Advertisment

बर्थडे पर पति Nick को स्पेशल फील कराने के लिए बेटी संग पहुँची Priyanka

अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस बीते 17 सितंबर को 32 साल के हो गए है.  इस साल  उनका ये बर्थडे ढेर सारे वर्क के साथ आया. अपने इस खास दिन पर भी वह परफॉर्मेंस देते दिखे...

New Update
बर्थडे पर पति Nick को स्पेशल फील कराने के लिए बेटी संग पहुँची Priyanka
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस बीते 17सितंबर को 32 साल के हो गए है. इस सालउनका ये बर्थडे ढेर सारे वर्क के साथ आया. अपने इस खास दिन पर भी वह परफॉर्मेंसदेते दिखे. वहीं निक को स्पेशल फील कराने के लिए प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ उनके कॉन्सर्ट में पहुंची. इस दौरान वे खूब एन्जॉय करती देखी गई.

इसी स्टेज पर....

आपको बता दे कि जोनस ब्रदर का ये कॉन्सर्ट लंदन में उसी जगह पर हो रहा था, जहां प्रियंका ने साल 2000 में अपनी खूबसूरती के लिए मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. ऐसे में निक का ये बर्थडे प्रियंका के लिए और ख़ास बन गया

प्रियंका ने इस तरह किया विश 

प्रियंका का कैप्शन था, “सर्वश्रेष्ठ पति और पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आप हमारे सभी सपनों को साकार करते हैं... हर दिन. हम आपसे प्यार करते हैं @nickjonas.” एक्टर और लेखक मिंडी कालिंग ने पोस्ट पर टिप्पणी की, “इस महान व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. 

निक और प्रियंका का लुक 

इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें निक स्टेज पर गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद टी-शर्ट, नीली जैकेट, और मैचिंग नीली पैंट्स पहनी हुई थी. सामने प्रियंका चोपड़ा खड़ी है और उनके सॉंग को एन्जॉय कर रही है. जैसे ही निक उनके पास आकर, उनका हाथ थामते हुए उन्हें एक किस करते हैं, भीड़ खुशी से झूम उठती हैं. प्रियंका ने इस मौके पर एक शानदार ऑरेंज ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. 

मालती का था पहला कॉन्सर्ट

इस कॉन्सर्ट में प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ शामिल हुईं थी. प्रियंका ने उसे अपनी गोद में उठा रखा था और उसके कानों की सुरक्षा के लिए हेडफ़ोन भी लगाए थे. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका गाने को खूब एन्जॉय करती हुई दिख रही थी, वह झूम रही थी, जबकि मालती अपने चारों ओर के माहौल को देखकर हैरान थीं.

ह

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन से कई तस्वीरें साझा कीं है. एक तस्वीर में वह और निक स्टेज के पीछे मालती के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. प्रियंका के पोस्ट में निक का स्टेज पर गाने का वीडियो और उनके साथ मालती को ले जाते हुए कई तस्वीरें भी शामिल हैं.

ग

स्टेज पर था एक बड़ा केक

वहीं जोनस ब्रदर्स ने निक के बर्थडे को स्टेज पर एक बड़े केक के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान दर्शकों ने "हैप्पी बर्थडे" सांग भी गाया,जिससे निक बहुत इमोशनल हो गए. इससे पहले सुबह केविन जोनास ने इंस्टाग्राम पर नॉटिंग हिल की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह और निक मालती के साथ सड़क पर चल रहे थे और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे ब्रदर!! @nickjonas.

वहीं निक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर सुबह के नाश्ते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था आइस्ड टी और पेनकेक्स.इसमें "हैप्पी बर्थडे" का साइन भी था.

YH

आने वाले प्रोजेक्ट्स

अभिनय के मोर्चे पर, निक को जल्द ही ‘पावर बैलाड’ में देखा जाएगा. वहीं हमारी देसी गर्ल प्रियंका के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें हेड्स ऑफ स्टेट, द ब्लफ, सिटाडेल सीजन 2 और जी ले ज़रा शामिल हैं.

बता दें कि निक और प्रियंका ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की थी.इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.

t

by PRIYANKA YADAV

ReadMore:

दिलजीत को मिला कानूनी नोटिस, टिकट की कीमतों में हेराफेरी का लगा आरोप

कंगना रनौत ने की जया बच्चन की तारीफ, कहा-‘वह इंडस्ट्री की सबसे सफल...'

Jigra: दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट का सॉन्ग 'Chal Kudiye' आउट

Junaid Khan और खुशी कपूर की अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Advertisment
Latest Stories