Advertisment

‘Jaat’ Trailer Launch में Sunny Deol का दिखा दमदार अंदाज़, कहा 'मैं जाट हूँ’

सोमवार,  24 मार्च को फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ (Jaat) का ट्रेलर लॉन्च  करने राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे...

New Update
‘Jaat’ Trailer Launch में Sunny Deol का दिखा दमदार अंदाज़, कहा 'मैं जाट हूँ’
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘Jaat’ Trailer Launch : सोमवार, 24 मार्च को फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ (Jaat) का ट्रेलर लॉन्च करने राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. यहाँ जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में ‘वीर तेजाजी महाराज’ की जयकारो और हूटिंग के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट में सनी के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni), प्रोड्यूसर नवीन येर्नी (Naveen Yerneni) और टी.जी. विश्व प्रसाद (T.G. Vishwa Prasad) ने शिरकत की.

सनी देओल (Sunny Deol)

ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने धांसू एंट्री ली. उन्होंने वो ही कपड़े कैरी किए थे, जो फिल्म के पोस्ट में नजर आए. सनी ने ब्लैक टीशर्ट के साथ कार्गो पेंट और मैचिंग जैकेट पहनी थी. अपना लुक पूरा करने के लिए उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया था.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

वहीं रणदीप हुड्डा का भी इवेंट में डैशिंग लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ सिल्वर जैकेट पहनी थी.

सनी ने बाँटा अनुभव 

सनी देओल ने कहा, “पिछली बार मैं फिल्म 'गदर 2' के लिए जयपुर आया था. आप सभी का बहुत प्यार मिला. इस बार फिल्म 'जाट' के लिए आया हूँ. मुझे यकीन है फिल्म 'जाट' आपको बहुत पसंद आएगी. इस बार भी आपका बहुत सारा प्यार मिलेगा.”

सनी देओल ने बोले डायलॉग

इस दौरान सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' के डायलॉग भी दर्शकों के सामने बोले. सनी देओल ने फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, “मैं जाट हूँ जाट, सर काटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता. इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब इसकी ताकत साउथ देखेगा.” इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने साउथ के प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स की खूब तारीफ की. सनी देओल ने कहा, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है. अब साउथ देखेगा.' सनी ने आगे कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स को साउथ के प्रोड्यूसर्स से कुछ सीखना चाहिए. पहले हिंदी सिनेमा बनाइए और फिर सीखिए सिनेमा कैसे बनाना है.”

हिंदी और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कंपेरिजन पर सनी देओल ने कहा कि ‘स्क्रिप्ट हीरो होता है’. इसलिए, इस फिल्म के निर्माण के दौरान उन्हें बहुत मजा आया, जो साउथ इंडियन सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है.

पैसे बनाने का चक्कर

सनी देओल ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर कहा, "पहले जो सिनेमा था अगर कोई कहानी पसंद आती थी, डायरेक्टर ने कहानी सुनाई तो उसके पीछे रहा जाता था. उसके बाद फिर कॉर्पोरेट और दूसरी चीजें आने लगी तो बहुत ही कमर्शियल हो गया. सिनेमा भी कमर्शियल हो गया. हर चीज ऐसी हो गई कि उसमें लोगों की रुचि ही खत्म हो गई. सिर्फ पैसे बनाने का चक्कर रह गया."

निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने कहा

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने कहा, 'बचपन में मैंने सनी सर की फिल्में 'घातक', 'जीत' और कई अन्य देखी थीं. जब मैंने 'दामिनी' देखी, तो मैंने सोचा कि पुराना सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस लाना चाहिए. अब जब मैं उन्हें डायरेक्ट कर रहा हूँ, तो मैं बहुत खुश हूँ. मैंने कभी भी इतने विनम्र और प्यारे स्टार को नहीं देखा.'

उन्होंने कहा, "मैं आपको सर बहुत प्यार करता हूँ, इसमें कोई शक नहीं कि वह कितने महान और बड़े एक्शन स्टार हैं, और मैंने इस फिल्म में अपने प्यार को सनी सर के लिए दर्शाया है." 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ने कहा

विनीत कुमार सिंह ने कहा कि वे फिल्म में रणदीप हुड्डा के भाई बने हैं. आज वे सनीदेओल के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन एक वक़्त वो भी था जब वे अपने दोस्तों के साथ सनी देओल की फिल्म देखने जाया करते थे. इसके लिए उन्होंने फिल्म मेकर्स का धन्यवाद किया.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ) ने कहा

इस इवेंट के दौरान रणदीप हुड्‌डा ने कहा कि ‘जाट’ फिल्म में किसी भी तरह का रोल मिलता तो भी मैं इससे जरूर जुड़ता. उन्होंने कहा कि जाट कम्यूनिटी का एक ही जाट है और वह मेरे भाई सनी देओल है.

