Advertisment

लाल किला मैदान पर गणेश पूजन से लीला मंचन प्रारंभ

विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक लालकिला मैदान में वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, श्री किशोर मकवाना चेयरमैन, एनसीएससी...

New Update
लाल किला मैदान पर गणेश पूजन से लीला मंचन प्रारंभ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक लालकिला मैदान में वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, श्री किशोर मकवाना चेयरमैन, एनसीएससी के कर कमलो से काशी एवं मथुरा के विद्वान पंडितो ने प्रथम पूज्य बाबा गणपति का पूजन संपन्न कराया. 

Advertisment

लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया रामेश्वरम धाम की थीम पर बने विशाल मंच पर गणेश पूजन से शुरू हुई लीला में सर्वप्रथम शिव पार्वती प्रसंग, नारद मोह, से लेकर रावण वेदवती संवाद तक की लीला का मंचन हुआ. लीला के जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल ने बताया आज की लीला में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारो ने अभिनय किया. 

k

लीला में आए हुए सभी अतिथियों को पटका स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया. इस अवसर पर कमेटी के सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, देवेंद्र चौधरी, प्रवीण सिंगल, अंकुर गोयल, संजय वर्मा आदि सम्मिलित हुए.

Advertisment
Latest Stories