Advertisment

शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए नहीं बना था सॉन्ग 'मौला मेरे'

एंटरटेनमेंट: संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट के गाने बॉलीवुड के बेहतरीन गानों में से एक रहे हैं. वहीं हाल ही में दोनों ने शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे इंडिया से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म से मौला मेरे गाना दरअसल बना ही नहीं था

New Update
chak de india.png

एंटरटेनमेंट: संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट के गाने बॉलीवुड के बेहतरीन गानों में से एक रहे हैं. वहीं हाल ही में दोनों ने शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे इंडिया से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म से मौला मेरे गाना दरअसल बना ही नहीं था यह गाना किसी और फिल्म के लिए तैयार किया गया था.लेकिन फिल्म मेकर ने वह गाना रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन शाहरुख़ की फिल्म के लिए निर्देशक को यह गाना बेहद पसंद आया और फिल्म में यूज़ कर लिया गया. 

देखी थी पूरी फिल्म 

komal chautala akka chitrashi rawat shared interesting on completing 14  years of chak de india | 'चक दे इंडिया' के 14 साल पूरे होने पर 'कोमल  चौटाला' ने साझा की दिलचस्प बातें |

सलीम मर्चेंट ने बताया ,  'इसके पीछे एक अजीब कहानी है क्योंकि फिल्म पहले ही पूरी हो चुकी थी.यह गाना रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले बनाया गया था. हमने पूरी फिल्म देखी और अंत में, वह हिस्सा जहां शाहरुख तिरंगे को देखते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं, वह क्षण महत्वपूर्ण था. वहां एक बैकग्राउंड स्कोर था, जो बेहतरीन था, लेकिन यश चोपड़ा ने वहां एक गाना रखने पर जोर दिया.' 

फिल्म डोर के लिए बना था गाना 

Chak De India – Movies on Google Play

बात जारी रखते हुए संगीतकार ने बताया , 'फिल्म की रिलीज में केवल एक सप्ताह बचा था, हम उस रात फिल्म देखने के बाद वापस स्टूडियो पहुंचे. हमारे पास एक गाना था, जो हमने डोर के लिए बनाया था, लेकिन दुर्भाग्य से, नागेश को यह पसंद नहीं आया. फिर हमने 'ये हौसला कैसे झुके' बनाया, जो उन्हें पसंद आया. उसी रात, हमने अगले दिन ये गाना प्रस्तुत करने का फैसला किया. रात 2 बजे तक हम गाना लिखते रहे. फिल्म के बाद आदित्य चोपड़ा और पूरी टीम हमारे साथ शामिल हुई. यश जी ने जोर देकर कहा था कि गाना अवश्य शामिल किया जाना चाहिए. यह सिर्फ फिल्म के लिए एक गाना नहीं था, यह अनगिनत दिलों में गहराई से गूंजते हुए कालजयी बन गया.'

कहानी आई थी पसंद 

5 Life Lessons We Learnt From Shah Rukh Khan's Chak De! India | Femina.in

जानकारी के लिए बता दें यह फिल्म शिमित अमीन के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई है. जिसमे भारतीय महिला हॉकी के सामने कई चुनौतियां होती हैं. इस फिल्म का खेल से जुड़ी फिल्मों की लिस्ट में महत्वपूर्ण स्थान है. फिल्म में शाहरुख़ के किरदार के अलावा फैंस को बेहद पसंद आई थी. 

Salim merchant, shah rukh khan, chak de india, song maula mere, shah rukh khan song maula mere, chak de india song, dor

Advertisment
Latest Stories