Advertisment

SINGLE PAPA का ट्रेलर हुआ लॉन्च: Kunal, Neha Dhupia, Prajakta और Manoj Pahwa ने बढ़ाया शो का क्रेज

फिल्म एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) अपनी नई वेब सीरीज़ ‘सिंगल पापा’ (SINGLE PAPA) के साथ दर्शकों को एक बार फिर हँसी और इमोशन का अनोखा मिश्रण देने के लिए तैयार हैं...

New Update
SINGLE PAPA  Official Trailer Launch

SINGLE PAPA Official Trailer Launch

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) अपनी नई वेब सीरीज़ ‘सिंगल पापा’ (SINGLE PAPA) के साथ दर्शकों को एक बार फिर हँसी और इमोशन का अनोखा मिश्रण देने के लिए तैयार हैं। मंगलवार, 2 दिसंबर को मेकर्स ने इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ का दमदार ट्रेलर जारी किया, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है. वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शो की पूरी स्टारकास्ट—कुणाल खेमू, नेहा धूपिया (Neha Dhupia), प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) —भी मौजूद रही, जहाँ सभी ने अपने-अपने किरदारों और सीरीज़ से जुड़ी अनुभवों पर खुलकर बात की.

Advertisment

कुणाल ने बताये सिंगल पापा के फायदे

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुणाल खेमू से पूछा गया कि सिंगल पापा होने के क्या फायदे हैं? इस पर उन्होंने कहा, “आपको Netflix से मोटा चेक मिलता है! वरना मुझे नहीं पता क्योंकि मैं सिंगल पापा नहीं हूँ. मेरी तो पार्टनरशिप चल रही है. वहाँ सुनना पड़ता है. लेकिन हाँ, सिंगल फादर होने पर आप अपने फैसले खुद ले सकते हैं. इस शो से मैंने सीखा कि यह आसान या मज़ेदार लगता है, लेकिन सिंगल फादर के तौर पर जीना काफी चुनौतीपूर्ण है.”

कुणाल ने आगे कहा, शो में उनके किरदार की भावनात्मक और कॉमिक जर्नी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये शो सिर्फ एक सिंगल फादर की कहानी नहीं है. ये परिवार, रिश्तों और उस कहावत की कहानी है—‘बच्चा आदमी का पिता है’. बच्चा आता है तो इंसान कहीं न कहीं बड़ा हो ही जाता है. फिर भी, यह शो एक मुद्दा उठाता है कि बाप को कम क्रेडिट मिलता है. वो भी बहुत कुछ करते हैं.

कुणाल–प्राजक्ता की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

इस मौके पर कुणाल ने बताया कि प्राजक्ता के साथ पहली बार काम करते ही उन्हें एक बात साफ समझ आ गई. उन्होंने कहा, “कॉमेडी में ‘साउंड’ यानी रिएक्शन और टाइमिंग बहुत मायने रखते है. हमारी आपसी टाइमिंग इतनी बेहतरीन बैठ गई कि एक सीन के दौरान हम हँस-हँसकर पूरे 30 मिनट तक शूट ही नहीं कर पाए!”

वहीं मैं सिर्फ अपने कैरेक्टर की बात नहीं कर रहा हूँ. मनोज जी का किरदार भी बहुत खूबसूरती से लिखा गया है. शो में मेरा एक पसंदीदा सीन मनोज जी के साथ है, जहाँ वो फादरहुड की अहमियत पर बात करते हैं.”

स्टारकास्ट मनोज पावा और आयशा रज़ा ने कहा

इसके अलावा स्टेज पर आते ही मनोज पावा और आयशा रज़ा ने अपनी पुरानी केमिस्ट्री और मज़ेदार अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. इवेंट में मनोज पावा ने कहा, “स्क्रिप्ट शानदार थी, को-एक्टर्स काबिल थे, और शशांक के साथ काम करने का मौका—सब मिलने पर लगा कि ये शो करना ही है.” वहीं आयशा रज़ा ने कहा, “मनोज जी किसी के साथ भी केमिस्ट्री बना लेते हैं! उनके सामने टिकना ही असली चैलेंज है.”

निर्देशक नीरज उधवानी (Neeraj Udhwani) ने कहा

निर्देशक नीरज उधवानी ने कहा, “एक महिला में मातृत्व की भावना गर्भवती होते ही जाग जाती है, लेकिन कोई भी पुरुष तभी पिता बनता है जब वह पहली बार अपने बच्चे को गोद में लेता है. उसी पल उसमें एक स्विच ऑन हो जाता है. उससे पहले हर पुरुष एक ‘मैन-चाइल्ड’ होता है. थ्योरी में वह जानता है कि पिता होना क्या है, लेकिन असली एहसास अनुभव से ही आता है. हमें लगा कि इस जर्नी को स्क्रीन पर दिखाना खास होगा.”

कहाँ से मिली प्रेरणा

शो के क्रिएटर्स नीरज और इशिता ने बताया कि ‘सिंगल पप्पा’ का आइडिया उन्हें एयरपोर्ट पर आया. एक पिता बच्चे को डायपर चेंज कराने ले जा रहा था, पर मेंस वॉशरूम में डायपर स्टेशन ही नहीं था! “उसे स्ट्रगल करते देख लगा—ये एक कहानी है। और उसी से हमारा शो जन्मा.”

SINGLE PAPA trailer launched

तान्या बामी ने कहा

वहीं नेटफ्लिक्स की कंटेंट टीम की तान्या बामी ने कहा, “ऐसी कहानियाँ कम हैं जो पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके। ‘सिंगल पप्पा’ वैसा शो है—लाइट, मज़ेदार, इमोशनल और रीयल.”

सीरीज के बारे में

इस सीरीज को इशिता मोइत्रा (Ishita Moitra) और नीरज उधवानी ने मिलकर बनाया और लिखा है. शशांक खेतान इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. निर्देशन नीरज उधवानी और हितेश केवल्या (Hitesh Kewalya) ने किया है. वहीं, इसका निर्माण जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा और भावनाओं का मिश्रण लेकर आने वाली सीरीज 'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Tags : SINGLE PAPA Official Trailer | Single Papa Release Date | SINGLE PAPA Trailer | THE TRAILER LAUNCH OF SINGLE PAPA 

READ MORE:

Jaya Bachchan ने Amitabh संग प्यार और शादी पर खोले कई राज

Shahrukh Khan का हंसराज कॉलेज एडमिशन फॉर्म वायरल, 12वीं के मार्क्स देखकर फैंस हुए हैरान

Advertisment
Latest Stories