Advertisment

Bobby Aur Rishi Ki Love Story की Screening में लगा सितारों का मेला

Screening Of Bobby Aur Rishi Ki Love Story: सोमवार, 10 जनवरी को  मुंबई में दिग्गज अभिनेता अमरेश पुरी के बेटे वर्धन पुरी और एक्ट्रेस कावेरी कपूर की फिल्म  Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Bobby Aur Rishi Ki Love Story की Screening में लगा सितारों का मेला
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोमवार, 10 जनवरी को मुंबई में दिग्गज अभिनेता अमरेश पुरी के बेटे वर्धन पुरी और एक्ट्रेस कावेरी कपूर की फिल्म Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जहाँ फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे नज़र आए. कौन- कौन इस इवेंट में किस लुक में पहुंचा, आइये जानते हैं.

वर्धन पुरी और एक्ट्रेस कावेरी कपूर

अपनी फिल्म Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर वर्धन पुरी सफ़ेद शर्ट और ब्लैक जीन्स में नज़र आए. वही फिल्म की हीरोइन कावेरी कपूर रेड कलर की शोर्ट ड्रेस में देखी गयी. इस दौरान वह किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थी. उनका यह लुक बेहद क्यूट था. उन्होंने अपने लुक को रेड पर्स के साथ पूरा किया था.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

बोनी कपूर

वर्धन पुरी और कावेरी कपूर की इस फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म प्रोड्यूसर और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी नज़र आए.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

इम्तिआज़ अली

फिल्म निर्देशक इम्तिआज़ अली भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उन्होंने अपने करियर में जब वी मेट, रॉकस्टार, तमाशा और अमर सिंह चमकीला जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन किया है.

Imtiaz Ali & Suchitra Krishnamoorthi

सिंगर शान

फेमस सिंगर शान भी इस इवेंट में नज़र आए.

Shaan At Screening Of Film Bobby Aur Rishi Ki Love Story

मनोज बाजपेयी

वही लोकप्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.

manoj bajpai at Screening Of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

विशाल जेठवा

इस दौरान मर्दानी 2 में नज़र आने वाले एक्टर विशाल जेठवा भी देखे गए. उन्होंने कैजुअल लुक लिया था.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति

Bobby Aur Rishi Ki Love Storyकी स्क्रीनिंग में फिल्म मेकर शेखर कपूर भी देखे गए. उनके साथ फिल्म एक्ट्रेस- मॉडल सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी थी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट पहना था.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

सारा, अरफीन और एडिन

इस मौके पर बिग बॉस के कई सितारे भी नज़र आए. इस इवेंट में सारा अरफीन खान एक डिजायनर आउटफिट में नज़र आई. वही उनके पति और लाइफ कोच अरफीन खान कैजुअल लुक में दिखे. इसके अलावा एडिन रोज़ ब्लैक शोर्ट ड्रेस में देखी गईं.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

अविका गौर

बालिका वधू से फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस अविका गौर भी Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनी थी. उनकी टीशर्ट पर इंग्लिश में ऋषि लिखा हुआ था.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

प्रोड्यूसर प्रज्ञा यादव

वर्धन पुरी की फिल्म की स्क्रीनिंग में स्वीडिश मॉडल, एक्ट्रेस एंड प्रोड्यूसर प्रज्ञा यादव भी शामिल हुई. उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

चैतन्य चौधरी और एंकर परितोष त्रिपाठी

Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में टीवी एक्टर चैतन्य चौधरी और एंकर परितोष त्रिपाठी भी शामिल हुए. इस दौरान दोनों ही एक्टर कैजुअल लुक में दिखे.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

निधि नौटियाल

इस स्क्रीनिंग में फिल्म ‘ज़हान’ की एक्ट्रेस निधि नौटियाल भी देखी गयी. वह ब्लैक आउटफिट में इस इवेंट में पहुंची थी.

There was a star-studded gathering at the screening of Bobby Aur Rishi Ki Love Story

मदिराक्षी मुंडले

स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' की एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले भी इस इवेंट का हिस्सा रही. वह इस स्क्रीनिंग में ब्लैक ड्रेस में देखी गयी.

Madirakshi Mundle

इन सितारों के अलावा Bobby Aur Rishi Ki Love Story स्क्रीनिंग में फ़िल्मों, टीवी, मॉडलिंग, एंकरिंग और वीजे के तौर पर काम करने वाली सुचित्रा पिल्लई और बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी शामिल हुई. 

इन सितारों के अलावा Bobby Aur Rishi Ki Love Story स्क्रीनिंग में फ़िल्मों, टीवी, मॉडलिंग, एंकरिंग और वीजे के तौर पर काम करने वाली सुचित्रा पिल्लई और बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी शामिल हुई. 

Vardhaan Puri Family

vardhaan puri family

vardhaan puri family

Kaveri Kapur Family

kaveri kapur family

by PRIYANKA YADAV

Read More

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’

विवाद के बाद Ranveer Allahbadia का हुआ ब्रेकअप, कथित गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट

#vardhaan puri #Shekhar Kapur #OM PURI #Film Bobby Aur Rishi Ki Love Story #Bobby Aur Rishi Ki Love Story #The Screening Of Bobby Aur Rishi Ki Love Story #Many celebs attend The Screening Of Bobby Aur Rishi Ki Love Story #Kaveri Kapur
Advertisment
Latest Stories