/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/7Rdj6W0iSgF5QfpttbQk.jpg)
भारत मंडपम में चल रहे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार और ऋतु श्रीवास्तव की किताब “पीएम पावर” का लोकार्पण डायमंड बुक के स्टाल पर हुआ. किताब का लोकार्पण डायमंड बुक के निदेशक एनके वर्मा, वरिष्ठ लेखक अवधेश श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, फार्मस विजन के निदेशक सुनील सिंह, हरीदास महाराज पीठाधीर पाल बाबा, डा. आरपी सिंह, फिल्मकार दिनेश सिंह, समेत बड़ी संख्या में लेखक और पत्रकार मौजूद थे. पुस्तक का प्रकाशन डायमंड बुक ने किया है. इस मौके पर नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने पावर के इस्तेमाल से देश की तकदीर कैसे बदलते है उसके बारे में यह किताब विस्तार से बताती है. उन्होंने कहा कि यह किताब पाठकों को भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कुछ ऐसे निर्णयों के बारे में बताती है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है. लेखक अमित कुमार ने कहा कि यह किताब देश की राजनीति में रूचि रखने वाले पाठकों को पसंद आयेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी, ड्रोन दीदी समेत कई ऐसी योजनाएं है जिसका फायदा देश के विकास में होगा. किताब की सह लेखिका ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर का सामाधान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के कार्यकाल में ही हो जाता. उन्होंने मुसिलम समाज और हिंदू समाज के साथ बातचीत को निर्णायक मोड़ तक ला दिया था, लेकिन उसके सहयोगी पार्टी को जब यह बात पता चली तो उसने अपना समर्थन वापस ले लिया. ऐसे में यह मामला खटाई में पड़ गया. पाल बाबा ने लोगों से ऐसी किताबें पढने की अपील की. लोकार्पण के साथ ही जिस तरह से पाठकों ने इस पुस्तक की खरीदारी की और उनके सुझाव पर प्रकाशक ने जल्द ही अंग्रेजी संस्करण जारी किये जाने की बात कही.
Read More
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म