Advertisment

'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, छाए Varun Dhawan और Janhvi Kapoor

फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का तड़का देखने को मिला. सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी के किरदारों की मजेदार नोकझोंक और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है...

New Update
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer launch: 15 सितम्बर को मुम्बई में वरुण धवन (Varun Dhawan ) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस मौके पर फिल्म के सितारे वरुण, जान्हवी कपूर, मनीष पॉल (Manish Paul), रोहित सर्राफ (Rohit Saraf), निर्देशक शशांक खेतान (Director Shashank Khaitan) और धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता (Dharma Productions CEO Apoorva Mehta) मौजूद रहें.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer launch video:

Advertisment

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer 

लाइट पिंक लहंगे में पहुंचीं जान्हवी

मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जान्हवी और वरुण समेत फिल्म की पूरी कास्ट पारंपरिक लुक में नजर आई इस दौरान जान्हवी लाइट पिंक कलर के लहंगे में पहुंचीं. इस पर उन्होंने नेट की फ्लोरल चुन्नी ले रखी थी. बड़े से ईयर रिंग और खुले बालों में जान्हवी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

वरुण-रोहित का लुक

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान लाल रंग के कुर्ते-पायजामे में दुपट्टा डाले नजर आए. इस दौरान वरुण ने सभी को हाथ-जोड़कर नमस्कार किया. इवेंट के दौरान वरुण ने काफी मस्ती भी की. वहीं रोहित सराफ इस दौरान गोल्डन जैकेट और व्हाइट पैंट में काफी हैंडसम लगे. फिल्म में मनीष पॉल भी अहम किरदार में नजर आएंगे. मनीष काले रंग के फूल बने डिजाइनर अचकन में इवेंट में पहुंचे. हालांकि, इस दौरान सान्या मल्होत्रा नजर नहीं आईं.

शादी की प्लानिंग पर जान्हवी ने कहा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जान्हवी से उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया. जिससे सुनने के लिए फिल्म की बाकी कास्ट भी काफी उत्साहित थी. इस सवाल के जवाब में जान्हवी ने साफ कहा कि अभी मेरी प्लानिंग सिर्फ फिल्मों को लेकर है. मैं फिल्मों की प्लानिंग कर रही हूं. शादी की अभी कोई प्लानिंग नहीं है. शादी की प्लानिंग में अभी बहुत टाइम है. इस दौरान जान्हवी ने ये भी बताया कि उन्हें अपने होने वाले पति में क्या क्वालिटीज चाहिए. उन्होंने कहा कि वो संस्कारी होना चाहिए और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होना चाहिए.

वरुण धवन ने सुनाई अपनी लव स्टोरी

2080-janhvi-kapoor-varun-dhawan-rohit-saraf-and-others-snapped-at-the-trailer-launch-of-sunny-sanskari-ki

वरुण ने नताशा को कैसे प्रपोज़ किया था? इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मार्क एंथनी का एक गाना था ‘You Sang To Me’. मैंने वही बजाया और पूल में जाकर प्रपोज़ करना चाहा. कई बार ट्राई किया लेकिन जब बाहर आया तो नताशा पूल से निकल चुकी थी. फिर बाहर आकर वन-नी (one knee) पर जाकर प्रपोज़ किया. और उसने हां कह दिया.”

रोहित और सान्या के साथ अनुभव

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा – “रोहित सर्राफ (Rohit Saraf) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे कलाकारों के साथ काम करके बहुत मज़ा आया. जाह्नवी कपूर और पूरी टीम ने फिल्म में जान डाल दी है. अब बारी दर्शकों की है कि वे फिल्म को कितना प्यार देते हैं.”

पर्सनैलिटी राइट्स पर वरुण- जाह्नवी ने कहा

maxresdefault

इस इवेंट के दौरान जहां कलाकारों ने फिल्म और अपने अनुभवों पर बात की, वहीं चर्चा का बड़ा मुद्दा पर्सनैलिटी राइट्स रहा. इस मुद्दे पर बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, “यह बहुत जरूरी है. मेरा मानना है कि टेक्नॉलॉजी हमेशा जिम्मेदारी के साथ आती है. यह मददगार भी हो सकती है और गलत इस्तेमाल भी. अभी हम सब इसका आनंद ले रहे हैं, लेकिन भविष्य में इसके लिए क़ानून और रेगुलेशन की जरूरत होगी, ताकि एक्टर्स और आर्टिस्ट्स के अधिकारों का दुरुपयोग न हो. वरना वो दौर भी आ सकता है जब आपको एक्टर्स की जरूरत ही न रहे और सीधे डिजिटल रूप से उन्हें क्रिएट कर लिया जाए. इसलिए एक्टर्स को अपना एक्स-फैक्टर बनाए रखना होगा और उसी को सुरक्षित करना होगा.”

