/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rahu-ketu-teaser-2025-11-20-16-43-22.jpg)
Rahu Ketu Teaser: पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) एक बार फिर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ का टीजर (Rahu Ketu Teaser) रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.टीजर में दोनों की मजेदार केमिस्ट्री और हास्य से भरपूर दृश्य देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.यह झलक साफ दिखाती है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और मनोरंजन का डोज मिलने वाला है.
Armaan Malik: अमाल–अरमान के इमोशनल मिलन पर बोले पिता डब्बू मलिक
'राहु केतु' का धमाकेदार टीजर रिलीज (Rahu Ketu teaser out)
टीजर में दिखाया गया है कि कैसे पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक ऐसे गांव में जाते हैं. जहां हर कोई उन्हें बुरा और बदकिस्मत मानता है दावा करता है कि हर दिन उनकी मौजूदगी किसी न किसी तरह की मुसीबत लाती है.वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि गांव वाले झाड़ू और डंडों के साथ पुलकित और वरुण का पीछा कर रहे हैं.हालांकि टीजर में फिल्म का ट्विस्ट भी दिखाया गया है. ये दोनों सिर्फ अपशकुन नहीं हैं, बल्कि लोगों को उनके बुरे कामों की सज़ा देने के लिए सही समय पर आते हैं.
Family Man Season 3 Release Date: ‘द फैमिली मैन 3’ इस दिन OTT पर होगी रिलीज
'राहु केतु' को लेकर बोले पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat on Rahu Ketu)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rahu-ketu-film-2025-11-20-16-36-41.jpg)
फिल्म के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा, “हमें इस पूरी, मजेदार और उलझी हुई फिल्म की शूटिंग में बहुत मज़ा आया.ऑडियंस को यह देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता कि हमने क्या बनाया है.राहु केतु उन सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं. बहुत ओरिजिनल, कॉस्मिक पागलपन से भरी, और बहुत दिल से बनाई गई.विपुल विग को इतनी साफगोई और पक्के यकीन के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठते देखना प्रेरणा देने वाला रहा है, और जिस तरह से ज़ी स्टूडियोज़ और सूरज सिंह के बीलाइव प्रोडक्शंस ने इस विज़न को सपोर्ट किया, उसने इस सफ़र को यादगार बना दिया.मैं सच में ऑडियंस को हमारी बनाई दुनिया का अनुभव कराने का इंतज़ार नहीं कर सकता”.
वरुण शर्मा ने फिल्म को लेकर कही ये बात ( Varun Sharma on Rahu Ketu)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rahu-ketu-2025-11-20-16-36-41.jpg)
वहीं वरुण शर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जिस पल मैंने राहु केतु सुना, मुझे पता था कि यह हमारी बनाई किसी भी चीज़ से अलग होने वाला है और यह कैसा अनुभव रहा है!”
डायरेक्टर विपुल विग ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/director-vipul-vig-2025-11-20-16-38-38.jpg)
डायरेक्टर विपुल विग ने फिल्म को लेकर बात करते हुए बताया, “एस्ट्रोलॉजी ने मुझे हमेशा से आकर्षित किया है, और इसे ह्यूमर और दिल से फिर से सोचना कुछ ऐसा था जिसे मैं एक्सप्लोर करने के लिए उत्सुक था.फुकरे फिल्में लिखने के बाद, वरुण और पुलकित के साथ फिर से काम करना. इस बार एक डायरेक्टर के तौर पर जाना-पहचाना और रोमांचक दोनों लगा.राहु केतु को अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू बनाना किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है.”
इस दिन रिलीज फिल्म 'राहु केतु' (Rahu Ketu Release Date)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rahu-ketu-2025-11-20-16-40-14.jpg)
राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के सपोर्ट में बनी यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘राहु केतु’ किस तरह की फिल्म है? (What kind of film is ‘Rahu Ketu’?)
यह एक कॉमेडी-एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें भरपूर हास्य और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
Q2. फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ कौन निभा रहे हैं? (Who are the lead actors in the film?)
फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Q3. ‘राहु केतु’ का टीज़र कैसा रहा? (How is the teaser of ‘Rahu Ketu’?)
टीज़र को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इसे मजेदार, मनोरंजक और हंसी से भरपूर बताया जा रहा है.
Q4. फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who is directing the film?)
फिल्म के निर्देशक का नाम अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है (अगर जारी हो तो मैं अपडेट कर दूँगा).
Q5. ‘राहु केतु’ कब रिलीज होगी? (When will ‘Rahu Ketu’ release?)
फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी.
Q6. पुलकित और वरुण की जोड़ी क्यों खास है? (Why is the Pulkit–Varun duo popular?)
दोनों की कॉमिक टाइमिंग और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को हमेशा पसंद आई है, जो इस फिल्म में भी देखने को मिलेगी.
Tags : pulkit samrat films
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)