/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/dXSouvsdmU9nGQ2G5h0h.jpg)
वर्धन पुरी और एक्ट्रेस कावेरी कपूर
अपनी फिल्म Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर वर्धन पुरी सफ़ेद शर्ट और ब्लैक जीन्स में नज़र आए. वही फिल्म की हीरोइन कावेरी कपूर रेड कलर की शोर्ट ड्रेस में देखी गयी. इस दौरान वह किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थी. उनका यह लुक बेहद क्यूट था. उन्होंने अपने लुक को रेड पर्स के साथ पूरा किया था.
बोनी कपूर
वर्धन पुरी और कावेरी कपूर की इस फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म प्रोड्यूसर और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी नज़र आए.
इम्तिआज़ अली
फिल्म निर्देशक इम्तिआज़ अली भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उन्होंने अपने करियर में जब वी मेट, रॉकस्टार, तमाशा और अमर सिंह चमकीला जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन किया है.
सिंगर शान
फेमस सिंगर शान भी इस इवेंट में नज़र आए.
मनोज बाजपेयी
वही लोकप्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.
विशाल जेठवा
इस दौरान मर्दानी 2 में नज़र आने वाले एक्टर विशाल जेठवा भी देखे गए. उन्होंने कैजुअल लुक लिया था.
शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति
Bobby Aur Rishi Ki Love Storyकी स्क्रीनिंग में फिल्म मेकर शेखर कपूर भी देखे गए. उनके साथ फिल्म एक्ट्रेस- मॉडल सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी थी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट पहना था.
सारा, अरफीन और एडिन
इस मौके पर बिग बॉस के कई सितारे भी नज़र आए. इस इवेंट में सारा अरफीन खान एक डिजायनर आउटफिट में नज़र आई. वही उनके पति और लाइफ कोच अरफीन खान कैजुअल लुक में दिखे. इसके अलावा एडिन रोज़ ब्लैक शोर्ट ड्रेस में देखी गईं.
अविका गौर
बालिका वधू से फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस अविका गौर भी Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनी थी. उनकी टीशर्ट पर इंग्लिश में ऋषि लिखा हुआ था.
प्रोड्यूसर प्रज्ञा यादव
वर्धन पुरी की फिल्म की स्क्रीनिंग में स्वीडिश मॉडल, एक्ट्रेस एंड प्रोड्यूसर प्रज्ञा यादव भी शामिल हुई. उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था.
चैतन्य चौधरी और एंकर परितोष त्रिपाठी
Bobby Aur Rishi Ki Love Story की स्क्रीनिंग में टीवी एक्टर चैतन्य चौधरी और एंकर परितोष त्रिपाठी भी शामिल हुए. इस दौरान दोनों ही एक्टर कैजुअल लुक में दिखे.
निधि नौटियाल
इस स्क्रीनिंग में फिल्म ‘ज़हान’ की एक्ट्रेस निधि नौटियाल भी देखी गयी. वह ब्लैक आउटफिट में इस इवेंट में पहुंची थी.
मदिराक्षी मुंडले
स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' की एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले भी इस इवेंट का हिस्सा रही. वह इस स्क्रीनिंग में ब्लैक ड्रेस में देखी गयी.
इन सितारों के अलावा Bobby Aur Rishi Ki Love Story स्क्रीनिंग में फ़िल्मों, टीवी, मॉडलिंग, एंकरिंग और वीजे के तौर पर काम करने वाली सुचित्रा पिल्लई और बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी शामिल हुई.
इन सितारों के अलावा Bobby Aur Rishi Ki Love Story स्क्रीनिंग में फ़िल्मों, टीवी, मॉडलिंग, एंकरिंग और वीजे के तौर पर काम करने वाली सुचित्रा पिल्लई और बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी शामिल हुई.
Vardhaan Puri Family
Kaveri Kapur Family
by PRIYANKA YADAV
Read More
पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'
'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna
Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’