/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/satish-shah-death-news-2025-satish-shah-prayer-meet-mumbai-2025-10-28-13-53-39.jpg)
Satish Shah death news 2025: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 25 अक्तूबर को 74 वर्ष की उम्र में किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. उनके निधन से परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों के सदमा छाया हुआ है. शाह के परिवार और दोस्तों ने सोमवार, 27 अक्टूबर को मुंबई में दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए जुहू स्थित जलाराम हॉल में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए. (Satish Shah prayer meet Mumbai)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/satish-shah-death-news-2025-2025-10-28-12-51-19.jpg)
![]()
साराभाई वर्सेस साराभाई की टीम
सतीश शाह को घर-घर में मशहूर बनाने वाले टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) की पूरी टीम अपने साथी कलाकार को श्रद्धांजलि देने प्रार्थना सभा में पहुंची. इस दौरान पूरी टीम ने सतीश शाह की तस्वीर के साथ फोटो खिंचाई और शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का थीम सॉंग भी गाया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/satish-shah-prayer-meet-mumbai-2025-10-28-12-52-22.webp)
रूपाली गांगुली
'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं. जिन्होंने पेप्स से गुजारिश करते हुए कहा, 'आपसे से एक रीक्वेस्ट है मधू काकी (सतीश शाह की पत्नी) प्लीज, कैमरा नीचे कर लो. उनको जाने दो, हम लोग यहीं है. इस दौरान रूपाली काफी भावुक नजर आईं, उनकी आंखों में आंसू देखने को मिले. (Bollywood celebs attend Satish Shah tribute)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/satish-shah-prayer-meet-mumbai-2025-10-28-12-58-20.webp)
राजेश कुमार (Rajesh Kumar)
सतीश शाह को अपना पिता बताने वाले अभिनेता राजेश कुमार नम आंखों के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचे. राजेश के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती थी.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/10/25/4967140-ani-20251025141409-445169.jpg)
सोनू निगम और शबाना आजमी भी पहुंचे
सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) और कैफी आजमी (Kaifi Azmi) भी प्रार्थना सभा में पहुंचीं. साथ में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) भी शामिल हुए.
सोनू निगम ने गाया गाना
सतीश शाह की प्रार्थना सभा में सोनू निगम उनके पसंदीदा गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाते नज़र आए. इसी दौरान वे मधु शाह के सामने ज़मीन पर बैठकर गाना गाते हैं. सोनू के सुरों के बीच मधु भी खुद को रोक नहीं पातीं और गाने की कुछ पंक्तियाँ गुनगुनाने की कोशिश करती हैं. उनके चेहरे पर गहरा सन्नाटा और शून्यता साफ झलकती है — मानो वे गीत के साथ अपनी यादों में कहीं खो गई हों. वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर बेहद भावुक हो उठे. (Satish Shah kidney failure reason)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/355_-/2025/10/satish-shah-wife-sonu-nigam-1761625498-856054.webp)
राकेश रोशन- शत्रुघ्न सिन्हा
वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में पहुंचे. इस दौरान दोनों सितारे साथ में नजर आए.
