Advertisment

TV पर धूम मचाने आ रहा है Sony SAB का नया शो Veer Hanuman

सोनी सब जल्द ही अपने दर्शकों के लिए भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित एक अनोखा शो 'वीर हनुमान' लेकर आ रहा है. इस शो में युवा मारुति (युवा हनुमान) के सफर को दर्शाया गया है...

New Update
TV पर धूम मचाने आ रहा है Sony SAB का नया शो Veer Hanuman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनी सब जल्द ही अपने दर्शकों के लिए भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित एक अनोखा शो 'वीर हनुमान' लेकर आ रहा है. इस शो में युवा मारुति (युवा हनुमान) के सफर को दर्शाया गया है. शो में यह दिखाया गया है कि कैसे युवा मारुति अपने सच्चे उद्देश्य की खोज करते हैं और अपने दिव्य भविष्य के लिए खुद को तैयार करते हैं. यह शो टीवी की दुनिया में पौराणिक शो जैसे, शिव शक्ति - तप त्याग तांडव, महाभारत, श्रीमद् रामायण, सूर्यपुत्र कर्ण और कर्मफल दाता शनि का निर्माण करने वाले स्वस्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

Sony SAB veer hanuman cast

मंगलवार, 4 मार्च को इस शो का पहला एपिसोड शूट किया गया. जिसमें शो की स्टारकास्ट आन तिवारी (Aan Tiwari), आरव चौधरी (Arav Chowdharry) और सायली सालुंखे (Sayali Salunke) मौजूद रहें. इस दौरान स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने शो के बारे बात करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने यह शो क्यों बनाया.

इस शो में बाल हनुमान की भूमिका में आन तिवारी (Aan Tiwari) नजर आएंगे, जबकि सायली सालुंखे (Sayali Salunke) अंजनी की भूमिका में दिखेंगी. वहीँ आरव चौधरी (Arav Chowdharry) केसरी के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा टीवी एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi) बाली एवं सुग्रीव की दोहरी भूमिका निभाएंगे. 

Sony SAB's Veer Hanuman A grand saga presented

ऐसा था नजारा

शो के पहले एपिसोड की बात करे तो इसकी भव्यता देखते ही बन रही थी. इस दौरान नर्तकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही युवा मारुति की भूमिका निभा रहे आन तिवारी (Aan Tiwari) और उनके माता-पिता या कहे केसरी और अंजनी (आरव चौधरी व सायली सालुंखे ) का पुष्पों के साथ स्वागत किया गया.

स्वस्तिक प्रोडक्शंस संस्थापक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा

Sony SAB veer hanuman

इस मौके पर स्वस्तिक प्रोडक्शंस संस्थापक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा कि मैं इस शो और कहानी के ज़रिये अपने इतिहास को आगे आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाना चाहता हूँ. यह शो एक ऐसा शो है जिसे आपको अपने घर पर अपने परिवार के साथ देखना चाहिए. इस शो में साहस और ईमानदारी को भी दिखाया गया. साथ ही इस शो के ज़रिये मैं अपने देश के बच्चों तक हमारा इतिहास और संस्कार पहुँचाना चाहता हूँ. इस दौरान सिद्धार्थ कुमार ने यह भी कहा कि जितना हक बुजुर्गों को हमारी संस्कृति जानने का है, उतना ही हक़ हमारे देश के बच्चों को भी हमारी संस्कृति जानने का है.

उन्होंने आगे कहा कि हम हनुमान जी की कहानी को आज के जमाने में अपने म्यूजिक और तकनीक के माध्यम से लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं. हम किसी कहानी को कैसे कहते है, कैसे प्रेजेंट करते हैं, ये बहुत ज़रूरी है, और अपने शो वीर हनुमान में हमने यहीं किया है. जब आप हमारा पहला एपिसोड देखोगे तब आप इस बात को और अच्छे से समझ जाओगे.

आपको बता दें कि आस्था और भक्ति से परिपूर्ण यह शो 11 मार्च से हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे से सोनी सब पर प्रसारित होगा. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Alia Bhatt News: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग दूसरे बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, कपल रखेगा बच्चे का यूनिक नाम!

Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई

King Shoot Postponed: शाहरुख खान की 'किंग' हुई पोस्टपोन, फिल्म की शूटिंग में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव

Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी

Advertisment
Latest Stories