Advertisment

शॉट फिल्म '2020 Delhi' दिल्ली दंगों की अनकही सच्चाई को सामने लाती है

भारत की पहली सिंगल-शॉट पूर्ण लंबाई की हिंदी फीचर फिल्म 2020 दिल्ली का ट्रेलर जारी हो चुका है. यह फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. साथ ही साम्प्रदायिक तनाव...

New Update
g
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत की पहली सिंगल-शॉट पूर्ण लंबाई की हिंदी फीचर फिल्म 2020 दिल्ली का ट्रेलर जारी हो चुका है. यह फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. साथ ही साम्प्रदायिक तनाव, राजनीतिक साजिशों और असाधारण परिस्थितियों में फंसे आम नागरिकों के संघर्षों को उजागर करती है.

फ़िल्म बतायेगी कि कैसे शाहीनबाग से शुरू हुआ CAA विरोध “नमस्ते ट्रम्प” तक पहुँच गया. ‘2020 दिल्ली’ 24 फरवरी 2020 के एक पूरे दिन की कहानी है, जब एक तरफ़ डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में थे और दूसरी तरफ़ शहर दंगों की आग में जल रहा था. इन दंगों में 53 लोगों की जान गई.

n

2020 दिल्ली के माध्यम से फिल्म निर्माता देवेंद्र मालवीय ने इन्हीं दिल्ली दंगों की कड़वी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की है, जो हाल के इतिहास की सबसे विभाजनकारी घटनाओं में से एक है. मालवीय ने कहा, “इतने भयावह दंगों और आगजनी को सिंगल शॉट आभास देना बहुत बड़ी चुनौती थी, यह फ़िल्म इस बात का प्रमाण है कि जब रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प साथ आते हैं, तो एक फ़िल्ममेकर अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेता है.”

यह फिल्म पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को भी उजागर करती है.खासतौर पर इन देशों में हिंदू बेटियों के रेप, हत्या, धर्मांतरण के साथ ही बंधुआ गुलामी जैसे अत्याचारों के से त्रस्त भारत आने की आस में मर रहे असंख्य हिंदुओं के दर्द को बयान करेगी 2020 दिल्ली. देवेंद्र मालवीय बताते हैं वन शॉट तकनीक में पटकथा, कोरियोग्राफी, एक्टिंग, लाइटिंग,सेट्स, सबके बीच सही तालमेल से ही मनचाहा शॉट मिल पाता है. जहाँ गलती छुपाने गुंजाइश ही नहीं है. इसिलिये वन शॉट फ़िल्म सिनेमा का एक अलाव अनुभव है. जिसमे दर्शक को फ़िल्म के अंदर होने का आभास होता है. जो एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव हैं.

;

देवेंद्र मालवीय का फिल्मी सफर दृढ़ता और साहस का प्रतीक है. मुंबई में एक महत्वाकांक्षी अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, उन्होंने कई चुनौतियों और अस्वीकृतियों का सामना किया. लेकिन हार मानने के बजाय, उन्होंने पारंपरिक फिल्म उद्योग के बाहर अपनी अलग राह बनाई.

2020 दिल्ली के साथ, मालवीय ने यह साबित कर दिया है कि प्रभावशाली सिनेमा बड़े स्टूडियो या स्थापित नेटवर्क के बिना भी सफल हो सकता है. उनका काम समर्पण और नवीन कहानी कहने की शक्ति को उजागर करता है, जो देशभर के स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को प्रेरणा प्रदान करता है.

;

फिल्म में ब्रिजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, भूपेश सिंह, चेतन शर्मा और आकाश अरोरा जैसे कलाकारों की टीम है.

ReadMore

Shah Rukh Khan ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी अंदाज में दिए होस्टिंग की खास टिप्स

हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने

Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट

गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक

Advertisment
Latest Stories