Advertisment

'Metro In Dino' की Special Screening में Sara का दिखा देसी अंदाज़, Neena-Fatima-Konkona लगी ग्लैमरस...

अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ शुक्रवार 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया.

New Update
WhatsApp Image 2025-07-05 at 10.34.56 AM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अनुराग बसु (Anurag Basu) की बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) शुक्रवार 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से ठीक एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां फिल्मी सितारों की चमक-धमक देखने लायक थी. इस स्क्रीनिंग में न सिर्फ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही, बल्कि बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे भी अपने स्टाइलिश अंदाज़ में रेड कार्पेट पर नजर आए और मीडिया के कैमरों को बेहतरीन पोज दिए.

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सारा अली खान ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची, उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना था, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. सारा इस इवेंट में अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थीं. कैजुअल लुक में इब्राहिम डैशिंग लग रहे थे. दोनों भाई-बहन ने पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए.

फातिमा- आदित्य रॉय कपूर

इस दौरान फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)ने स्क्रीनिंग पर साथ में पोज दिए. दोनों की फिल्म में जोड़ी अलग है, लेकिन स्क्रीनिंग में दोनों साथ में नजर आए. इस मौके पर फातिमा रेड कलर के बॉडीकॉन आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में आदित्य भी जच रहे थे.

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कोंकणा सेन शर्मा महरुन ड्रेस में नज़र आई. इस दौरान वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था. बात दें कि कोंकणा अपनी फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

फिल्म में नजर आने वाली सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया. उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो गजब की लग रही थी. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी से कम्प्लीट किया था.

अनुराग बसु

मेट्रो इन दिनों’ के निर्देशक अनुराग बसु भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर भी ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. उन्होंने डेनिम ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक हैंडबैग भी लिया हुआ था.

वेदांग रैना (Vedang Raina)

खुशी के बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी कूल लुक में नजर आए. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए. इस मौके पर वेदांग का व्हाइट शर्ट ब्लैक पैंट वाला लुक डैशिंग लगा.

विद्या बालन (Vidya Balan)

आदित्य रॉय कपूर को सपोर्ट करने के लिए उनके भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) और भाभी विद्या बालन भी ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान विद्या ने कैजुअल लुक लिया था, उन्होंने सफ़ेद शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी.

अली फजल (Ali Fazal)

‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर अली फजल पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ नज़र आए थे. इस दौरान ऋचा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था.

परिवार के साथ पहुंचे पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी के साथ शामिल हुए.

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

इस स्क्रीनिंग में रकुल प्रीत सिंह अपने पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ पहुंची थी. ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में रकुल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

प्रीतम चक्रबोर्ती (Pritam Chakraborty)

फिल्म को अपने गानों और म्यूजिक से सजाने वाले प्रीतम भी अपने परिवार के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कार्तिक आर्यन भी नजर आए. इस मौके पर कार्तिक ने व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप टी-शर्ट पहनी थी.

भूषण कुमार (Bhushan Kumar)

इस मौके पर टी- सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर, फिल्म निर्माता व निर्देशक भूषण कुमार भी नज़र आए.

‘तन्वी द ग्रेट’ की स्टारकास्ट भी दिखी

ख़ास बात यह रही कि इस मौके पर ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्टारकास्ट अनुपम खेर, शुभांगी दत्त और करण टैकर को भी देखा गया. 

इन फ़िल्मी सितारों के अलावा ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में डायरेक्टर आनंद एल रॉय, ओम राउत, मुकेश छाबड़ा, ईशा कोपिकर, ऋत्विक धनजानी, रवि किशन, रसिका दुग्गल, सिद्धांत गुप्ता, शालिन भनोट, दर्शना बानिक और अकासा सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.

Read More

Border 2: FWICE ने भूषण कुमार की अपील पर दी दिलजीत को छूट, 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर सकेंगे पूरी, आने वाली फिल्मो पर अभी भी है रोक

Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'

The Traitor Winner:Urfi Javed ने दिखाया गेम में दम, Nikita Luther के साथ मिलकर जीती ट्रॉफी

Arjun Kapoor Sister:अर्जुन की बहन अंशुला ने की सगाई, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रोहन ठक्कर ने रचाया रोमांटिक प्रपोजल

Tags : metro in dino hindi review | metro in dino movie | Metro In Dino First Look | Metro In Dino Movie Promotion | Metro In Dino Movie Public Review | METRO IN DINO Movie Special | Metro In Dino New Release Date | Metro In Dino Official Music Launch | Metro In Dino official Trailer | METRO IN DINO PUBLIC REVIEW | metro in dino rating | METRO IN DINO REVIEW | metro in dino set | metro in dino teaser | Metro In Dino Trailer | 'Metro In Dino' Anurag Basu.

Advertisment
Latest Stories