/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/DpgELS7StaFpi23LGE8K.jpg)
Kiara Advani Quits Don 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनो अपनी प्रेग्रेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था. इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कियारा आडवाणी ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) छोड़ दी है.
डॉन 3 से बाहर हुई कियारा आडवाणी (Kiara Advani Quits Don 3)
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने फरहान अख्तर की डॉन 3 से दूर रहने का फैसला किया है, जिसमें शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. विक्रांत मैसी भी कलाकारों का हिस्सा हैं, जो कथित तौर पर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. कियारा को मुख्य महिला किरदार निभाने की उम्मीद थी, लेकिन सूत्रों का दावा है कि उन्होंने फिल्म के बजाय "अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता( Kiara Advani prioritised motherhood over 'Don 3) देने का फैसला किया है". उनके बाहर होने के बाद, निर्माता अब रणवीर के साथ अभिनय करने के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू करेंगे. हालांकि, न तो कियारा और न ही डॉन 3 की टीम ने अभी तक इस बात की पुष्टि की है.
डॉन 3 को लेकर एक्साइटेड थी कियारा आडवाणी
Thrilled to be part of the iconic Don franchise and to be working with this incredible team! Seeking all your love and support as we set out on this exciting journey together. 🎬@RanveerOfficial @FarOutAkhtar @ritesh_sid @PushkarGayatri @J10Kassim @roo_cha @vishalrr @excelmovies… pic.twitter.com/4oCbQSQwbc
— Kiara Advani (@advani_kiara) February 20, 2024
बता दें 20 फरवरी 2024 को मेकर्स ने कियारा आडवाणी के डॉन 3 का हिस्सा बनने का एलान किया हैं. इस फिल्म को लेकर कियारा ने अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था"प्रतिष्ठित डॉन फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनने और इस अविश्वसनीय टीम के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं! इस रोमांचक यात्रा पर एक साथ आगे बढ़ते हुए हम आपके प्यार और समर्थन की कामना करते हैं".
टॉक्सिक की शूटिंग में बिजी हैं कियारा आडवाणी
बता दें कियारा इन दिनों ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 की शूटिंग कर रही हैं और रॉकिंग स्टार यश के साथ टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की शूटिंग पूरी कर रही हैं. जबकि वह इन परियोजनाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शेयर की फोटो (Kiara Advani- Sidharth Malhotra Announce Pregnancy)
आपको बता दें 28 फरवरी 2025 को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने फैंस के साथ खबर शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर की थी. कियारा और सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा,"हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है".
7 फरवरी 2025 को कपल ने की थी शादी (Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding)
कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. कपल की शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान नई नवेली दुल्हन का सिद्धार्थ के घर पर ग्रैंड वेलकम भी किया गया था. हालांकि, बाद में इस जोड़े ने मुंबई में एक मेगा स्टार-स्टडेड रिसेप्शन आयोजित किया.
Read More
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम