Advertisment

Smita Thackeray's Mukti Foundation: स्मिता ठाकरे ने स्कूलों में निःशुल्क "कला और नाट्य" वर्कशाप लॉन्च किया

स्मिता ठाकरे ने मुक्ति फाउंडेशन के तहत बच्चों के लिए निःशुल्क कला और नाट्य वर्कशाप लॉन्च की। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता.....

New Update
Smita Thackeray Mukti Foundation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महिला सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में दशकों से लगातार काम करती आ रही एनजीओ मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक समाजसेविका स्मिता ठाकरे ने वंचित बच्चों को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास में, स्कूलों में मुक्ति कल्चरल हब की घोषणा की है. यह एक ऐसी निःशुल्क पहल है जो स्लम के वंचित बच्चों के लिए नृत्य, नाटक और अभिनय के वर्कशाप प्रदान करती है। (Smita Thackeray Mukti Foundation free arts and theatre workshops)

Advertisment

Smita Thackeray 6

मुक्ति फाउंडेशन और स्मिता ठाकरे का स्कूलों में निःशुल्क कला एवं नाट्य वर्कशाप लॉन्च, बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के विकास के लिए

अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स के सहयोग से यह कार्यक्रम कुशल प्रोफेशनल्स द्वारा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, बातचीत में कौशल, रचनात्मकता, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों का विकास होगा। इसके लिए चयन स्कूल स्तर पर होगा, प्रतिभा को प्राथमिकता दी जाएगी। (Mukti Cultural Hub personality development programs for children)

Smita Thackeray 5

यह घोषणा मुक्ति फाउंडेशन के चल रहे भोजन दान अभियान, "आओ भूख मिटाएं" के साथ हुई, मुंबई के ताराबेन मास्टर स्कूल में श्रीमती स्मिता ठाकरे ने उन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रमों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जो प्रशिक्षण का खर्च नहीं उठा सकते। (School students confidence and talent development India)

उन्होंने हमारे देश की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए मुक्ति कल्चरल हब की शुरुआत की है. परफार्मिंग आर्ट में हुनरमंद छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्मिता ठाकरे ने यह मुहिम शुरू की है.

स्मिता ठाकरे ने बच्चों में हुनर और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मुक्ति कल्चरल हब की पहल की

बाला साहब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने इस अवसर पर बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि पढ़ाई तो आप रोज करते हो लेकिन पढ़ाई के साथ आपके हुनर को दुनिया के सामने लाने के लिए मुक्ति कल्चरल हब आगे आया है. डांस, म्यूजिक, गायकी या एक्टिंग में अगर आपको रुचि है तो आप बेझिझक अपना हुनर दिखाये, आप शर्म न करें, अपने अंदर आत्मविश्वास बढ़ाएं. हजारों लोगों के सामने भी अपनी कला का प्रदर्शन खुलकर करें. जीवन मे अपने मन की सुनें और दिल से करें. यह सफ़लता की पहली सीढ़ी है. आपको मंत्र देती हूं कि आप अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकाले. आपके साथ टीचर्स जुड़ेंगे, जो आपको निखारने में मदद करेंगे. पर्सनालिटी डेवलपमेंट जरूरी है. आत्मविश्वास के साथ चलें, बात करें और अपने  मुकाम पर नजर रखे. फिल्म इंडस्ट्री आपको मौका देगी अगर आप में हुनर मौजूद है." (Smita Thackeray motivates kids to showcase skills in dance music acting)

Smita Thackeray

Smita Thackeray 2

प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे ने कहा कि हमने यह मुहिम प्री स्कूल से शुरू की है. पेट में खाना जाने के बाद इंसान का हुनर बाहर आता है इसलिए मुक्ति फाउंडेशन "आओ भूख मिटाएँ" अभियान चला रही है. मुक्ति कल्चरल हब के माध्यम से स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. फिल्म इंडस्ट्री के कई सीनियर ऐक्टर डायरेक्टर ने भी इस मुहिम से जुड़ने की बात कही है. अनुपम खेर को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो हमारी पहल से जुड़े. उद्देश्य है कि स्लम के होनहार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें फिल्म, नाटक और म्युज़िक वीडियो मे काम का मौका भी दिया जाए."

Smita Thackeray 3

श्रीमती स्मिता ठाकरे ने आगे कहा "प्रतिभा को सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। हर बच्चे को अपनी रचनात्मकता को निखारने के लिए समान अवसर मिलना चाहिए।"

मुक्ति फाउंडेशन की सार्थक पहलों मे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसी मशहूर हस्तियों का साथ मिला है. मानव सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में दशको से काम कर रहीं स्मिता ठाकरे एक नेक दिल इंसान हैं। उन्होंने कई हिन्दी फ़िल्मों के साथ ही मराठी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है। टीवी इंडस्ट्री में भी बड़े पैमाने पर काम किया है। उनकी एनजीओ मुक्ति फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में पिछले 26 वर्षों से काम कर रही है। (Smita Thackeray school programs for creativity and leadership)

FAQ

Q1. स्मिता ठाकरे ने किस पहल के तहत बच्चों के लिए वर्कशाप शुरू की?
स्मिता ठाकरे ने मुक्ति फाउंडेशन और मुक्ति कल्चरल हब के तहत निःशुल्क "कला और नाट्य" वर्कशाप लॉन्च की।

Q2. इन वर्कशाप्स का उद्देश्य क्या है?
इनका उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, बातचीत कौशल और नेतृत्व गुणों का विकास करना है।

Q3. प्रशिक्षण कौन देगा और चयन कैसे होगा?
कार्यक्रम में अनुभवी प्रोफेशनल्स द्वारा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयन स्कूल स्तर पर किया जाएगा और प्रतिभा को प्राथमिकता दी जाएगी।

Q4. मुक्ति फाउंडेशन का "आओ भूख मिटाएँ" अभियान इस पहल से कैसे जुड़ा है?
यह पहल स्लम एरिया के बच्चों को प्रशिक्षण देने और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "आओ भूख मिटाएँ" अभियान के साथ आयोजित की गई है।

Q5. इस पहल से बच्चों को कौन से अवसर मिलेंगे?
प्रतिभाशाली बच्चों को फिल्म, नाटक और म्यूज़िक वीडियो में काम करने का मौका मिलेगा और उन्हें अपने हुनर को दुनिया के सामने दिखाने का मंच मिलेगा।

Q6. इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश क्या है?
हर बच्चे को अपनी प्रतिभा निखारने का समान अवसर मिलना चाहिए, और सिनेमा और कला के माध्यम से उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित किया जा सकता है।

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 7 साल बाद भी नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एंट्री, भाई मयूर वकानी ने बताई असल वजह

Bigg Boss 19: Natalia Janoszek ने एलिमिनेशन को लेकर Mridul Tiwari पर साधा निशाना, बोली- 'मुझे धोखा मिला...'

Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी

Who Is Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जिसके दिवाने हुए हार्दिक पंड्या

Children Personality Development | Kids Talent Development Mumbai | Aao Bhookh Mitaye Initiative | actor Anupam Kher | bollywood news | Celebrity 

Advertisment
Latest Stories