Advertisment

Atlee की 'A6' में जुड़वाँ अवतार में दिखाई देंगे साउथ के सुपरस्टार Allu Arjun

हाल ही में खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’  के एक्टर और साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ हाथ मिला लिया है...

New Update
Atlee की 'A6' में जुड़वाँ अवतार में दिखाई देंगे साउथ के सुपरस्टार Allu Arjun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’ के एक्टर और साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ हाथ मिला लिया है और दोनों की जोड़ी साथ में ‘A6’ फिल्म में काम करेगी. अब इसी से जुड़ी एक और खबर आ रही है कि फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म ज़बरदस्त एक्शन, शानदार विज़ुअल इफ़ेक्ट और एक रोमांचक कहानी का मिश्रण होगी. बता दें कि एटली पहले भी दोहरी भूमिका वाली फ़िल्में बना चुके हैं, जिसमें मर्सल , बिगिल और जवान जैसी हिट हिट फ़िल्में शामिल है. वहीँ अल्लू भी ‘ आर्या 2’ में डबल रोल अदा कर चुके है.

allu arjun movie ARYA 2

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त और सितंबर के बीच शुरू होने की संभावना है. इस बीच, एटली और अल्लू अर्जुन इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए अगले हफ्ते एक जबरदस्त प्रोमो शूट करने जा रहे हैं. यह प्रोमो अर्जुन के जन्मदिन, 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

Allu Arjun film Pushpa 2 The Rule crossed the 1100 crore mark (13)

‘पुष्पा 2’ की शानदार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन का ओहदा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए एटली उनकी भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते, तभी उन्होंने कुछ बड़े स्टारों के साथ आने वाली अपनी फिल्मों को भी रोक ठन्डे बस्ते में डाल दिया है. अब देखना यह होगा कि ‘पुष्पा’ बनकर सबके दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन और ‘जवान’ फिल्म से बॉलीवुड में छाने वाले एटली कुमार साथ मिलकर कौन- सी खीर पकाते हैं.

अल्लू अर्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों की बात करे तो वे ‘पुष्पा 2’ सीरीज की ‘पुष्पा 3: द रैमपेज’ (Pushpa 3: The Rampage), जो 2026-2027 तक सिनेमाघरों में आ सकती है. इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘AA23’ में भी नज़र आयेंगे.

Pushpa 3 The Rampage

AA23

by PRIYANKA YADAV

Read More

Salman Khan Greets Fans On Eid: बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से सलमान खान ने किया सलाम, फैंस को इस तरह दीं ईद की मुबारकबाद

Hera Pheri 3 Latest Update: हेरा फेरी 3 को लेकरप्रियदर्शन ने शेयर किया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने फिल्म को बताया 'चुनौती'

India's Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahabadia ने जारी किया पहला पॉडकास्ट, कॉमेडियन ने किया अपने मुश्किल दिनों को याद

Sikandar Box Office Collection Day 2: भाईजान को मिली ईदी, सिकंदर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Tags : Pushpa 3 - The Rampage | Pushpa 3 The Rampage: Allu Arjun | Pushpa 3 -The Rampage Announcement Teaser | Pushpa 3 confirm | pushpa 3 rampage release date | Pushpa 3:The Rampage - Trailer | Pushpa 2 

Advertisment
Latest Stories