शैलेश लोढ़ा और भुवन बाम
टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हिस्सा रहे अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी प्रार्थना सभा में पहुंचकर दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी. वहीं यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम (Bhuvan Bam) भी सतीश शाह को नमन करने के लिए उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. (Satish Shah last rites and prayer meet)
सुमित राघवन (Sumeet Raghavan)
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के साथ काम कर चुके अभिनेता सुमित राघवन (Sumeet Raghavan) भी अपने पूरे परिवार के साथ सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसके अलावा अभिनेता व निर्देशत जमनादास मजीठिया (Jamnadas Majethia) भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
इनके अलावा इस प्रेयर मीट में जॉनी लीवर (Johny Lever) अपने परिवार के साथ, परेश गनात्रा (Paresh Ganatra), देवेन भोजानी (Deven Bhojani), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), डेविड धवन (,David Dhawan), नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) और सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar), वरिष्ठ अभिनेत्री पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon), में सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak), अनंग देसाई (Anang Desai), अनुभवी अभिनेता रजा मुराद (Raza Murad) सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. सभी के चेहरे पर अपने साथी कलाकार को खोने का गम साफ झलक रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/movies/2025/oct/28satish-shah33-818062.jpg?w=450&h=450)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/vi/nYLOmeP55dI/hq720-589005.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCyxyvLGUD5xj4pZ0zJgIfiLGKCAw)
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी सतीश शाह के निधन पर एक भावुक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "श्री सतीश शाह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्हें भारतीय मनोरंजन का एक सच्चा दिग्गज याद किया जाएगा. उनके सहज हास्य और प्रतिष्ठित प्रदर्शनों ने अनगिनत जिंदगियों में हंसी बिखेरी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति. " (Celebrities mourn Satish Shah death)
![]()
सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
अमिताभ बच्चन
सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने वालों की कतार में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हुए. उन्होंने एक भावुक संदेश साझा करते हुए ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "एक और दिन, एक और काम, एक और सन्नाटा. हममें से एक और का निधन हो गया.. युवा प्रतिभा, सतीश शाह, बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए.. और सितारे हमारे साथ नहीं रहे.. और ये कठिन समय.. इसे सामान्य रूप से व्यक्त करना ठीक नहीं है.. हर पल हम सभी के लिए अशुभ संकेत है.. उस पुरानी कहावत का पालन करना सहज है.. लेकिन शो चलते रहना चाहिए.. और ऐसा ही होता है, जैसे जीवन चलता है. " उन्होंने आगे कहा, "प्रत्येक दिन एक विकल्प की अभिव्यक्ति... या जहां भी 'शो' हमें निर्देशित करता है... इसलिए... संकट और उदासी निराशा में भी, सामान्यता और कार्य का चेहरा, कायम रहता है... लेकिन नहीं... सामान्यता का पीछा करना अनुचित है. "
/mayapuri/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/10/amitabh-1761479238-932172.jpg)
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी एक्स पर एक साथ साझा किए गए एक दृश्य की तस्वीर साझा करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पोस्ट को कैप्शन दिया, "मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता हूं... जीवन को शानदार तरीके से जिया.. आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी याद आएगी..."
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-10-26/krphm8ym/Salman-Khan-Satish-Shah-845376.jpg)
'मैं हूं ना' में सतीश शाह के साथ काम कर चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हमारे जीवन को सुशोभित करने के लिए धन्यवाद!! शांति से आराम करें सर, सतीश शाह. "
/mayapuri/media/post_attachments/images/2024-02/2112812683_sushmita-sen-l-419419.jpg)
जमनादास मजेठिया (जेडी), जो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता जेडी मजीठिया, जिनका सतीश शाह के साथ गहरा नाता था, ने प्रार्थना सभा से पहले एक भावुक नोट पोस्ट किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "हमारे प्रिय सतीश शाह। हम एक ऐसे व्यक्ति के जीवन और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिनके काम ने दिलों को छुआ है, कई दिमागों को प्रेरित किया है और फिल्म जगत में सुंदरता लाई है."
![]()
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), आर. माधवन (R. Madhavan), कबीर बेदी (Kabir Bedi), परेश रावल (Paresh Rawal), अनुपम खेर (Anupam Kher), जॉनी लीवर (Johnny Lever), फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/81-371492467-337024.jpg)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/04/60422546-146918.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251027044917_Farah-Khan-650285.png?impolicy=website&width=770&height=431)
