/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/movie-15-2025-12-13-11-04-07.jpg)
सोनी सब का धारावाहिक ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी शानदार पटकथा और वास्तविक भावनाओं के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। यह कहानी अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हमेशा अपने परिवार के लिए मजबूती से खड़ी रही है। उसकी ज़िंदगी तब बदलती है जिस विराट (रजत वर्मा) ने पुराने रिश्ते को छोड़ा था, वह एक और मौका मांगते हुए लौट आता है। अन्विता असमंजस में होते हुए भी संजय (ऋषि सक्सेना) के साथ आगे बढ़ने लगती है, जिसके छिपे हुए मकसद नई जटिलताएँ लाते हैं। दिल छू लेने वाले पल और रोचक मोड़ों के साथ यह शो पूरे भारत में दर्शकों से गहराई से जुड़ा हुआ है। (Itti Si Khushi Sony SAB serial storyline)
![]()
शो के 100 एपिसोड्स का यह खास मुकाम पूरा होने पर कास्ट और क्रिएटिव टीम ने गहरी कृतज्ञता के साथ सफलता का जश्न मनाया। वर्तमान ट्रैक जिसमें अन्विता की भावनात्मक परिपक्वता, विराट के साथ उसके गहराते संबंध और एसीपी संजय भोसले के किरदार का अहम मोड़ों पर प्रभाव दिख रहा है, जो दर्शकों के बीच खासा प्रभावी साबित हुआ है और अब तक के कुछ सर्वाधिक मनोरंजक एपिसोड दिए हैं। (Sumbul Touqeer Khan as Anvita in Itti Si Khushi)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/image_01-2025-12-13-10-50-39.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/image_02-2025-12-13-10-51-41.jpg)
Also Read:Gauhar Khan के पेशे पर सवाल उठे तो ज़ैद दरबार ने ऐसे संभाला परिवार
प्रतिक्रियाएँ
अन्विता का किरदार निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “मुझे आज भी सेट पर हमारे पहले दिन की वह घबराहट और उत्साह याद है — रिहर्सल्स, हँसी-ठिठोली… और हमें नहीं पता था कि अन्विता की यात्रा 100 एपिसोड्स में इतनी खूबसूरती से पनपेगी। इस शो ने मुझे भी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों की कद्र करना सिखाया है, बिलकुल अन्विता की तरह। दर्शकों का हर संदेश और स्नेह हमें याद दिलाता है कि हम जो करते हैं उसका मतलब क्या है। मैं दिल से आभारी हूँ कि दर्शकों ने उसे इतनी गर्मजोशी से अपनाया।” (Rajat Verma role of Virat in Itti Si Khushi)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/image_03-2025-12-13-10-51-07.jpg)
Also Read: ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ से Kapil Sharma की धमाकेदार वापसी, फिर छाए कॉमेडी किंग
विराट का किरदार निभा रहे रजत वर्मा ने कहा, “100 एपिसोड का यह पड़ाव मुझे तुरंत शूटिंग के पहले हफ्तों की याद दिला देता है, जब सुम्बुल, ऋषि और मैं मिलकर बात करते थे कि हमारे किरदार कैसे बढ़ेंगे। उन चर्चाओं को स्क्रीन पर जीवंत देखना बेहद खास रहा। विराट का किरदार निभाने ने मुझे उन तहों को तलाशने के लिए प्रेरित किया जिनका मुझे खुद पता नहीं था, और दर्शकों का इस किरदार से जुड़ाव इस यात्रा को और भी अर्थपूर्ण बनाता है। उनका स्नेह हमें दिल से कहानियाँ देने के लिए प्रेरित करता है।” (Rishi Saxena character Sanjay in Itti Si Khushi)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/rajat-verma-scaled-258173.jpg)
एसीपी संजय की भूमिका निभा रहे ऋषि सक्सेना ने कहा, “इत्ती सी खुशी का हिस्सा बनना एक जमीन से जोड़े रहने वाला अनुभव रहा है, क्योंकि यह रोज़मर्रा के रिश्तों और भावनाओं का उत्सव है। 100 एपिसोड पूरे होते देख दर्शकों का साथ और समर्थन उन सारी लंबी मेहनतों को सार्थक बनाता है। मैं ऐसी समर्पित टीम के साथ इस यात्रा में होने के लिए आभारी हूँ। भविष्य में और भी ऐसे पड़ावों के लिए शुभकामनाएँ।” (Itti Si Khushi love triangle Anvita Virat Sanjay)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)