वहीं जाह्नवी कपूर ने इसमें अपनी बात जोड़ते हुए कहा, “मुझे लगता है सुरक्षा बेहद जरूरी है. मैं लीगल या टेक्निकल डिटेल्स में नहीं जाती, लेकिन इतना जानती हूं कि सोशल मीडिया पर मेरे बहुत से नकली इमेजेज घूमते रहते हैं. इन्हें कई बार कुछ मीडिया पोर्टल्स भी शेयर कर देते हैं. आप और मैं शायद पहचान लें कि ये फर्जी हैं, लेकिन आम लोग इन्हें सच मान लेते हैं.”

hq720

रोहित सर्रफ ने कहा 

रोहित, आपने ‘पानवाड़ी’ में धमाकेदार डांस किया, लेकिन ‘बिजुरिया’ में क्यों नहीं?” इसके जवाब में रोहित ने कहा, “सबसे पहले शुक्रिया इस प्यारे कॉम्प्लीमेंट के लिए. ‘बिजुरिया’ फिल्म की कहानी के हिसाब से फिट नहीं बैठती थी. नैरेटिव में कुछ चीज़ों को ज़्यादा महत्व देना पड़ता है. इसलिए डांस नहीं रखा गया.” वहीं अपनी तुलना राहुल रायचंद (कभी खुशी कभी ग़म) से कंपेयर होने पर रोहित ने कहा, “ये मेरे लिए बहुत बड़ा ऑनर है. इतना आइकॉनिक शॉट देना मेरे लिए बेहद खास है. शुक्रिया शशांक सर और पूरी टीम का.”

शशांक खेतान ने की जाह्नवी-वरुण तारीफ

शशांक खेतान ने जाह्नवी- वरुण की तारीफ करते हुए कहा, “जाह्नवी की कॉमिक टाइमिंग और कमर्शियल अप्रोच देखने लायक है. वहीं वरुण का तो हाल ये है कि हर फिल्म का शेड्यूल शूट करने के बाद घर आकर मुझे पूरा एक्ट करके दिखाता है. हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि कभी लगा ही नहीं कि हम साथ काम नहीं कर रहे.”

धर्मा प्रोडक्शन की साझेदारी

इस दौरान अपूर्वा मेहता ने शशांक खेतान और धर्मा प्रोडक्शन की साझेदारी पर कहा, “शशांक खेतान हमारे परिवार जैसे हैं. 10 साल से जुड़े हुए हैं. ‘हम्प्टी शर्मा’, ‘बद्रीनाथ’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ जैसी यादगार फिल्में दी हैं. अब ‘सनी संस्कारी’ भी बड़ी, मज़ेदार और एंटरटेनिंग फिल्म है.”

"क्या ‘दुल्हनिया 3’ भी आ सकती है?” रिपोर्टर के सवाल पर शशांक ने मुस्कराकर कहा – “ऑफ कोर्स, क्यों नहीं? दुनिया उम्मीद पर टिकी है.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट

फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

आपको बात दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 7 साल बाद भी नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एंट्री, भाई मयूर वकानी ने बताई असल वजह

Bigg Boss 19: Natalia Janoszek ने एलिमिनेशन को लेकर Mridul Tiwari पर साधा निशाना, बोली- 'मुझे धोखा मिला...'

Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी

Who Is Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जिसके दिवाने हुए हार्दिक पंड्या

Tags : Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari | SUNNY SANSKARI KI TULSI KUMARI | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Wrap Up Party | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria Out | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser | sunny sanskari ki tulsi kumari trailer | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari song Panwadi | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser Release Date | THE TRAILER LAUNCH OF SUNNY SANSKARI KI TULSI KUMARI | WRAP PARTY OF MOVIE SUNNY SANSKARI KI TULSI KUMARI | Janhvi Kapoor | actress janhvi kapoor photos | janhvi kapoor new film | janhvi kapoor new movie | janhvi kapoor new movies | Janhvi Kapoor New Photo | Janhvi Kapoor news | Janhvi Kapoor Fans | Janhvi Kapoor Fees | Janhvi Kapoor Film | Janhvi Kapoor films | janhvi kapoor movie | janhvi kapoor movies | varun dhawan | about Varun Dhawan | actor Varun Dhawan | Varun Dhawan Film | varun dhawan new film | Varun Dhawan News | varun dhawan new movie | Varun Dhawan Film | varun dhawan news in hindi | varun dhawan movies | varun dhawan movies hit or flop | varun dhawan movies hit and flop list 

Advertisment
Latest Stories