/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/international-glory-awards-2025-2025-07-01-13-39-53.jpg)
भारत के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह ‘इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड्स 2025’ (International Glory Awards 2025) का भव्य आयोजन रविवार, 29 जून 2025 को मुंबई में किया गया. इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस इवेंट का सफल आयोजन दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित ब्रांडिंग कंपनी VkonnectStar Events & Entertainment द्वारा किया गया.
इस आयोजन की मुख्य अतिथि बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) रहीं, जिनकी मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया. इस इवेंट में तमन्ना भाटिया के अलावा अनूप सोनी, जेमी लीवर, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी और मुकेश छाबड़ा जैसी जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं. इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य प्रतिभाओं को ‘प्रोफ़ाइल बूस्ट’, ‘ब्रांड प्रतिष्ठा वृद्धि’ और ‘वैश्विक एक्सपोज़र’ प्रदान करना था.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कहा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/tamannaah-bhatia-sets-the-stage-on-fire-at-international-glory-awards-2025-2025-07-01-13-42-06.jpg)
‘इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड्स 2025’ में मुख्य अतिथि बनकर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इवेंट में एक बेहद सुन्दर वी – नेक ओरेंज, वाइट एंड ब्लैक ड्रेस पहनी. इस ड्रेस में वे बला की खूबसूरत दिख रही थी. इस कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस तरह के अवार्ड शो लोगों को बहुत प्रेरित करते हैं और आज मैं यहाँ इसकी मुख्य अतिथि बनकर बेहद खुशी महसूस कर रही हूँ.”
इस दौरान उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैं अभी साथ 'रेंजर' (Rangers) नाम की फिल्म पर काम कर रही हूँ, जिसमें अजय देवगन सर, संजय दत्त और रोहित शेट्टी सर हैं. दूसरी फिल्म जॉन अब्राहम के साथ है, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. एक और फिल्म सिद्धार्थ के साथ है, जो बालजी फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. तीनों प्रोजेक्ट्स को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ. इसके अलावा मेरा एक शो भी आ रहा है – ‘डू यू वांट पार्टनर’ (Do You Want a Partner?), जो जल्दी ही रिलीज़ होगा.”
अंजलि आनंद (Anjali Anand) ने कहा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/anjali-anand-2025-07-01-13-43-25.jpg)
इस दौरान ‘डब्बा कार्टेल’ की एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने कहा, “अभी अवार्ड सीज़न चल रहा है और ये अक्सर मॉनसून के वक्त ही होता है. मुझे लोगों से मिलना अच्छा लगता है, जो आमतौर पर नहीं मिल पाते. उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी धमाल 4 की शूटिंग कर रही हूँ और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूँ क्योंकि मुझे इंडियन कॉमेडी फिल्में बहुत पसंद हैं. बचपन से ये फिल्में देखती आई हूँ और अब उसमें हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है.”
अनुप सोनी (Anup Soni) ने आवार्ड मिलने पर कहा
इस मौके पर अनुप सोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने ‘क्राइम पेट्रोल’ में कुछ अच्छा किया है, तभी तो मुझे बार-बार अवॉर्ड मिलते हैं. इस इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड के लिए बहुत धन्यवाद! जब आपके काम को सराहा जाता है तो अच्छा लगता है.”
जेमी लीवर (Jamie Lever) ने कहा
कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और अभिनेत्री-हास्य कलाकार जेमी लीवर ने अवॉर्ड समारोह में कहा, “मैं इस वक्त कॉमेडी कर रही हूँ, तो मुझे लगता है कि मुझे कॉमेडी का अवॉर्ड मिलना चाहिए.” उन्होंने आगे बताया, “मैं हाउसफुल 4 में अपने डैड के साथ थी और हाउसफुल 5 के पार्ट A को देखकर बहुत मज़ा आया. हालांकि मैं हाउसफुल 5 में नहीं थी, लेकिन अगर डायरेक्टर्स और राइटर्स चाहें तो मैं उसके आने वाले पार्ट में ज़रूर काम करना चाहूंगी.”
जेमी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, “मेरी फिल्म किस किस को प्यार करूं – पार्ट 2 इस साल रिलीज़ होगी, जिसे मैंने कपिल जी के साथ किया है. इसके अलावा मैं एक वेब सीरीज़ में नजर आऊंगी और एक महीने बाद यूएस टूर के लिए रवाना हो जाऊंगी, जहां बहुत सारी कॉमेडी और मस्ती होगी.”
कॉमेडी के बारे में उन्होंने कहा कि ये मेरे खून में है, मुझे लोगों को हँसाना अच्छा लगता है. लेकिन मैं अलग-अलग चीज़ें ट्राय करना चाहती हूँ, जो वेब सीरीज़ इस साल या अगले साल आ रही है, उसमें मैंने सीरियस रोल किया है. मैं कुछ नया करना चाहती हूँ.
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने फैमिली का धन्यवाद किया
इस दौरान टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा कि जब आपके काम को सराहा जाता है तो खुशी होती है. मैं अपने सभी प्रोड्यूसर्स को धन्यवाद कहना चाहता हूँ. सबसे ज़्यादा मेरी फैमिली का शुक्रिया जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है, चाहे अच्छे वक्त हों या बुरे. मैं ये अवॉर्ड मीडिया के सभी साथियों के साथ शेयर करना चाहता हूँ, क्योंकि आप सभी कलाकारों की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं. धन्यवाद!"
‘इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड्स 2025’ में अनूप सोनी, मुकेश छाबड़ा, जेमी लीवर, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी और क्रिस्टल डिसूजा सहित कई अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया.
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे
Tags : Celebs arrive in style for the International Glory Awards 2025 | MANY CELEBS ATTEND INTERNATIONAL GLORY AWARDS 2025