/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/taapsee-pannu-2026-01-13-14-01-20.jpg)
बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वह कभी भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं. इस बार तापसी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ते पीआर (PR) गेमपरसवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि अब यह चलन एक बिल्कुल अलग और खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जहां अपनी छवि चमकाने के बजाय दूसरों की इमेज खराब करने पर ज़्यादाज़ोरदियाजा रहा है. (Taapsee Pannu on Bollywood PR game)
![]()
तापसी ने कहा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने पीआर गेम और कैसे चीजें बदल गई हैं इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं अपने कामों में बहुत बिजी थी. लेकिन पिछले 1.5-2 सालों से मैंने चीजों को धीमा कर दिया है और यह एक जानबूझकर किया गया प्रयास भी है. मुझे एहसास हुआ है कि यह PR गेम किसी और ही लेवल पर चला गया है.” (Taapsee Pannu criticism of PR culture)
तापसी ने आगे कहा, “आप या तो खुद को आगे बढ़ाने के लिए पैसे दे रहे हैं, मेरा मतलब है कि खुद को पुश करने के लिए. जो PR करने का एक तरीका था. आप किसी औरकोनीचेगिरानेके लिए भी पैसे दे रहे हैं. तुम्हारी सफलता कब से किसी और की नाकामी पर निर्भर करने लगी? लोग अपनी पर्सनैलिटी का एक नया दिखावा करने लगे हैं क्योंकि उन्हें रेलेवेंट बने रहना है. मैं सिर्फ एक हिट फिल्म में होने से संतुष्ट नहीं हूं, मुझे एक बहुत मजबूत आवाज भी चाहिए, भले ही वो तुम्हारी न हो.”
Also Read: Suniel Shetty बने ‘Bharat Ke Super Founders, के मेंटर, ट्रेलर हुआ रिलीज
इसके अलावा तापसी ने कहा, “तुम्हें एक आवाज बनानी होगी और जो आवाज तुम फिल्मों से परे बनाने की कोशिश कर रहे हो, वो तुम्हारे काम से मेल नहीं खा रही है. तुम अपनी फिल्मों से परे कुछ और कह रहे हो, लेकिन तुम्हारा काम कुछ और कह रहा है. दूसरों पर पैसे खर्च करने के बजाय खुद पर और अपने करीबियों पर पैसे खर्च करो.” (Taapsee Pannu bold statement on film industry)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Taapsee-Pannu-does-620-634438.jpg)
करियर और बेहतरीन फ़िल्में
तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्म ‘झुम्मंडी नादम’ से कीथी. जबकिबॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू 2012 में आई ‘चश्मेबद्दूर’ से किया. इसके बाद वे पिंक (2016), नामशबाना (2017) सूरमा (2018), मिशन मंगल (2019), बदला (2019), मनमर्जियां और सांड की आंख (2019), थप्पड़ (2020) रश्मि रॉकेट (2021), हसीन दिलरुबा (2021) और फिर आई हसीन दिलरुबा मेंनजरआई. ये सभी फिल्में तापसी पन्नू के करियर की सबसेचर्चितऔर बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9f892719-316.png)
Also Read:बॉर्डर 2' का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ के साथ जुड़ी इस कहानी ने उन पलों को और भी खास बना दिया
तापसी को आखिरी बार 2024 मेंआई कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ देखागया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार केअलावाकईऔर कलाकार भी नजर आए थे.
आनेवालीफिल्म
तापसी की आगामी फिल्म ‘गांधारी’ (Gandhari) है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) एक बार फिर से साथ आ रही हैं. 'गांधारी' (Gandhari) को कनिका प्रोड्यूस करने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले तापसी और कनिका रश्मि रॉकेट, मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा में साथ काम कर चुकी हैं. दोनों की साथ में ‘गांधारी’ पांचवी फिल्म होगी. फिल्म की रिलीज डेट और अन्य स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Taapsee-Pannu-starts-shooting-for-Gandhari-2-355893.jpg)
Also Read: ऑस्कर 2026 में पहुँची ‘Homebound’, Vishal Jethwa ने जाहिर की खुशी
Film Industry Controversy | Taapsee Pannu statement on nepotism not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)