/mayapuri/media/post_attachments/prod/wion/images/2025/20251025/image-1761399131683-221090.png?rect=(0,0,1200,900))
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/satish_0-894071.jpg)
आपको बता दें कि सतीश शाह का अंतिम संस्कार बीते दिनों रविवार को हुआ और इसमें उनके कई सह-कलाकार और उद्योग के सहयोगी शामिल हुए, जिनमें नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), टिक्कू तलसानिया (Tiku Talsania), डेविड धवन (David Dhawan), रूमी जाफरी (Rumi Jaffery), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), अली असगर (Ali Asgar), दीपक पाराशर (Deepak Parashar), हरीश भिमानी (Harish Bhimani), अवतार गिल (Avtar Gill), अंगन देसाई (Aanghan Desai), पंकज कपूर (Pankaj Kapur), रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), राजेश कुमार (Rajesh Kumar), जमनादास मजीठिया (Jamnadas Majethia), पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon), फराह खान (Farah Khan), विवान शाह (Vivaan Shah), अशोक पंडित (Ashoke Pandit), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), सुरेश ओबरॉय (Suresh Oberoi) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) जैसे कई अन्य सितारे शामिल थे.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251027144355_satish-wife-690270.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
सतीश शाह की पत्नी पर बोले सचिन
सचिन पिलगांवकर ने ‘गम्मत जमात’ (Gammat Jammat) नाम की फिल्म का डायरेक्शन किया था और यहीं से उनकी सतीश शाह से दोस्ती की शुरुआत हुई. उन्होंने हाल ही में बताया कि 'सतीश और मधु हमेशा से बेहद मिलनसार रहे हैं. हम अपनी सभी फिल्मों के प्रीमियर पर उन्हें जरूर बुलाते थे. वे स्क्रीनिंग और पार्टियों में आते थे. बदकिस्मती से मधु भी ठीक नहीं हैं. उन्हें अल्जाइमर है. इसी साल सतीश का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ. वह अपनी जिंदगी बढ़ाना चाहते थे ताकि मधु की देखभाल कर सकें. वह डायलिसिस पर थे. इससे पहले उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Satish-Shah-health-before-death-421606.jpeg)
सतीश शाह का करियर
सतीश शाह की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 250 से अधिक फिल्में की. उन्हें सबसे पहले कुंदन शाह की 1983 की क्लासिक फिल्म 'जाने भी दो यारो' में कमिश्नर डिमेलो किरदार से पॉप्युलैरिटी मिली. इसके साथ ही 'शक्ति', 'हम साथ साथ हैं', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'फ़ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. टेलीविजन की दुनिया में लोगों ने सबसे अधिक उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई के कॉमेडी रोल में पसंद किया.
/mayapuri/media/post_attachments/2025/10/sara-bhai-newsa-846901.jpg?w=440)
/mayapuri/media/post_attachments/de1088fd-8fd.png)
सतीश शाह का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी, लेकिन उनका काम और यादें सदा जीवित रहेंगी.
Read more: Satish Shah के निधन पर बॉलीवुड सितारे डूबे शोक में, कहा बहुत दुख हुआ
FAQ
प्रश्न 1: सतीश शाह का निधन कब हुआ?
उत्तर: सतीश शाह का निधन 25 अक्तूबर 2025 को 74 वर्ष की उम्र में किडनी फेल होने के कारण हुआ।
प्रश्न 2: सतीश शाह की प्रार्थना सभा कहां आयोजित की गई?
उत्तर: उनकी प्रार्थना सभा 27 अक्तूबर को मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में आयोजित की गई।
प्रश्न 3: इस प्रार्थना सभा में कौन-कौन से सितारे शामिल हुए?
उत्तर: प्रार्थना सभा में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए, जिन्होंने सतीश शाह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
प्रश्न 4: सतीश शाह किस कारण से चर्चा में रहे हैं?
उत्तर: सतीश शाह अपने कॉमिक टाइमिंग और टीवी शोज़ जैसे "साराभाई वर्सेज़ साराभाई" तथा फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।
प्रश्न 5: सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री में कैसी प्रतिक्रिया रही?
उत्तर: उनके निधन से इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक छा गया, और सभी ने उन्हें एक दिग्गज कलाकार के रूप में याद किया।
Celebs Reactions At The Funeral Of Actor Satish Shah | CELEBS AT THE FUNERAL OF ACTOR SATISH SHAH | FUNERAL OF SATISH SHAH | FUNERAL OF SATISH SHAH | NASEERUDDIN SHAH | Celebs Reactions At The Funeral Of Actor Satish Shah | Funeral Of Actor Satish Shah | Satish Shah | Rupali Ganguly Breaks Down At Her Sarabhai Vs Sarabhai Co-Star's Funeral Satish Shah | Rupali Ganguly Breaks Down At Funeral Satish Shah | Prayer Meet Of Satish Shah | Many Celebs Attend Prayer Meet Of Actor Satish Shah | Satish Shah Death | Prayer Meet Of Satish Shah | Satish Shah Funeral | Satish Shah Passes Away | Satish Shah Ne Sunaya Main Hoo Na Ka Kissa | Satish Shah Main Hoon Na Shoot | Satish Shah Spitting 8 Times | Satish Shah Passes Away | Sarabhai Vs Sarabhai Actor Satish Shah Dies At 74 | Satish Shah Death News not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)