/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/uJQwIPHOuh90wBaYUROE.png)
Celebrity MasterChef News
Celebrity MasterChef News: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) लगातार रोमांचक कुकिंग चैलेंजेस के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस बार प्रतियोगियों को एक नया और अनोखा टास्क दिया गया – इटली वाया इंडिया! चुनौती यह थी कि उन्हें इटली के झंडे के किसी एक रंग को दर्शाने वाली डिश बनानी थी—वह भी सिर्फ 90 मिनट में. सेलिब्रिटी कुक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) प्रकाश ने सफेद रंग को चुना और पूरे दिल से एक खास रिसोट्टो तैयार किया.
जज शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) ने पहला निवाला लिया और उससे पूछा, "जब आपने इसे चखा, तो क्या आपको अपनी माँ की याद आई? क्या आप उन भावनाओं को इस डिश में उतारने में सफल हुईं?" इसके बाद उन्होंने नाटकीय अंदाज में चम्मच टेबल पर बजाया और कहा, "यह आपकी अब तक की सबसे बेहतरीन डिश है."
आश्चर्य यहीं खत्म नहीं हुआ—जज फराह खान (Farah Khan) इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने तेजस्वी (Tejasswi Prakash) का हाथ चूमकर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिसोट्टो है, जो मैंने खाया है. मुझे रिसोट्टो पसंद भी नहीं है, लेकिन इसका स्वाद लाजवाब है." तेजस्वी (Tejasswi Prakash), जजों की इतनी शानदार प्रतिक्रियाओं से भावुक हो गईं.
क्या यह पल तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देगा? जानने के लिए देखें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef), सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ Sony Entertainment Television और Sony LIV पर!
Read More
Ranveer Allahbadia को लेकर Tanmay Bhat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'कितना खुश था उस दिन'
Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक