/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/cz-2026-01-14-17-31-49.jpg)
इन दिनों अभिनेता वरुण शर्मा(Varun Sharma) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अपनी आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) को लेकर चर्चा में बने हुए है. पिछले कुछ दिनों से वे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में दोनों कलाकारों को चंडीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली में प्रमोशन करते देखा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/5/5c/Rahu_Ketu_(2026_film)_poster-877399.jpg)
चंडीगढ़ में लोहड़ी मनाते दिखे पुलकित-वरुण
वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट लोहड़ी के खास मौके पर चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस के साथ मिलकर इस पारंपरिक पंजाबी त्योहार को पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाया. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले वरुण शर्मा के लिए यह मौका खास था. लोहड़ी के जश्न के दौरान वरुण और पुलकित ने न सिर्फ फैंस के साथ डांस किया, बल्कि अपनी मज़ेदार बातों से लोगों का जमकर मनोरंजन भी किया. इस दौरान माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया.
/mayapuri/media/post_attachments/63bea6ae-b26.png)
नॉर्थ इंडिया पर ने पुलकित कहा
इसके अलावा दिल्ली प्रमोशन में वरुण और पुलकित ने नॉर्थ इंडिया से जुड़ी कहानियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “‘फुकरे’ (Fukrey) की कहानी भी दिल्ली में सेट थी और ‘राहु केतु’ का बैकड्रॉप भी शिमला–दिल्ली साइड का ही है.” उनके मुताबिक, किसी भी कहानी में रीजनल ऑथेंटिसिटी उसे और ज्यादा जीवंत बना देती है. पुलकित सम्राट ने नॉर्थ इंडिया के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए कहा कि इस इलाके का फ्लेवर कहीं और नहीं मिलता. यहां के लोग, जगहें और यहां की जिंदगी बेहद सच्ची और जमीन से जुड़ी हुई महसूस होती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/616708175_1313004234197174_7968942144548807660_n-2026-01-14-17-25-25.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/615789122_1313004237530507_6063660090343923040_n-2026-01-14-17-25-40.jpg)
पुलकित ने यह भी बताया कि दर्शकों ने समय के साथ ऐसी कहानियों को दिल से अपनाया है, खासकर तब से जब दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) और अमृत शर्मा (Amrit Sharma) जैसे फिल्ममेकर्स ने दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की सांस्कृतिक बारीकियों को बड़े पर्दे पर उतारना शुरू किया.
बिग बी ने 'राहु केतु' का किया पोस्टर शेयर
बीते दिनों, रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘राहु केतु’ का ट्रेलर साझा किया है. इसके साथ टीम को फिल्म के लिए बधाई दी है. बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, “आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.” पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने फिल्म की स्टार कास्ट, निर्माता और निर्देशक को टैग किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Amitabh-Bachchan-shoutout-Rahu-Ketu-181481.jpg)
वरुण, पुलकित और कृति ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ने खुशी जताते हुए रिएक्शन दिया है. उन्होंने बिग बी का आभार व्यक्त किया है. वरुण ने लिखा है, “शुक्रिया सर, आपका यह रिएक्शन हमारे लिए बेहद मायने रखता है.” पुलकित सम्राट ने लिखा है, “आपके ये शब्द हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं.” पुलकित सम्राट की वाइफ और अभिनेत्री कृति खरबंदा ने भी रिएक्शन दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/db128f96-677.png)
स्टार कास्ट
फिल्म में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट के अलावा पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra), अमित सियाल (Amit Sial), चंकी पांडे (Chunky Panday) और मनु ऋषि (Manu Rishi) जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं, ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी गंभीर सीरीज के बाद अभिनेत्री शालिनी पांडे (Shalini Pandey) इस फिल्म के जरिए कॉमेडी जॉनर में दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Rahu-Ketu-Teaser-Out-211366.webp)
Also Read:ताहा शाह बदुशा की फिल्म ‘Paro’ ऑस्कर की आधिकारिक एलिजिबिलिटी लिस्ट में शामिल
‘राहु केतु’ के बारे में
फिल्म ‘राहु केतु’ एक अनोखी कॉमेडी एडवेंचर फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं (Mythological Elements) से प्रेरित है. इसका निर्देशन विपुल विग ने किया है. फिल्म में पुलकित सम्राट केतु (Ketu) के किरदार में नजर आएंगे, जबकि वरुण शर्मा राहुल (Rahul) की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इन दोनों किरदारों की अजीबोगरीब जुगलबंदी और उनके कारनामे दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को मिली शुरुआती प्रतिक्रियाओं से साफ है कि यह फिल्म खास तौर पर कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को खूब पसंद आएगी. आपको बता दें कि ‘राहु केतु’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
varun sharma instagram | actor pulkit samrat | Rahu Ketu Movie | bollywood upcoming films | Chandigarh Promotion not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)