Advertisment

Son of Sardaar 2 की Screening में सेलेब्स का लगा तांता Mrunal, Mouni, Tamannaah, Nushrratt ने लूटी महफ़िल

31 जुलाई 2025 को अजय देवगन (Ajay Devgn), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), विंदु  दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) की प्रतिष्ठित...

New Update
Son of Sardaar 2  Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

31 जुलाई 2025 को अजय देवगन (Ajay Devgn), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), विंदु  दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) की प्रतिष्ठित व बहुचर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. यह फिल्म 2012 में अजय देवगन और सोनाक्षी सिंहा की ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट  है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मौनी रॉय, तमन्ना भाटिया,  धनुष और चंकी पांडे जैसे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. इस खास मौके पर सितारों ने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से रेड कार्पेट की रौनक बढ़ा दी. कौन किस लुक में नज़र आया, आइए जानते हैं.

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)

'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर क्यूट अंदाज में नज़र आई. इस दौरान उन्होंने फ्लोरल शॉर्ट  ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. इस दौरान कैमरे के सामने पोज देते हुए मृणाल ने फिल्म का मशहूर डायलॉग 'पाजी कभी हंस भी लिया करो', पैपराजी को बोला.  जिस पर सभी हंसने लगे.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मृणाल की दोस्त मौनी रॉय ने भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस मौके पर मौनी ने ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ड्रेस पहनी थी. जिसमें वो बहुत सुन्दर लग रही थीं. स्क्रीनिंग में मृणाल और मौनी ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई. इसके अलावा मौनी ने कैमरे के सामने पोज देते हुए मृणाल के लिए ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ सॉन्ग भी गाया.

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया 'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेड टॉप और पैंट में पहुंची. इसे उन्होंने शिफोन वाइट जैकेट के साथ स्टाइल किया था. उनके इस लुक ने पूरी महफिल लूट ली.

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेत्री नुसरत भरूचा  रेड आउटफिट में नज़र आई. इस दौरान उनका स्टाइल सबसे जुदा था. उन्होंने मृणाल के साथ पोज भी दिए.

कुब्रा सैत (Kubbra Sait)

मृणाल और अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक एंड वाइट आउटफिट  में  कुब्रा सैत बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया.

धनुष (Dhanush)

इस दौरान धनुष भी 'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. स्क्रीनिंग में धनुष ने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक शर्ट और पैंट कैरी की थी.

रवि किशन (Ravi Kishan)

‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में रवि किशन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. वे फिल्म में सरदार के किरदार में हैं.

विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh)

विंदु दारा सिंह भी इस दौरान फिल्म की बाकी कास्ट के साथ नजर आए. उन्होंने कैमरा के सामने फिल्म का सिग्नेचर स्टेप करके दिखाया.

चंकी पांडे (Chunky Panday)

'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में चंकी पांडे कूल लुक में पहुंचे. वे भी इस फिल्म में है.

एजाज खान

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर एजाज खान भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. इस दौरान एक्टर ग्रे कलर के कोर्ट-पैंट में नजर आए.

रोशनी वालिया

इस मौके पर रोशनी वालिया ब्लैक ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.

धवल ठाकुर

‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में मृणाल के भाई  धवल ठाकुर भी शमिल हुए.

मुकेश छाबड़ा

WhatsApp Image 2025-08-01 at 3.14.34 AM

मुकेश छाबड़ा भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखे गए.

विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह, डॉली आहलुवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता जैसे कलाकार शामिल हैं. 

Read More

The Great Indian Kapil Show से निकाले गए Rajiv Thakur, कॉमेडियन बोले, 'इतने बड़े शो से कोई आराम नहीं लेता'

Tara Sutaria ने Veer Pahariya संग अपनेरिलेशनशिप किया कन्फर्म, बोलीं- 'मैं बहुत खुश हूं'

Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash को डेट करने से किया इनकार, कहा- 'उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया, बहुत बुरा लगा'

Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict: भाषा विवाद के बीच मराठी सीखने पर आमिर खान ने दिया बयान, कहा- 'मैंने एक शिक्षक रखा था...'

Tags : son of sardaar 2 | SCREENING OF SON OF SARDAAR 2 | SON OF SARDAAR 2 MOVIE REVIEW | Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | Son Of Sardaar 2 Official Trailer | Son Of Sardaar 2 Teaser | Son of Sardaar 2 Title Track 

Advertisment
Latest Stories