Advertisment

‘Tum Se Tum Tak’ में रवजीत सिंह की एंट्री, डॉ. मोहित के किरदार से कहानी में आएंगे नए मोड़

‘तुम से तुम तक’ में रवजीत सिंह के एंट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा, जहां डॉ. मोहित के किरदार के जरिए रोमांच और ड्रामा की नई लहर देखने को मिलेगी।

New Update
xzc
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी का पॉपुलर शो ‘तुम से तुम तक’, जिसमें शरद केलकर और निहारिका चौकसे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है और टॉप फाइव शोज़ में अपनी जगह बनाए हुए है। अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और कलाकारों के दमदार अभिनय के चलते ये शो दर्शकों के दिलों के काफी करीब पहुंच चुका है। फिलहाल कहानी ने एक भावुक मोड़ लिया है, जहां अनु को ये सच्चाई पता चलती है कि आर्यवर्धन पहले शादीशुदा था और उसकी पत्नी राजनंदिनी अब इस दुनिया में नहीं है। इस सच के सामने आने से जहां अनु को आर्यवर्धन के अतीत को समझने का मौका मिलता है, वहीं मीरा के मन में उलझन और जलन बढ़ने लगती है, क्योंकि वो अनु और आर्यवर्धन के बीच बढ़ती नजदीकियों को साफ महसूस करने लगती है। इससे कहानी में हलचल और बढ़ जाती है। इसी बीच शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है, जो कहानी में ताजगी और दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा। एक्टर रवजीत सिंह शो में डॉ. मोहित के किरदार में शामिल हो चुके हैं, जो एक संवेदनशील और बेहद काबिल हार्ट सर्जन हैं। (Tum Se Tum Tak Zee TV popular show)

Advertisment

Tumm Se Tumm Tak (TV Series 2025– ) - IMDb

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रवजीत सिंह बताते हैं, “मैं डॉ. मोहित का किरदार निभा रहा हूं, जो एक हार्ट सर्जन है। उसकी मुलाकात अनु और उसके परिवार से पहली बार तब होती है, जब वे अस्पताल आते हैं। ये किरदार अनु और आर्यवर्धन की जिंदगी में कई ऐसे मोड़ लाएगा, जो कहानी को आगे बढ़ाएंगे। ये मोड़ क्या होंगे, ये जानने के लिए दर्शकों को शो देखना होगा। अगर मोहित की बात करूं, तो वो अपने काम से बेहद प्यार करता है, यानी लोगों की जान बचाने से। वो बहुत सब्र वाला इंसान है और अपने मरीजों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करता है। कई बार वो ऐसे मरीजों की फीस भी कम कर देता है, जो भुगतान नहीं कर पाते। पढ़ा लिखा होने के बावजूद वो भारतीय संस्कृति, परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है। रिश्ते उसके लिए बहुत अहम हैं। उसने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, इसलिए उसकी परवरिश उसकी मां ने की है, जो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा हैं।” (Sharad Kelkar Niharika Chouksey lead roles)

Ravjeet Singh Joins Tumm Se Tumm Tak as Dr. Mohit

Also Read: "बार बार देखो: अल्ट्रा प्ले पर शक्ति सामंत की 32 क्लासिक फिल्मों के साथ शताब्दी जश्न"

शो से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए रवजीत कहते हैं, “मैं ‘तुम से तुम तक’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, क्योंकि ये एक शानदार शो है। ये लगातार अच्छा कर रहा है और चैनल का नंबर वन शो है। यहां की पूरी टीम के बीच बहुत अपनापन है। मेरे पहले ही दिन मेरे साथ एक प्रैंक भी किया गया, जो काफी मजेदार था। टीम के साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा है। अभी तक शरद केलकर के साथ शूट करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन निहारिका चौकसे के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। वो बहुत फ्रेंडली और शरारती हैं और हमारी अच्छी बॉन्डिंग बन रही है।” (Tum Se Tum Tak TRP top five shows)

Tum Se Tum Tak Upcoming 10th January 2026 Written Update: Arya's Grand  Proposal For Anu - TellyReviews

डॉ. मोहित की एंट्री के साथ दर्शक अनु और आर्यवर्धन की कहानी में रिश्तों के नए पहलू और कई ऐसे मोड़ देखेंगे, जो इस सफर को और दिलचस्प बना देंगे। (Aryavardhan past revelation in Tum Se Tum Tak)

ड्रामा, जज़्बात और बदलते रिश्तों से भरा ‘तुम से तुम तक’ देखिए, रोज रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Also Read: न्यूयॉर्क से छुट्टियां बिताकर लौटे Deepika Padukone और Ranveer Singh की ये ट्विनिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई

FAQ

Q1. 'तुम से तुम तक' शो किस चैनल पर प्रसारित होता है?

शो ‘तुम से तुम तक’ ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है।

Q2. इस शो के प्रमुख कलाकार कौन हैं?

शरद केलकर और निहारिका चौकसे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Q3. कहानी में अभी क्या मोड़ आया है?

अनु को पता चलता है कि आर्यवर्धन पहले शादीशुदा था और उसकी पत्नी राजनंदिनी अब इस दुनिया में नहीं है। इससे कहानी में भावनात्मक उलझन और रोमांच बढ़ जाता है।

Q4. मीरा के किरदार में क्या बदलाव आया है?

मीरा अब अनु और आर्यवर्धन के बीच बढ़ती नजदीकियों को महसूस करने लगती है, जिससे उसके मन में उलझन और जलन बढ़ती है।

Q5. नए किरदार की एंट्री किसने की है?

अभिनेता रवजीत सिंह शो में डॉ. मोहित के किरदार में शामिल हुए हैं।

Tum Se Tum Tak Full Episode | Ravjeet Singh | Dr Mohit character | Indian TV Drama not present in content

#Sharad Kelkar #zee tv #Niharika Chouksey #Tum Se Tum Tak #Indian TV Drama #Tum Se Tum Tak Full Episode #Ravjeet Singh #Dr Mohit character
Advertisment
Latest Stories