/mayapuri/media/media_files/2025/04/01/ONUZDG3Uge4EeLYln9IO.jpg)
हाल ही में खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’ के एक्टर और साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ हाथ मिला लिया है और दोनों की जोड़ी साथ में ‘A6’ फिल्म में काम करेगी. अब इसी से जुड़ी एक और खबर आ रही है कि फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म ज़बरदस्त एक्शन, शानदार विज़ुअल इफ़ेक्ट और एक रोमांचक कहानी का मिश्रण होगी. बता दें कि एटली पहले भी दोहरी भूमिका वाली फ़िल्में बना चुके हैं, जिसमें मर्सल , बिगिल और जवान जैसी हिट हिट फ़िल्में शामिल है. वहीँ अल्लू भी ‘ आर्या 2’ में डबल रोल अदा कर चुके है.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त और सितंबर के बीच शुरू होने की संभावना है. इस बीच, एटली और अल्लू अर्जुन इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए अगले हफ्ते एक जबरदस्त प्रोमो शूट करने जा रहे हैं. यह प्रोमो अर्जुन के जन्मदिन, 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
‘पुष्पा 2’ की शानदार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन का ओहदा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए एटली उनकी भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते, तभी उन्होंने कुछ बड़े स्टारों के साथ आने वाली अपनी फिल्मों को भी रोक ठन्डे बस्ते में डाल दिया है. अब देखना यह होगा कि ‘पुष्पा’ बनकर सबके दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन और ‘जवान’ फिल्म से बॉलीवुड में छाने वाले एटली कुमार साथ मिलकर कौन- सी खीर पकाते हैं.
अल्लू अर्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों की बात करे तो वे ‘पुष्पा 2’ सीरीज की ‘पुष्पा 3: द रैमपेज’ (Pushpa 3: The Rampage), जो 2026-2027 तक सिनेमाघरों में आ सकती है. इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘AA23’ में भी नज़र आयेंगे.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Pushpa 3 - The Rampage | Pushpa 3 The Rampage: Allu Arjun | Pushpa 3 -The Rampage Announcement Teaser | Pushpa 3 confirm | pushpa 3 rampage release date | Pushpa 3:The Rampage - Trailer | Pushpa 2