/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/vikrant-massey-2025-07-07-17-40-50.jpeg)
छोटे परदे से बड़े परदे पर अपनी अभिनय प्रतिभा दर्शकों तक पहुँचाने वाले 12th फेम एक्टर विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey) इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustakhiyaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म से अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख रही है.
बॉलीवुड की खोली पोल
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन में बिजी विक्रांत मैस्सी से एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब ने बॉलीवुड की पोल -पट्टी खोलकर रख दी. वैसे तो विक्रांत उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड या कहे गॉडफादर के अपनी मेहनत, लगन और अभिनय कौशल के दम पर इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली है. लेकिन फिर भी आज जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी किसी स्टारकिड ने उन्हें कमतर महसूस कराया, तो उन्होंने इसका जवाब बहुत ईमानदारी से देते हुए कहा — “सिर्फ स्टारकिड्स नहीं, बहुत से लोग हैं जो दूसरों को छोटा महसूस कराते हैं.”
मुझे कम आँका जाता है
विक्रांत मानते हैं कि भेदभाव केवल पारिवारिक पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं है, बल्कि सोच से आता है.
वे कहते हैं, “आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो मुझे कम समझते हैं, मुझे एक्टर के तौर पर पसंद नहीं करते. मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन वही लोग मुझे बेहतर करने की प्रेरणा भी देते हैं.”
विक्रांत के शब्दों में, नकारात्मकता एक तरह का फ्यूल है जो अंदर की आग को जलाए रखती है. “जो लोग मुझे कम आंकते हैं, वही मेरी चुनौती बनते हैं. मैं उन्हें गलत साबित करने के लिए और मेहनत करता हूँ.”
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या ये बातें उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करती हैं?
तो इसके जवाब में विक्रांत मुस्कुराते हुए कहते हैं, “बिल्कुल नहीं! ये बातें ही मुझे मजबूत बनाती हैं. मैंने संघर्ष देखा है और वही मेरा आत्मबल है.”
अभिनय करियर
विक्रांत मैस्सी के अभिनय करियर की बात करें तो उन्होंने ‘धूम मचाओ धूम’ (2007) सीरीज़ से शुरुआत की और फिर ‘धरम वीर’ (2008), ‘बालिका वधू’ (2009-2010), ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘क़ुबूल है’ (2013) जैसे कई टेलीविज़न धारावाहिकों में काम किया. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की तरफ रुख किया और लुटेरा (2013) से बॉलीवुड में एंट्री मारी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘दिल धड़कने दो’ (2015) और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017), गिन्नी वेड्स सनी, छपाक में दिखाई दिए. लेकिन उन्हें असली पहचान 2023 में आई फिल्म 12th फेल से मिली. विक्रांत कुछ लोकप्रिय वेब सीरीज -क्रिमिनल जस्टिस-1, मेड इन हेवन, मिर्जापुर, साइंस फिक्शन कार्गो और गैसलाइट में भी नज़र आए हैं.
Read More
Tags : indian actor vikrant massey | Vikrant Massey family | vikrant massey interview | vikrant massey latest news | vikrant massey movies | vikrant massey new movie | vikrant massey new movie trailer | Vikrant Massey news | Vikrant Massey On OTT not