Advertisment

Raftaar, Gauahar, Elvish और अन्य सितारों ने Ankita-Vicky की दिवाली पार्टी में बढ़ाया चार्म

लोकप्रिय टीवी सेलेब्स अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन  (Vicky Jain) अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं.  हाल ही में दोनों ने दिवाली पार्टी (Diwali Party) होस्ट की...

New Update
Raftaar Gauahar Elvish and other stars add glamour to Ankita Vicky Diwali party
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ANKITA & VICKY DIWALI PARTY 2025: लोकप्रिय टीवी सेलेब्स अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन  (Vicky Jain) अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं.  हाल ही में दोनों ने दिवाली पार्टी (Diwali Party) होस्ट की. अंकिता का भाई और मां भी इस पार्टी में शामिल हुए. इनके अलावा पार्टी में मनोरंजन जगत के कई सितारे जैसे- गौहर खान, रैपर रफ्तार, रीम शेख, तेजस्वी प्रकाश शामिल हुए. पार्टी में सभी ने ट्रेडिशनल और स्टाइलिश आउटफिट में अपनी प्रेजेंस दर्ज करवाई, जिससे पार्टी और भी ग्लैमरस और यादगार बन गई.

Advertisment

अंकिता लोखंडे- विक्की जैन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिवाली के लिए रॉयल और ग्लैमरस एथनिक लुक चुना. अंकिता ने रॉयल ब्लू लहंगा स्टाइल साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन बीडिंग थी, डीप-नेक ब्लाउज़ और शिमरी शीयर दुपट्टे के साथ. उन्होंने हैवी सिल्वर-और-ब्लू स्टोन चोकर नेकलेस और झुमके पहने थे. उन्होंने मेकअप व बिंदी के साथ अपना लुक पूरा किया. विक्की ने ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहनी, जिस पर गोल्डन और आइवरी धागों से कॉलर और कंधों पर हैवी कढ़ाई हुई थी.

रेमो डिसूजा पत्नी संग 

रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) और लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) ने दिवाली पार्टी के लिए ऑल-ब्लैक एथनिक लुक चुना. रेमो ने काले रंग की लंबी जैकेट-स्टाइल कुर्ता पहना, जिस पर सिल्वर धागों से बारीक कढ़ाई थी. वहीं  लिज़ेल ने काले अनारकली गाउन पहना, जिसकी हेमलाइन पर कलरफुल हैवी बॉर्डर थी, उन्होंने इसे ब्लैक पशमीना दुपट्टे के साथ पेयर किया. इस दौरान उन्होंने गोल्डन झुमके, मैचिंग चूड़ियां और हैवी एम्ब्रॉयडरी क्लच कैरी किया.

गौहर खान पति संग

अंकिता लोखंडे की दिवाली पार्टी में उनकी करीबी दोस्त गौहर खान (Gauahar Khan) भी पहुंचीं. गौहर अपने पति  जैद दरबार  (Zaid Darbar)  के साथ इस दिवाली पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान उनका  गोल्डन सूट शालीनता से चमक रहा था, वहीं ज़ैद का शियर शॉर्ट कुर्ता और पैंट उनके लुक में मॉडर्न टच जोड़ रहा था.

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी शिवानी इस दिवाली पार्टी में रॉयल पर्पल और गोल्ड थीम में नजर आए. शिवानी ने गहरे पर्पल रंग का शरारा सेट पहना था. वहीं नील ने रॉयल पर्पल सिल्क कुर्ता पहना और इसे हल्के बेज पजामे के साथ पेयर किया. दोनों का पर्पल और गोल्ड कॉम्बिनेशन दिवाली के लिए बेहद ट्रेंडी और रिच लग रहा था.

मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)

मुकेश छाबड़ा दिवाली पार्टी में हल्के नीले-सफेद ओमब्रे कुर्ते में बेहद स्टाइलिश दिखे.  कुर्ते पर सफेद कढ़ाई के साथ नीचे डियर और पेड़ों के डिज़ाइन बने थे, जो इसे यूनिक और विंटर लुक दे रहे थे. उन्होंने इसे सफेद चूड़ीदार और गोल्ड डिटेल वाले काले लोफ़र्स के साथ पेयर किया. 

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इस दिवाली पार्टी में ग्लैमरस मैचिंग लुक में नजर आए. तेजस्वी ने सिल्वर शिमरी साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे उन्होंने डीप-कट स्लीवलेस सीक्विन वर्क ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. वहीं करण कुंद्रा ने ब्लैक पठानी कुर्ता और सलवार के साथ मैचिंग काला शॉल ओढ़ा, जिसमें हल्की कढ़ाई और शिमर डिटेलिंग थी. ब्लैक लोफर्स से उन्होंने अपना लुक पूरा किया. 

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)

संजीदा शेख विक्की और अंकिता की दिवाली पार्टी में शानदार ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने लाल, काले और गोल्डन स्ट्रिप बॉर्डर वाली एक ब्लैक शिफॉन साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने सिल्वर शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. 

