक में ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में पहुंचे.
शुभ मुखर्जी (Shubh Mukherji)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान के बेटे शुभ मुखर्जी को भी ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में देखा गया.
इन सेलेब्स के अलावा विनीत कुमार सिंह, सुधांशु पांडे, मिहिर आहूजा, शालीन भनोट, शांतनु महेश्वरी, अभिमन्यु दसानी, अमोल पाराशर और पार्थ समथान सहित कई फेमस चेहरे ‘ग्राजिया मास्टर ऑफ वन’ में शामिल हुए.
Tags : Karan Veer Mehra news | Karan Veer Mehra movie | Karan Veer Mehra Interview
Read More
Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत