Advertisment

Tara Sutaria ने Veer Pahariya संग अपनेरिलेशनशिप किया कन्फर्म, बोलीं- 'मैं बहुत खुश हूं'

ताजा खबर: Tara Sutaria ने Veer Pahariya के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस रिश्ते के बारे में बात की और शादी के संकेत भी दिए.

New Update
Tara Sutaria veer Pahariya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tara Sutaria Confirms Relationship With Veer Pahariya: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) का रिश्ता चर्चा का विषय बन गया है. रतारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को हाल ही में एक फैशन इवेंट के दौरान एक-दूसरे को फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया. वहीं अब तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि (Tara Sutaria Relationship Veer Pahariya) कर दी है.एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस रिश्ते के बारे में बात की और शादी के संकेत भी दिए.

तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर

Tara Sutaria and veer Pahariya

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा, "मैं अभी बहुत खुश हूं! हां! मैं बहुत खुश हूं". वहीं  एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या वह और उनके पार्टनर कभी साथ में चांद को निहारते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, यह वाकई एक मजेदार अनुभव है.चौदहवीं का चांद जैसा एहसास".

तारा सुतारिया ने प्यार में अपने विश्वास के बारे में की बात

Tara Sutaria and veer Pahariya

प्यार में अपने विश्वास के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा "मैं इस मामले में भाग्यशाली हूं.क्योंकि अगर मुझे प्यार उतना पसंद नहीं था जितना मुझे है और था और हमेशा रहेगा, तो मेरा मतलब है, जो कोई भी इसे उतना ही पसंद करता है जितना मुझे है, वह एक अच्छा साथी होगा क्योंकि आप इसे सबसे ऊपर रखते हैं. निस्संदेह मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है".

'प्यार के पीछे मत भागो'- तारा सुतारिया 

Tara Sutaria and veer Pahariya

इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने सही साथी ढूंढ़ने के बारे में भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, "प्यार के पीछे मत भागो. जो तुम्हारा है, वो जरूर आएगा.और वो आता भी है. जब आप अकेले होते हैं, तो लोग आपसे एक बहुत ही परेशान करने वाली बात कहते हैं, वो ये कि सही समय आने पर वो आपके पास आएगा.और आपको इससे बहुत चिढ़ होती है. अब, मैं इस बारे में पीछे मुड़कर सोचती हूं.ये वाकई सच है.ब्रह्मांड मानता है कि मैं उस प्यार की हकदार हूं".

रैंप के दौरान तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को किया था फ्लाइंग किस

दरअसल, हाल ही में एक फैशन शो का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तारा रैंप पर उतरीं और आगे की लाइन में बैठे वीर पहाड़िया को फ्लाइंग किस दिया. यह वीडियो उनके फैंस के दिलों को छू गया. इंस्टाग्राम पर उनकी मस्ती भरी बातचीत ने अफवाहों को और हवा दे दी. जब तारा ने एपी ढिल्लन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, तो वीर ने लाल दिल और स्टार इमोजी के साथ "मेरा" कमेंट किया.तारा ने जवाब में लाल दिल और बुरी नजर वाला इमोजी लगाते हुए "मेरा" लिखा, जिससे उनकी दोस्ती साफ दिखाई दे रही थी.

Tags : Tara Sutaria news | Veer Pahariya Girlfriend | Veer Pahariya relationship | veer pahariya video 

Read More

Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash को डेट करने से किया इनकार, कहा- 'उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया, बहुत बुरा लगा'

Aamir Khan on Hindi-Marathi Conflict: भाषा विवाद के बीच मराठी सीखने पर आमिर खान ने दिया बयान, कहा- 'मैंने एक शिक्षक रखा था...'

War 2 Song Aavan Jaavan Out: ऋतिक रोशन संग रोमांस करती दिखी कियारा आडवाणी, फिल्म वॉर 2 का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' आउट

Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक, नेटिजन्स ने कहा-'सारा और जान्हवी से बेहतर'

Advertisment
Latest Stories