/mayapuri/media/media_files/aePCsH1hO1O9AbGAaHDV.png)
एंटरटेनमेंट :फिल्म ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल ने एक बार फिर साबित किया था कि इंडस्ट्री में वह अभी भी अपना परचम लहरा रहे हैं. फैंस ने इतना प्यार दिया कि उसके बाद से ही एक्टर की फिल्मों की लाइन लग गयी. यह ऑडियंस का प्यार ही है जिसके चलते उन्होंने कई फिल्में की, ऐसे में फिल्म ग़दर 2 की रिलीज़ के बाद कई खबरें आयीं कि एक्टर किन फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं तो आइये आपको एक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में आपको अपडेट देते हैं.
लाहौर 1947
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/09dba66d-6fd2-4baf-98ae-6f62193f2dd0/vohra.jpg)
फिल्म को लेकर मीडिया अखाड़े से कई अपडेट सामने आ रही हैं.यह फिल्म उनके करियर के लिए अहम् होने वाली हैं क्योकि जिस तरह फिल्म ग़दर को रिस्पॉन्स मिला हैं उसके बाद एक्टर की किसी भी आने वाली अपकमिंग फिल्म से फैंस काफी उमीदें कर रहे हैं ऐसे में एक्टर के ऊपर प्रेशर बढ़ गया है.एक्टर ने जिस तरह फिल्म में एक्टिंग की थी उसके बाद तो वह फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे
/mayapuri/media/post_attachments/91a84cc4a1e05153af9ca4162869b95127734f949a37a3176b750b8e7fc6ceff.jpg)
बता दें फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म को प्रोड्यूज करने का जिम्मा आमिर खान ने उठाया है.फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं वहीँ उनके अपोज़िट प्रीति ज़िंटा मुख्य किरदार निभाने वाली हैं.प्रीति ज़िंटा 6 साल के बाद फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में एक बार फिर कमबैक करने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, शबाना आज़मी, अली ज़फर और अभिमन्यु सिंह होंगे
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/sunny-deol-preity-zinta-lahore-1947.jpg)
इसके अलावा एक नयी अपडेट और सामने आयी हैं जी हाँ सनी देओल की इस अपकमिंग फिल्म में एक्टर के बेटे करण देओल भी हिस्सा बनने वाले हैं, राजकुमार संतोषी ने फिल्म को लेकर यह हिंट दिया है कि वह लाहौर 1947 में एक ऐसे सिचुएशन में होंगे जहाँ वह एक दुसरे के आमने सामने होंगे, फिल्म में करन के किरदार का नाम जावेद होगा , फिल्म एक्टर थियेटर का हिस्सा बने हैं और जिसके लिए वह काफी रिहर्सल भी कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में आमिर खान गेस्ट अपीरियंस के तौर पर फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. फिल्म के कुछ हिस्से के शूट के लिए मड आइलैंड में रिफ्यूजी कैम्पस लगाए गए हैं.फिल्म को साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही हैं.
बॉर्डर 2
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/sunny_deol_pic_border-1.jpg)
साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म बॉर्डर को आज भी बेहद पसंद करते हैं, फिल्म को सिर्फ 10 करोड़ में बनाया गया लेकिन फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास कमाई की थी. फैंस लम्बे समय से फिल्म के सीक्वल बनाने बनाने की मांग फैंस कर रहे थे ऐसे में जैसे ही फिल्म के सीक्वल बनने की न्यूज़ सामने आयी फैंस के ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, बता दें फिल्म को लेकर अभी किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है फैंस इंतज़ार कर रहे हैं कि एक्टर सनी देओल एक धमाकेदार पोस्टर के साथ फिल्म के बनने की जानकारी देंगे
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Image-1_JP-Films_64f042166017d.jpeg)
हालाँकि माना जा रहा है कि यह फिल्म का सीक्वल नहीं होगा लेकिन कहानी कुछ मिलती जुलती होने वाली है. अपडेट तो यह भी है कि जिस तरह फिल्म बॉर्डर जो 1971 के लौंगेवाला में थल सेना के जवानो पर बेस्ड थी आने वाली फिल्म भी उसी रात पर बनायी जायेगी लेकिन इस बार कहानी बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाएगा। बता दें फिल्म बॉर्डर में जहाँ सिर्फ थल सेना ने किस तरह दुश्मनों का सामना किया यह दिखाया गया था लेकिन इस बार वायु सेना और जल सेना की सिचुएशन भी दिखाई जायेगी, मीडिया में खबर है कि इस फिल्म को ग्रेंड लेवल की वॉर फिल्म बनाने के बारे में सोचा जा रहा है रिपोर्ट्स के अनुसार भूषण कुमार और जे पि दत्ता अभी फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर सकते हैं फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए वाे एक अच्छी टेक्नीकल टीम बनाने की भी तैयारी है
Read More:
किरण राव और आमिर खान कुछ इस तरह निपटे थे तलाक से
मुन्ना भाई में सर्किट का असली नाम था खुजली,अरशद वारसी ने किया खुलासा
क्या फिल्म जिगरा के लिए आलिया ले रही हैं बास्केटबॉल क्लास
रेड लिपस्टिक को लेकर लोगों ने मचाया बवाल, ट्विंकल ने दिया इस तरह जवाब
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)