आनंद कुमार कोविड हीरो पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी पर बनाएंगे फिल्म

जिला गाजियाबाद, दिल्ली हाइट्स,जुगाड़ एवं देसी कट्टे जैसे फिल्म का निर्देशन करने वाले आनंद कुमार दिल्ली के कोविड हीरो जितेंद्र सिंह शंटी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं या जानकारी देते उन्होंने बनाया बताया

New Update
Producer Director Anand Kumar will make a film on Covid hero Padma Shri Jitendra Singh Shanti

जिला गाजियाबाद, दिल्ली हाइट्स,जुगाड़ एवं देसी कट्टे जैसे फिल्म का निर्देशन करने वाले आनंद कुमार दिल्ली के कोविड हीरो जितेंद्र सिंह शंटी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं या जानकारी देते उन्होंने बनाया बताया कि कोविड पर एक फिल्म बनाने की उनकी योजना काफी पहले से थी वह इस पर काम भी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें दिल्ली के जितेंद्र सिंह शंटी  के काम के बारे में पता चला तो वह उनसे मिलने दिल्ली आ गए यहां आकर जब उन्होंने उनकी पूरी जिंदगी जानी तो उन्हें लगा कि इनके ऊपर ही पूरी फिल्म बननी चाहिए की किस तरह से इन्होंने दिल्ली में समाज सेवा की है और कोविड के समय कितने परिवारों की मदद की जब लोग अपने फैमिली के दाह संस्कार से पीछे हट रहे थे वैसे में जितेंद्र सिंह शंटी आगे आकर अपने हाथों से हजारों फैमिली का दाह संस्कार करवाया है उनके इन्हीं सेवाओ को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री अवार्ड से नवाजा हैं

yhrt

आनंद कुमार ने बताया कि जितेंद्र सिंह शंटी की पूरी जिंदगी प्रेरणादायक है रोमांच से भरी हुई है जो दर्शकों के बहुत प्रभावित करेगी 

फिल्म की कहानी सौरभ एम पांडे लिख रहे हैं जो इससे पहले कश्मीर फाइल लिख चुके हैं  आनंद कुमार फिल्म्स  के बैनर पर बनने वाली इस फिल्म के सह-निर्माता दर्शन राज एंटरटेनमेंट के सुखपाल सिंह है। फिल्म का नाम रजिस्टर्ड हो चुका है जिसका अनाउंसमेंट जल्दी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा किया जाएगा

jk

Tags : Director Anand Kumar | Anand Kumar 

Read More-

राम चरण की अगली फिल्म में नजर आएंगी जान्हवी, बोनी कपूर ने की पुष्टि

Varun Dhawan-नताशा दलाल के घर गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी

'वेद' के बाद अब 'राजा शिवाजी' का निर्देशन करेंगे Riteish Deshmukh

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक आउट

Latest Stories