/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/zGvD6LF1SC2x1whkcQhl.jpg)
2003 की हिट फिल्म 'अंदाज' की सीक्वल फिल्म 'आंदाज2' का पहला लुक रिलीज हो गया है. निर्देशक सुनील दर्शन ने अपनी नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म का धमाकेदार पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस फिल्म की थीम नए चहेरो के साथ एक म्यूजिकल ड्रामा लव स्टोरी है.
टीज़र में शानदार विजुअल्स, गहरे इमोशन्स और खूबसूरत म्यूजिक दिखाए गए हैं, जो इस फिल्म की रोमांटिक कहानी की झलक पेश कर रहे हैं. अंदाज 2 में आयुष कुमार और अकाइशा डैब्यू कर रहे हैं, जबकि नताशा फर्नांडीज़ एक अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर परमार्थ सिंह, श्रीकांत मस्की, नीता पांडे, संजय मेहंदीरत्ता, डॉली बिंद्रा, पूजा शर्मा और जीतू वर्मा भी शामिल हैं.
टीज़र लॉन्च के बारे में बात करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, "टीज़र को जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह बहुत ही शानदार है. 'अंदाज' मेरे लिए खास फिल्म थी और 'अंदाज 2' के साथ हम वही मैजिक फिर से क्रीऐट करने के साथ ही दर्शकों को कुछ नया और रोमांचक देने की भी कोशिश कर रहे हैं. टीज़र ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह जागा दिया है और फिल्म का इंतज़ार और भी बढ़ गया है. इसका म्यूजिक शानदार है जिसे नदीम श्रवण जोड़ी के नदीम ने बनाया है. विजुअल्स और रोमांस का नया अंदाज, 'अंदाज 2: को एक मस्ट वाच फ़िल्म बनाता हैं."
फिल्म का म्यूजिक नदीम (नदीम-श्रवण की जोड़ी ) ने कम्पोज किया है, जो पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुका है. समीर के लिखे गीत, गानों को और भी खास बनाते है. जिन्हे अमित मिश्रा, पलक मुच्छल, नीरज श्रीधर, मोहम्मद इरफान, शान, जावेद आली, असेस कौर और शादाब फारदी ने गाया है. फिल्म के डांस सीक्वन्स कोरिओग्राफ किया है राजू खान ने जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित 'अंदाज 2' के लेखक, निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं . फ़िल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.
Read More
अर्जुन, रकुल और भूमि पेडनेकर की Mere Husband Ki Biwi के नए पोस्टर किए गए जारी
पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी
शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज