/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/aB5wMTpjdJbCyd5h4JdX.jpg)
गांव की लड़कियां भी मायानगरी में आने के सपने देखती हैं लेकिन उनमें से किसी किसी के सपने ही पूरे हो पाते हैं। ऐसी ही एक लड़की हैं रितिका कुमावत! जो राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहते हुए बॉलीवुड में आने के सपने देखा करती थी। रितिका मुंबई आती थी चली जाती थी...लेकिन इसबार उसे मायानगरी ने रोक लिया। गांव की वही लड़की इनदिनों ओटीटी के एक वेब सीरीज 'कठपुतली' की मुख्य भूमिका के लिए अनुबंधित हुई है।
रितिका के उस सपने को कि वह भी मायानगरी की चकाचौंध का एक हिस्सा बने और गांव नहीं लौटे... को पूरा कराया है रेन ड्राप एंटरटेनमेंट के निर्माता दीपक वर्मा और राजीव कुमार ने। इस वेब सीरीज का भव्य मुहूर्त पिछले दिनों होटल रहेजा क्लासिक में हुआ था और इनदिनों इस सीरीज के गीतों की रिकॉर्डिंग चल रही है। रितिका इस अनुबंध पर उत्साहित हैं और कहती हैं इसके पीछे मेरे मां बाप का सपोर्ट है। "कई बार ऐसा हुआ की मैं बेहद निराशा हुई, अपने गाँव लौट जाती थी। मगर हर बार मेरे माता पिता (श्री शांतिलाल जी एवं श्रीमती सुशीला देवी जी ) ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा वक्त आयेगा तभी सारे काम अपने आप बन जाएंगे। मेरे गुरु महाराज ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी जी के आशीर्वाद से अखिरकार वो घड़ी आ ही गई।"
'कठपुतली' के निर्देशक पंकज कपूर और संगीतकार इस्माइल दरबार हैं। रितिका इस सीरीज में बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों का साथ पा कर बहुत ही अभिभूत महसूस कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण के सब्जेक्ट पर आधारित इस सीरीज में रितिका कुमावत सेंट्रल किरदार निभा रही हैं।
Read More
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म