Advertisment

Luv Kush Ramlila में हुआ भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों का स्वागत किया

भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों का लव कुश रामलीला लाल किला के साथ बहुत पुराना संबंध रहा है इस मशहूर पारिवारिक कॉमेडी सीरियल के कलाकार हर साल दिल्ली रामलीला देखने आते हैं...

New Update
j
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों का लव कुश रामलीला लाल किला के साथ बहुत पुराना संबंध रहा है इस मशहूर पारिवारिक कॉमेडी सीरियल के कलाकार हर साल दिल्ली रामलीला देखने आते हैं इस बार भी इनके फेमस कलाकार आसिफ़ शेख (विभूति जी) एवं रोहिताश गौर (मनमोहन तिवारी) जी दिल्ली आए इस बार लवकुश रामलीला में अध्यक्ष अर्जुन कुमार  ने उनका स्वागत पुरानी दिल्ली  के मशहूर जलेबी  खिलाकर किया उसके बाद उन्हें हनुमान गदा और राम मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख ने मांग  किया कि अगली बार हमें भी रामलीला में भूमिका दीजिएगा और हम उसे निभाएंगे उन दोनों की इस मांग पर रामलीला कमेटी के  महासचिव सुभाष  गोयल, पवन गुप्ता चेयरमैन एवं सत्य भूषण जैन जीने कहा कि जरूर हम आपके लिए आपका सम्मान के मुताबिक भूमिका निकलेंगे जिसे आप लोग जरूर निभाएगा.

भाबी जी घर पर हैं के आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़ ने लाल किला में लव कुश रामलीला का दौरा किया यहां देखे तस्वीरे:

ग

कक

o

k

l

l

Advertisment
Latest Stories