एली अवराम (Elli AvrRam)

एली अवराम का यह लुक विक्की और अंकिता की दिवाली पार्टी के लिए बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल था. उन्होंने सिल्वर शेड की नेट साड़ी पहनी. खुले बाल और नैचुरल मेकअप ने इस एथनिक स्टाइल को परफेक्ट फेस्टिव टच दिया.

दिव्या, निया, नायरा

इस पार्टी में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) मर्मेड स्टाइल पिंक लहंगे और हाल्टर-नेक ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लगीं.  वहीं, निया शर्मा (Nia Sharma) ने पाउडर लाइट ब्लू कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़ और क्रिस्टल सजी स्कर्ट में दिखाई दी. नायरा बनर्जी  (Nyra Banerjee) ने पीच और मैरून फ्लोरल लहंगे में अपना ग्लैमरस लुक पूरा किया.

रैपर रफ्तार (Raftaar)

दिवाली पार्टी में रैपर रफ्तार को भी देखा गया. वह अपनी पत्नी के साथ इस पार्टी में शामिल हुए. 

रीम शेख  (Reem Shaikh)

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख अंकिता- विक्की की दिवाली पार्टी में पेस्टल कलर की टिशु साड़ी पहनकर आई. इसके साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया था. 

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

जन्नत  ने विक्की और अंकिता की दिवाली पार्टी के लिए नीले रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी. यह डार्क ब्लू कलर की प्लेन साड़ी है, जिसे उन्होंने गहरे नीले और डीप-नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है.

शालीन और अभिषेक 

शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने अपने स्टाइलिश थ्री-पीस आउटफिट्स में समारोह में शालीनता का रंग भर दिया.  भारी कढ़ाई वाले एथनिक जैकेट्स को उन्होंने सटीक फिटिंग वाली शर्ट्स के साथ पेयर किया.

समर्थ, एल्विश, शैलेश 

पुरुष फैशन में इस बार धोती-कुर्ते का जलवा देखने को मिला. समर्थ जुरेल (Samarth Jurel), एल्विश यादव (Elvish Yadav) और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)  ने इस पारंपरिक लुक को चुना.

अर्पणा दीक्षित (Aparna Dixit)

इस पार्टी में अर्पणा दीक्षित पर्पल साड़ी में, जिस पर गोल्डन बूटी वर्क किया गया था, और मैचिंग गोल्ड ब्लाउज़ के साथ बेहद शाही लग रही थीं. 

मरून लुक में छाए अली- करणवीर

अली गोनी (Aly Goni) और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने मरून ट्रेंड को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में अपनाया. अली ने अपने मरून चिकनकारी कुर्ते को ब्लैक पैंट्स के साथ पेयर किया.  वहीं करणवीर ने मरून कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनकर अपने फेस्टिव लुक में शाहीपन और रौनक दोनों जोड़ दी.

अभय वर्मा (Abhay Verma)

अभय  वर्मा विक्की और अंकिता की दिवाली पार्टी में गुलाबी रंग के शानदार कुर्ते में नजर आए. उन्होंने इसे सफेद रंग के ट्राउजर-स्टाइल पजामे के साथ पेयर किया था. फुटवियर में अभय ने मरून रंग के जूते पहने थे.

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा मालवीय अंकिता- विक्की की दिवाली पार्टी में ग्रीन साड़ी में पार्टी में नजर आई. 

विशाल जेठवा (Vishal Jehtwa)

विशाल जेठवा विक्की और अंकिता की दिवाली पार्टी में  ब्लैक आउटफिट के ग्लैम लुक में नजर आए. उन्होंने काले रंग का  कुर्ता पहना था. फुटवियर में भी उन्होंने काले रंग के लोफर पहना था.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की दिवाली पार्टी में इन सेलेब्स के अलावा मिका सिंह (Mika Singh), मीत ब्रदर्स (Meet Brothers), मनारा चोपड़ा (Manara Chopra), कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), जरीन खान (Zareen Khan), शरद केलकर (Sharad Kelkar), और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) सहित कई अन्य शामिल हुए. 

Read More

Thamma Maddock Horror : इतिहास रचा गया ‘थम्मा’ की झलक देखने वाले पहले बने प्रशंसक — मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की धमाकेदार शुरुआत

Ramesh Taurani Diwali Party 2025 में सितारों की चमक, Nora Fateh का छाया ग्लैमर

Bollywood Stars Diwali Celebration: आइए, जानें कैसी होती है सितारों के घरों की पटाखा पार्टी !

Manish Malhotra की Diwali Party में लगा ग्लैमर का तड़का, Rekha बनी दुल्हन तो ‘धक-धक गर्ल’ ने धड़काया दिल

Tags : ANKITA & VICKY DIWALI PARTY 2025 | about Ankita Lokhande | Ankita Lokhande and Vicky Jain | Bollywood Diwali Party 2025

Advertisment
Latest Stories