श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज़ शिक्षा और गरीब लड़कियों की शादी में करेगी सहयोग श्रेया ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति समर्पण का भाव एक बार फिर सिद्ध किया है। इस कंपनी ने अपने लीडर्स, कस्टमर्स और आर्थिक रूप से जरूरतमंद कर्मचारियों... By Mayapuri Desk 04 Sep 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर श्रेया ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति समर्पण का भाव एक बार फिर सिद्ध किया है। इस कंपनी ने अपने लीडर्स, कस्टमर्स और आर्थिक रूप से जरूरतमंद कर्मचारियों के लिए 4 अलग अलग प्रोग्राम की शुरुआत श्रेया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा की है। इस संदर्भ में मुम्बई के रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्रेया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन और श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय ने उन चार महत्वपूर्ण प्रोग्राम की घोषणा की। कंपनी की इस पहल में पहला प्रोग्राम बी. एम.आई. पी. (बिल्डिंग मटेरियल इनिशिएटिव प्रोग्राम), दूसरा सी. ई.पी. (चाइल्ड एजुकेशन प्रोग्राम), तीसरा एच. इ.पी. (हायर एजुकेशन प्रोग्राम) और चौथा जी.एम.आई.पी. (गर्ल्स मैरिज इनिशिएटिव प्रोग्राम) है। फिलहाल इस प्रोग्राम का लाभ श्रेया ग्रुप से जुड़े सहयोगी, कस्टमर और कर्मचारी ले सकेंगे, जो 27,000 से ज़्यादा हैं। उसके बाद सन 2025 के अप्रैल माह से आम जनता के लिए भी यह प्रोग्राम शुरू किया जायेगा। श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय ने कहा कि बी. एम.आई. पी. (बिल्डिंग मटेरियल इनिशिएटिव प्रोग्राम) एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें ऐसे निर्धन लोगों को उनके सपने का घर बनाने में आर्थिक सहयोग श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज की सहयोगी संस्था श्रेया फाउंडेशन के श्रेया आशियाना प्रोग्राम के अंतर्गत दिया जायेगा, जो किराए के घर में रहते हैं, या उनके पास केवल जमीन है और उन्हें मकान बनवाना है। सी. ई. पी. (चाइल्ड एजुकेशन प्रोग्राम) के तहत एलकेजी से १२वीं तक के ग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे की फीस श्रेया फाउंडेशन द्वारा अदा की जाएगी ताकि उनकी शिक्षा भलीभांति हो सके। श्रेया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन हेमंत कुमार राय ने आगे कहा की एच. इ.पी. (हायर एजुकेशन प्रोग्राम) एक ऐसी पहल है जिसके अंतर्गत ऐसे निर्धन परिवार के बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक परेशानी के कारण असमर्थ हैं, उनको श्रेया फाउंडेशन द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जायेगा। चौथा प्रोग्राम जी. एम. आई. पी. (गर्ल्स मैरिज इनिशिएटिव प्रोग्राम) है, इसके तहत श्रेया फाउंडेशन ग़रीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करेगी, जिससे ग़रीब कन्याओं के विवाह में कोई आर्थिक परेशानी न हो। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्ची की शादी के लिए ज्वेलरी या इलेक्ट्रॉनिक सामान देकर फाउंडेशन उनका हाथ बटाएगी। हेमंत कुमार राय का कहना है कि इस सहायता का लाभ सही हकदारों और जरूरतमंदों तक पहुंचे इसलिए इन प्रोग्राम को लांच किया गया है ताकि मदद का दुरूपयोग न हो और सही जगह पर इसका इस्तेमाल हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रेया ग्रुप ऑफ़ कंपनी के चेयरमैन व श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय के अलावा श्रेया ग्रुप के कई महत्वपूर्ण कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें रॉयल क्लब मेंबर पी महेश्वर, डी ततैया, बी एम डी, विक्रम चक्रवर्ती, एम श्रीशा, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, जमील अहमद, गौरव यादव, नाना जी गंता, गीतकार पंछी जालौनवी, सनी उपाध्यक्ष, विशाल सरोज, अजय मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, नमित सिंह, श्याम मिश्रा, विवेक यादव, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि। श्रेया ग्रुप की सीएमडी व श्रेया फाउंडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता राय हैं जबकि वायस चेयरपर्सन फ्यूचर श्रेया राय हैं। सरिता यादव, संजना मिश्रा, शालिनी त्रिपाठी, कोमल तिवारी और मुमताज़ अहमद भी श्रेया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। Read More: रिद्धिमा ने शेयर की पोस्ट, कहा-'बेबी राहा है Rishi Kapoor का छोटा रूप' Emergency विवाद के बीच सेंसरशिप के खिलाफ बोले विवेक अग्निहोत्री Stree 2 के क्रेडिट वॉर पर निर्देशक Amar Kaushik ने दिया रिएक्शन द बकिंघम मर्डर्स के निर्माण को लेकर करीना कपूर खान ने शेयर किया अनुभव हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article