Advertisment

'Yere Yere Paisa 3' की Special Screening में Sharad Khelkar, Priya Bapat और Tejaswini Pandit जैसे सितारे दिखे...

14 जुलाई को मुंबई में लोकप्रिय मराठी फिल्म श्रृंखला ‘ये रे ये रे पैसा’ की तीसरी क़िस्त ‘ये रे ये रे पैसा 3’ (Yere Yere Paisa 3) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है...

New Update
Yere Yere Paisa 3 Special Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

14 जुलाई को मुंबई में लोकप्रिय मराठी फिल्म श्रृंखला ‘ये रे ये रे पैसा’ की तीसरी क़िस्त ‘ये रे ये रे पैसा 3’ (Yere Yere Paisa 3) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में संजय नार्वेकर, सिद्धार्थ जाधव, उमेश कामत, तेजस्विनी पंडित और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. सोमवार को आयोजित हुई इस स्क्रीनिंग में मराठी सिनेमा और मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. आइये जाने फिल्म की स्क्रीनिंग में कौन- कौन शामिल हुआ.

तेजस्वनी पंडित (Tejaswini Pandit)

मराठी सिनेमा की जानी– मानी अभिनेत्री तेजस्वनी पंडित फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में खूबसूरत अवतार में नज़र आई.

प्रिया बापट (Priya Bapat)

वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस प्रिया बापट अपने पति उमेश कामत (Umesh Kamat) के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने येलो आउटफिट पहना था.

संजय नार्वेकर (Sanjay Narvekar)

अपनी मराठी फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में संजय नार्वेकर भी पहुंचे.

सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav)

मराठी सिनेमा का जाना- माना नाम सिद्धार्थ जाधव भी अपनी मराठी फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई दिए. उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे.

अहमद खान (Ahmed Khan)

बॉलीवुड के सबसे सफल कोरियोग्राफर्स में शामिल अहमद खान को भी मराठी फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया.

शरद केलकर (Sharad Khelkar)

हाल ही में टीवी शो में नज़र आने वाले सिनेमा अभिनेता शरद केलकर भी फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई दिए. इस दौरान वे डैशिंग लुक में थे.

आपको बता दें कि ‘ये रे ये रे पैसा 3’ (Yere Yere Paisa 3) 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Read More

Dipika Kakar undergoes mammography: लीवर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, एक्ट्रेस को सता रहा था इस बात का डर

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Tags : STAR STUDDED PREMIERE OF MARATHI FILM YERE YERE PAISA 3

Advertisment
Latest Stories