Advertisment

Suniel Shetty, Sooraj Pancholi और Vivek Oberoi की 'Kesari Veer' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट

मंगलवार, 29 अप्रैल को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' (Kesari Veer) का ट्रेलर रिलीज किया गया...

New Update
Suniel Shetty, Sooraj Pancholi और Vivek Oberoi की 'Kesari Veer' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 29 अप्रैल को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' (Kesari Veer) का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस फिल्म में एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma) भी है. इस इवेंट की बात करे तो इसमें फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा लेखक कनुभाई चौहान (Kanubhai Chauhan) और निर्देशन प्रिंस धीमान (Prince Dhiman) सहित फिल्म से जुड़े कई लोग मौजूद थे. 

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा

Suniel Shetty

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने 'केसरी वीर' के ट्रेलर लॉन्च में कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म की है. हमारा धर्म हमें जो सिखाता है, वहीँ इस फिल्म में दिखाया गया हैं. इस मौके पर उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में भी बात की. उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 लागू करके बहुत अच्छा किया है.

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अक्षय कुमार की फ़िल्में लोग देखते हैं लेकिन मेरी फ़िल्में कुछ लोग फ्री में देखना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के जमाने के बच्चों को हमारी फिल्म ‘ हेरा फेरी’ देखनी चाहिए है, क्योंकि आज के लोग हंसना भूल गए हैं और जल्द ही हम इसके अगले पार्ट में भी आ रहे हैं.

'राघवन' का किरदार नेगेटिव नहीं है 

X

सुनील शेट्टी ने फिल्म’ मैं हूं ना’ में एक ऐसे आर्मी ऑफिसर 'राघवन' की भूमिका निभाई थी जिसे गद्दार मानते हुए कोर्ट मार्शल कर फोर्स से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह बदले की राह पर चलता है. इस इवेंट के दौरान जब उनसे इस किरदार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि "जो देशभक्त है, वो विलेन हो ही नहीं सकता. राघवन का किरदार स्क्रिप्ट के हिसाब से निगेटिव था, लेकिन जब मैंने कहानी सुनी तो सिर्फ दो मिनट में हां कर दी." उन्होंने बताया कि फराह खान ने भी उनसे पूछा था कि क्या वे यकीन के साथ यह रोल करना चाहते हैं, क्योंकि यह एक निगेटिव किरदार था. सुनील ने आगे कहा, "ये कैसे निगेटिव हुआ? फिल्म में मेरा बेटा सीमा पार मारा गया था, मैंने सिर्फ उसकी लाश वापस मांगी थी, लेकिन वे तैयार नहीं थे. तो क्या दुश्मनी और नहीं बढ़ेगी?"

सूरज पंचोली ने कहा 

G

इस दौरान फिल्म के एक्टर सूरज पंचोली को जैसे ही बोलने के लिए माइक दिया, वो इमोशनल हो गए. इसके बाद सुनील शेट्टी उनकी पीठ पर हाथ फेरते हैं, लेकिन सूरज अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाए और पीछे मुड़ गए. सूरज के आंसू छलक गए.

वहीँ मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सूरज पंचोली ने कहा कि दिल साफ है मेरा. और जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरा दिल साफ है. और मेरे पास एक बहुत अच्छा सपोर्ट सिस्टम है - मेरी माँ और मेरी बहन. उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया. मेरे स्वास्थ्य का ख्याल रखा - यही पहली चीज़ है जो मैंने की. लोग सोचते हैं कि मैं अपने अच्छे शरीर के कारण जिम जाता हूँ, लेकिन यह मेरे दिमाग के लिए है. मैंने हमेशा अपने शरीर का ख्याल रखा क्योंकि मैं एक मजबूत दिमाग चाहता था. इसलिए, मेरे पास एक मजबूत दिमाग है, और अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. अब इतना झेल लिया है तो आगे भी झेल लेंगे.

बता दें कि सूरज पंचोली ‘केसरी वीर’ फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार निभाएंगे. ये वही गोहिल हैं जिन्होंने तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और सोमनाथ मंदिर को विनाश से बचाया था.

सुनील शेट्टी ने किया सपोर्ट 

trailer-launch-of-mo

इसके बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “उसने बहुत कुछ देखा है. अब उसे ये दूसरा मौका मिला है. यकीन मानिए मेरा विश्वास करो, यह एक ऐसा मौका है जो सर्वशक्तिमान ने दिया है, जो महादेव ने दिया है.जब भी मैं उसे स्क्रीन पर देखता हूँ, तो ऐसा लगता है कि मैं अहान को देख रहा हूँ. उसने इसी तरह की कोशिश की है और उसी तरह का प्यार.”

इस मौके पर सुनील शेट्टी ने सूरज पंचोली और अहान को फिल्में ना फिल्में और वो सक्सेस ना मिलने की पीछे की वजह बताई. सुनील ने कहा- 'हम लोगों की फिल्मों जो पहले बनती थीं वो दर्शकों के लिए होती थी. लेकिन आजकल जो फिल्में बनती हैं वो पैसों के लिए बनती हैं. एक सीईओ कभी फिल्म नहीं बना सकता. सिर्फ डायरेक्टर और आर्टिस्ट बना सकता है. उन्हें ऐसी फिल्में दो फिर देखो. अगर आप केसरी वीर देखें...तो आपको सूरज अन्ना और बाकी सभी से आगे निकलता लगेगा. ये सच है.स्ट्रगल तो हमेशा रहता है. ये तुम्हारे लिए भी होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि एक दिन शुक्रवार को तुम जरूर जीत लोगे. लेकिन ये सब फिल्म के सब्जेक्ट पर भी निर्भर करता है. आपके आसपास के को-एक्टर और जो आप सब्जेक्ट चुनते हो उस पर भी.'

वहीँ ‘केसरी वीर’ के निर्माताओं के अनुसार, केसरी वीर उन गुमनाम योद्धाओं की प्रेरक कहानी है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी.

आपको बता दें कि सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज़ और चौहान स्टूडियोज़ के बैनर तले किया जा रहा है. वहीँ फिल्म का संगीत मोंटी शर्मा ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी विकास जोशी ने की है. 

by PRIYANKA YADAV

Read More:

Vvan-Force of the Forest: 'Vvan-Force of the Forest' में अपनी अदाओं से Sidharth Malhotra को पागल बनाएंगी ये एक्ट्रेस

Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट

Raid 3 Confirmed: Ajay Devgn की फिल्म 'Raid 2' की रिलीज से पहले 'Raid 3' का हुआ एलान, मेकर्स ने किया कंफर्म

Pahalgam Attack के बाद 'Abir Gulaal' के इंडिया में बैन पर बोले Javed Akhtar, कहा- 'वो भारत और पाकिस्तान चाहता है...'

Tags : Suniel Shetty | Suniel Shetty news | Suniel shetty movies | Sunil Shetty | Actor Sunil Shetty | Sooraj Pancholi | vivek oberoi | Vivek Oberoi Film | Vivek Oberoi and Suniel Shetty | Vivek Oberoi Bollywood Movies | Vivek Oberoi Films | Vivek Oberoi Movies | Vivek Oberoi Hindi Movies | Vivek Oberoi Movies All List | Vivek Oberoi News | Kesari Veer | Kesari Veer film | KESARI VEER official trailer | KESARI VEER PRESS CONFERENCE | Kesari Veer trailer | KESARI VEER TRAILER LAUNCH

Advertisment
Latest Stories