मीडिया राउंड 

JAAT FILM

इवेंट के दौरान सनी देओल ने मीडिया से बात करते हुए ढेर सारे सवालों के जवाब दिए. वहीं इस मौके पर एक्टर हिंदी सिनेमा पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में रोक-टोक और दखलंदाजी काफी बढ़ गई और समय के साथ ये सिर्फ पैसे बनाने का चक्कर रह गया.

सनी देओल ने आगे कहा, “और लोगों में जो चीज थी, वो भूख थी उसको पीछे छोड़ दिया गया. तो ये चीजें जो है धीरे-धीरे बदलेगी. एक दम से तो नहीं बदलने वाली. लेकिन एक दफा ऐसा होगा कि हम चीजों पर विश्वास करने लगेंगे. जैसे कि मैं अभी हैदराबाद में काम कर रहा हूँ. मैंने कहा कि प्रोड्यूसर सब चीजों में विश्वास करते हैं जो डायरेक्टर उनके पास लेकर आता है. और वो सब चीजों में खुली छूट दे देते हैं.”

सनी ने कहा, “डायरेक्टर्स का कोई मिस यूज नहीं करता. हां, थोड़ा सा खर्चा ज्यादा हो जाता है. लेकिन वो इसलिए क्योंकि वो सीन को बचाना चाहते हैं. तो ये जूनून होना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो हमारा होता है अरे टाइम हो गया, अभी तक खत्म नहीं हुआ, क्या करोगे? क्या कर रहे हो? क्यों नहीं किया? इसको काट दो. ये सीन हटा दो. ये नहीं चाहिए, वो नहीं चाहिए. हर आदमी डायरेक्टर बन जाता है.”

‘मायापुरी’ की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने पूछे सवाल

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ‘मायापुरी’ की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने सनी देओल से सवाल किया कि गदर 2 के बाद आप ‘जाट’ लेकर आ रहे हैं, आपको क्या लगता है कि इस जमाने में ‘जाट’ की कहानी फिट बैठती है? और आपको क्यों लगा कि आपको ये फिल्म करनी चाहिए? इसके जवाब में सनी ने कहा कि हमारे निर्देशक वहीँ कहानियां कहते हैं जो वो हमारे आस-पास देखते हैं और वो अपने अन्दर उस कहानी के हिसाब से बदलाव चाहते हैं. लोग मेरे संवाद ढाई किलो को दोहराते हैं लेकिन असली ताकत सच्चाई में होती है.

शिल्पा ने अपना दूसरा सवाल विश्व प्रसाद से पूछा कि क्या हम आपको हिंदी सिनेमा में जुड़ा हुआ देख सकते हैं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, “इस साल हम 4-5 पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत हमने ‘जाट’ से कर दी है. इसके बाद हमारी ‘महाकाली’ फिल्म आ रही है. हमारी एक फिल्म प्रभात सर के साथ भी आ रही है और ऐसे ही और भी कुछ फ़िल्में हैं.”

फिल्म के बारे में

फिल्म में सैयामी खेर (Saiyami Kher) और रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra) भी मुख्य भूमिका में हैं, और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और माइश्री मूवी मेकर्स की ओर से प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के एक्शन सीन को अनल अरसु, राम लक्ष्मण और वेनकट ने कोरियोग्राफ किया है.

आपको बात दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

by PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent Controversy: Samay Raina ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले पर मांगी माफी, मुंबई पुलिस से की ये अपील

Who Is Manoj Santoshi: 'Bhabiji Ghar Par Hain' के राइटर Manoj Santoshi का लिवर कैंसर से हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Neha Kakkar Video: कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, गुस्से में फैंस बोले- "ड्रामा न करो, दफा हो जाओ"

Who was Shihan Hussaini? तमिल एक्टर Shihan Hussaini का ब्लड कैंसर से हुआ निधन, मरने से पहले किया था ये नेक काम

Tags : Jaat | Trailer Launch | Mayapuri Exclusive | Sunny Deol | "JAAT" TRAILER LAUNCH | suuny deol film jaat | THE TRAILER LAUNCH OF JAAT | Actor turned politician Sunny Deol | bobby deol sunny deol movie | Actress Saiyami Kher | about Saiyami Kher | Telugu director Gopichand Malineni

Advertisment
Latest Stories