Advertisment

ACTRESS OUTFIT PRICE: Aadar Jain And Alekha Advani की शादी में इतने महंगे कपड़े पहनकर पहुंची ये फेमस एक्ट्रेसेस

शुक्रवार, 21 फरवरी को कपूर परिवार में जश्न का माहौल था और ये जश्न हो भी क्यों न, आखिरकार दिग्गज एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की बेटी रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे की शादी जो थी...

New Update
ACTRESS OUTFIT PRICE Aadar Jain And Alekha Advani की शादी में इतने महंगे कपड़े पहनकर पहुंची ये फेमस एक्ट्रेसेस

ACTRESS OUTFIT PRICE

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शुक्रवार, 21 फरवरी को कपूर परिवार में जश्न का माहौल था और ये जश्न हो भी क्यों न, आखिरकार दिग्गज एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की बेटी रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे की शादी जो थी. जी हाँ, बीती रात आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की शादी का समारोह था, जो मुंबई के ताज महल पैलेस में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कपूर परिवार के साथ- साथ कई जाने- माने लोग पहुंचे थे. वहीँ पार्टी में कुछ ऐसे मेहमान भी थे, जिनके लुक ने पूरी महफ़िल लूट ली और हर ओर इनके चर्चे होने लगे. कौन थे ये गेस्ट आइये जानते हैं.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) साड़ी की कीमत- 1,50,000 रुपये

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हमेशा अपने क्लासी और एलीगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और इस शादी में भी उनके लुक ने सभी का दिल जीत लिया. इस Wedding Ceremony के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल रॉयल लुक अपनाया था. करीना (Kareena) ने कुमार ( Ritu Kumar) की रेड विला साड़ी पहनी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये थी. करीना ने इस खूबसूरत साड़ी को सुनीता शेखावत जयपुर (Sunita Shekhawat Jaipur) के एमराल्ड नेकलेस (Emerald Necklace) के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने एक पोटली भी ली हुई थी. उनके मिनिमल मेकअप, मिडिल-पार्टेड बन और स्टेटमेंट ज्वेलरी ने इस लुक को और भी क्लासिक बना दिया. करीना इस रॉयल साड़ी में किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हील्स की कीमत- 67,500 रुपये 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया (Alia) अपने भाई आदर जैन की शादी में सब्यसाची (Sabyasachi) की पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी (Embellished Saree) पहनकर पहुंची. इस साड़ी में वह काफी ग्रेसफुल लग रही थी. इसके साथ उन्होंने ‘द हेरिटेज कलेक्शन’ (The Heritage Collection) के एक एलिगेंट नेकलेस और Aquazzura Sinner Plateau हील्स को स्टाइल किया था. इन हील्स की कीमत 67,500 रुपये है, जिससे उनके लुक में एक स्टाइलिश टच जुड़ गया. आलिया ( Alia) ने अपने लुक को मिनिमल रखा और ग्लोइंग स्किन, रोज़ी चीक्स और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने नैचुरल मेकअप किया. उनके साइड-पार्टेड वेवी हेयरस्टाइल ने इस लुक में चार चाँद और लगा दिए.

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) साड़ी की कीमत- 3 लाख रुपए

कॉल मी बे (Call me B) फेम एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का लुक भी काफी पसंद किया गया. इस वेडिंग में अनन्या ने स्टाइलिश और रिफाइंड एथनिक लुक अपनाया. उन्होंने Falguni Shane Peacock का एम्बेलिश्ड साड़ी सेट पहना, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए थी. सिल्वर और व्हाइट टोन की यह साड़ी उन पर बहुत खूबसूरत लग रही थी. अनन्या ने इस आउटफिट को डायमंड ज्वेलरी, स्टेटमेंट पोटली बैग और रिंग के साथ एक्सेसराइज किया था. उनका लाइट मेकअप और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल उनके लुक को बैलेंस कर रहा था.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) साड़ी की कीमत- 2,99,990 रुपये

अपने भाई की शादी में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने तरुण ताहिलियानी (Tarun Tahiliani) की क्लासिक कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Saree) पहनकर पहुंची, जिसकी कीमत करीब 2,99,990 रुपये थी. उनकी साड़ी की बात करे तो यह एक सुनहरी साड़ी थी, जिसमें एक सटीक डिजाइन था. उन्होंने इसे अच्छे से स्टाइल किया था. उनके ब्लाउज पर भारी कढ़ाई थी. उन्होंने ज्वेलरी के लिए एक मल्टी-स्टोन स्टडेड और कुंदन चोकर नेकपीस, गोल स्टड ईयररिंग्स, और पारंपरिक भारी चूड़ियों को चुना. वहीँ करिश्मा ने हेयर लुक के तौर पर बन बनाया था.

सुहाना खान (Suhana Khan) लहंगे की कीमत- 2,99,500 रुपये

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी और जेन-जी स्टाइल आइकन सुहाना खान (Suhana Khan) आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की शादी में 2,99,500 रुपये की कीमत वाला वाइट लहंगा पहनकर पहुंची थी. यह लहंगा Torani Mahe ब्रांड का था. इस लहंगे में उनका ब्लाउज़ लहंगे से मैच कर रहा था, जिस पर हर जगह सुनहरे रंग का काम किया गया था. इसके साथ उन्होंने पन्ना से जड़ा चोकर नेकलेस, डैंगलर इयररिंग्स और पारंपरिक कड़ा स्टाइल किया था. उनके आधे बंधे हुए हेयरस्टाइल ने उनके लुक को बेहतरीन बना दिया था.

आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की शादी में इन 5 सेलेब्स का लुक सबसे ज्यादा पसंद किया गया. अगर आप भी किसी शादी में जा रही है तो आप इनका लुक स्टाइल कर सकती है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

Chhaava declared tax-free in Goa: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Advertisment
Latest Stories