Advertisment

Rakul Preet Singh ने अपनी चोट के बारे में कहा, मुझे आज भी...

हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ नज़र आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पिछले साल जिम में लगी अपनी चोट के बारे में बात की है...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Rakul Preet Singh ने अपनी चोट के बारे में कहा, मुझे आज भी...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ नज़र आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने पिछले साल जिम में लगी अपनी चोट के बारे में बात की है. दरअसल पिछले साल अक्टूबर में वेट लिफ्टिंग के दौरान उन्हें चोट लग गयी थी. वह जिम में बिना बैक बेल्ट के 80 किलो की हैवी डेडलिफ्ट उठा रही थी, जिसमें वे असफल रही और चोटिल ही गई. हालाँकि वे इस चोट से ठीक तो हो गयी है लेकिन फिर भी वे इससे पूरी तरह से उभर नहीं पायी है. उनका कहना है कि वह अभी भी बहुत अच्छे से काम नहीं कर पा रही है.

इस बारे में बात करते हुए Rakul Preet Singh ने एक इंटरव्यू में कहा,

rakul injury

“चोट ने मुझे सच में पीछे की तरफ धकेल दिया था. मुझे लगता है कि इसे हुए 5 महीने के करीब हो गए, है, लेकिन अभी भी मैं अपना बेस्ट नहीं दे पा रही हूँ. मुझे आज भी बहुत- सी चीजों के लिए सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन हर दिन बेहतर होता है. मुझे लगता है कि ये कभी-कभी आपको संभलकर चलने की शिक्षा देता है क्योंकि तब आप सोच रहे होते है कि सबकुछ आपके हिसाब से हो रहा है, आप चीजों के लिए एक समय निर्धारित करते है और फिर एक दिन ऐसा कुछ हो जाता है. मुझे याद है कि उन दिनों एक हफ्ते के अंदर ही मैने हार मान ली थी. मैं कुछ इस तरह से थी कि चलो ओके! इसे अपना समय लेने देते है.”

इस दौरान रकुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर किसी को अपने शरीर की बात सुननी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनका शरीर पिछले पांच दिनों से दर्द का संकेत दे रहा था. हालांकि, वह शूटिंग कर रही थीं, इसलिए उन्हें पीठ दर्द के कारण काम रद्द करना सही नहीं लगा. इसके बजाय, उन्होंने पेन रिलीफ मेडिसन लीं और काम करना जारी रखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर चीज बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.

वर्क फ्रंट

बात करे अगर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के वर्क फ्रंट की तो वे ‘छतरीवाली’, ‘कठपुतली’, ‘अय्यारी’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘अटैक’, ‘रनवे 34’, ‘डॉक्टर जी’, ‘थैंक गॉड’ और ‘यारियां’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकी है. वहीँ उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे तो वे जल्द ही निर्देशन अंशुल शर्मा (Anshul Sharma) की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) में नजर आएंगी. 

De De Pyaar De 2

by PRIYANKA YADAV

Read More

Salman Khan Greets Fans On Eid: बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से सलमान खान ने किया सलाम, फैंस को इस तरह दीं ईद की मुबारकबाद

Hera Pheri 3 Latest Update: हेरा फेरी 3 को लेकरप्रियदर्शन ने शेयर किया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने फिल्म को बताया 'चुनौती'

India's Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahabadia ने जारी किया पहला पॉडकास्ट, कॉमेडियन ने किया अपने मुश्किल दिनों को याद

Sikandar Box Office Collection Day 2: भाईजान को मिली ईदी, सिकंदर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Tags : actress rakul preet singh | actress rakul preet singh news today | Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani | rakul preet singh bold look

#actress rakul preet singh news today #actress rakul preet singh #Rakul Preet Singh #Rakul Preet #Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani #rakul preet singh bold look
Advertisment
Latest Stories