Advertisment

Singer Ankit Tiwari के बर्थडे बैश में पहुंचे Shaan, Neil Nitin Mukesh, Karan Veer Mehra और Mannara Chopra

बॉलीवुड के फेमस पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अकिंत तिवारी ने गुरूवार, 6 मार्च को अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने लोग नजर आए...

New Update
Singer Ankit Tiwari के बर्थडे बैश में पहुंचे Shaan, Neil Nitin Mukesh, Karan Veer Mehra और Mannara Chopra

Ankit Tiwari Birthday Party

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के फेमस पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अकिंत तिवारी (Ankit Tiwari) ने गुरूवार, 6 मार्च को अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने लोग नजर आए. 'सुन रहा है न तू’ (आशिकी 2), सनम तेरी कसम (सनम तेरी कसम) और तेरी गलियां (एक विलेन) जैसे बेहतरीन गाने गाने वाले अकिंत तिवारी (Ankit Tiwari) ने गुरूवार, 6 मार्च को अपना 39 वां जन्मदिन बांद्रा, मुंबई में सेलिब्रेट किया. अपने बर्थ डे पर अकिंत तिवारी ने ब्लैक शर्ट- पैंट पहनी थी. इस मौके पर उनके साथ उनके कई दोस्त, फिल्म- टीवी और म्यूजिक जगत से जुड़े कई लोग देखे गए. उनके बर्थ डे में कौन- कौन शामिल हुआ, आइये जानते हैं.

शान (Shaan)

इस मौके पर बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान ( Shaan) को देखा गया. उन्होंने सिंपल ब्लैक-ऑन-ब्लैक लुक लिया हुआ था. 

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

बिग बॉस 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी इस पार्टी में देखे गए. उन्होंने ब्लैक कैजुअल शर्ट- पैंट पहनी थी. 

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

अकिंत तिवारी की जन्मदिन पार्टी में फिल्म एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय (Rukmini Sahay ) के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बेहद कूल लुक लिया हुआ था. उन्होंने भूरे रंग की टी-शर्ट, काली जींस और ओवरकोट कैरी किया था.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya)

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इस पार्टी में अपनी पति और एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ पहुंची. इस दौरान वो ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में देखी गयी.

मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra)

इस दौरान फिल्म एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ब्लैक टॉप और ब्लू ब्लू डेनिम में नज़र आई. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए बूट्स और साइड बैग कैरी किया था.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

इस मौके पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने ब्लू डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट कैरी किया था.

एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

अकिंत तिवारी की Birthday Party में एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी देखे गए.

इन सितारों के अलावा अकिंत तिवारी की Birthday Party में डांसर, कोरियोग्राफर और अभिनेत्री वर्तिका झा (Vartika Jha) भी नजर आई. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

IIFA 2025: शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही तक आईफा धमाल मचाने जयपुर पहुंचे ये सेलेब्स

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुने बॉलीवुड के ये गाने

India's Got Latent Row: गुवाहाटी पुलिस ने Ranveer Allahbadia के साथ किया मुजरिम की तरह बर्ताव, भड़के यूजर्स

Champions Trophy 2025: जावेद अख्तर ने रोजा विवाद पर 'कट्टरपंथी मूर्खों' के खिलाफ मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा- 'इसकी परवाह मत करो'

Advertisment
Latest Stories