Karan Veer Mehra news

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता करण वीर मेहरा ने अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सिला' से अपने जबरदस्त लुक का खुलासा कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 'ज़हराक' नामक योद्धा के रूप में करण वीर का यह लुक अब तक का उनका सबसे घातक और धधकता हुआ अवतार है, जिसमें वह खून से लथपथ, तलवार थामे, इंसाफ की आग में जलते हुए नजर आ रहे हैं.

खून, पसीना और क्रोध से सना योद्धा

हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के पहले पोस्टर में करण वीर मेहरा एक ऐसे योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं जो खून और पसीने में डूबा हुआ है, चारों ओर आग की लपटें हैं और हाथ में तलवार है. उनकी आंखों में एक ऐसी चमक है जो किसी तूफान के आने की चेतावनी देती है. उनके डायलॉग, “खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!”, ज़हराक के किरदार की गहराई और उसकी प्रचंड शक्ति को बखूबी बयां करते हैं.

ओमंग कुमार के निर्देशन में सजी है ‘सिला’

फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन कर रहे हैं मशहूर फिल्मकार ओमंग कुमार बी, जो इससे पहले 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी दमदार बायोपिक बना चुके हैं. फिल्म में करण वीर के अलावा हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन और ड्रामा का भी भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा. ‘सिला’ सिर्फ तलवारबाज़ी और लड़ाई की कहानी नहीं है, बल्कि न्याय, बदला और आत्मा की शुद्धि की भी यात्रा है.

ज़हराक: क्रोध और करुणा का मिश्रण

Karan Veer Mehra

ज़हराक का किरदार सिर्फ एक योद्धा नहीं, बल्कि एक दिव्य क्रोध से भरा हुआ इंसाफ का प्रतिनिधि है. फिल्म में वह अपने अतीत से जूझता हुआ, अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए और अपने भीतर के तूफान को शांत करने की कोशिश करता नजर आएगा. यह भूमिका करण वीर के करियर का अब तक का सबसे शक्तिशाली और ट्रांसफॉर्मेशनल रोल माना जा रहा है.करण वीर मेहरा के इस अवतार को देख फैंस दीवाने हो गए हैं. किसी ने लिखा, "ये करण नहीं, कोई युद्ध का देवता लग रहा है!", तो किसी ने कहा, "अब ये देखना पड़ेगा!". सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है और फैंस इसे करण वीर का 'पुनर्जन्म' बता रहे हैं.

नायक नहीं, महायोद्धा

Karan Veer Mehra

करण वीर मेहरा के लिए यह फिल्म एक बड़ी छलांग है. टीवी और फिल्मों में उनकी पहले की भूमिकाओं से बिलकुल अलग, ‘सिला’ में वह एक नायक नहीं बल्कि महायोद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म का वीएफएक्स, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी भी फिल्म को ग्रैंड लुक दे रही है.फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन इतना तय है कि 'सिला' एक विजुअल ट्रीट और इमोशनल रोलरकोस्टर साबित होगी. और ज़हराक के रूप में करण वीर मेहरा जिस अंदाज में न्याय की तलवार लहराते नजर आ रहे हैं, उससे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है.

Read More

Ashish Chanchlani - Elli AvrRam:आशीष चंचलानी और एली अवराम ने वायरल तस्वीर से उड़ाए अफेयर के चर्चे, फैंस बोले "प्यार हुआ है या प्रमोशन"

Panchayat 4: 'पंचायत 4' की क्रांति देवी बनीं Sunita Rajwar को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं गालियाँ, बोलीं "ये मेरी....."

'Aankhon Ki Gustaakhiyan' Actress Shanaya Kapoor:बॉलीवुड में छाईं शनाया कपूर, जानिए एक्टिंग से पहले कैसी थी उनकी ज़िंदगी

TV Actresses Negative Roles:टीवी की इन अभिनेत्रियों ने विलेन बनकर जीता दर्शकों का दिल, निगेटिव रोल से बनाई खास पहचान

Advertisment