/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/QcpMd9VAjyKQzIFlG64z.webp)
हाल ही में अपने 2 साल पुराने बॉयफ्रेंड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) से ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अब अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का किरदार निभाना चाहती है.
सुपर आइकॉनिक एक्ट्रेस
हुआ यूँ कि तमन्ना से सवाल पूछा गया कि वह अपने फ़िल्मी करियर में स्क्रीन पर किस अभिनेत्री के किरदार को निभाना चाहती है, इसके जवाब में उन्होंने आइकॉनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम लिया. उन्होंने कहा, “मैं श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहूंगी. वह सुपर आइकॉनिक थीं और वह ऐसी शख्सियत हैं जिनकी मैं प्रशंसक रही हूँ.”
अब देखना ये होगा कि तमन्ना की यह तमन्ना आखिर कौन पूरी करेगा.
बात करे अगर श्रीदेवी (Sridevi) की तो उन्हें भारतीय सिनेमा की 'पहली महिला सुपरस्टार' के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक सभी तरह की विधाओं को छुआ है. वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार फिल्मों के जरिए वे हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी. बता दें कि साल 2018 में उनका निधन हो गया था.
श्रीदेवी की फ़िल्में
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई लोकप्रिय फिल्में की है जिनमें सोलहवां सावन (1979), सदमा (1983), हिम्मतवाला (1983), मिस्टर इंडिया (1987), नागीना (1987), निगाहें (1989) लम्हें (1991), मिस्टर इंडिया, खुदा गवाह (1992), लाडला (1994), जुदाई (1997), इंग्लिश -विंग्लिश (2012) और मॉम शामिल है. ‘मॉम’ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी. आपको बात दें कि श्रीदेवी ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी कई फ़िल्में की हैं.
तमन्ना का वर्कफ्रंट
वहीँ तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार नीरज पांडे के निर्देशन में बनी साल 2024 में आई फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ (Sikandar Ka Muqaddar) में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), जिमी शेरगिल, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता अहम भूमिकाओं में थे.
तमन्ना जल्द ही अशोक तेजा के निर्देशन में फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) में नजर आएंगी. ओडेला तेलंगाना के ओडेला गांव में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्म है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म
Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!