Advertisment

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

ताजा खबर: Shah Rukh Khan praise 'Tanvi The Great' trailer: शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर Anupam Kher की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के ट्रेलर की दिल खोलकर तारीफ की.

New Update
Shah Rukh Khan Anil Kapoor praise Anupam Kher
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shah Rukh Khan praise 'Tanvi The Great' trailer: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी समय से अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं  'तन्वी द ग्रेट' का आधिकारिक ट्रेलर  (Tanvi: The Great Trailer)  इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. इसे निर्माताओं ने सोमवार, 30 जून, 2025 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया. इस बीच अब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'तन्वी द ग्रेट' के ट्रेलर की दिल खोलकर तारीफ की.

शाहरुख खान ने की अनुपम खेर की तारीफ (Shah Rukh Khan praise Anupam Kher) 

आपको बता दें शाहरुख खान ने एक्स पर फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर शेयर किया. एक्टर ने ट्विट करते हुए लिखा,  "मेरे दोस्त अनुपम खेर के लिए जिन्होंने हमेशा जोखिम उठाया है. चाहे वह अभिनय हो, फिल्म निर्माण हो या जीवन!!  तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर कमाल का लग रहा है. इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं".

अनिल कपूर ने की फिल्म की तारीफ

वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विट किया कि, "कुछ कहानियां स्क्रीन के काले हो जाने के बाद भी आपके साथ रहती हैं. तन्वी द ग्रेट उनमें से एक है. अभी ट्रेलर देखें. यह शक्तिशाली, दिल को छूने वाला और बेहद प्रेरणादायक है. अनुपम खेर की ओर से इस प्रेमपूर्ण श्रम की सफलता के लिए मेरी सारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं".

अनुपम खेर ने अनिल कपूर का किया शुक्रिया अदा

वहीं अनुपम खेर ने अनिल कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "आपके प्यार और सच्ची प्रशंसा के लिए धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त अनिल कपूर. आप एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम हैं. ज़्यादातर समय एक दोस्त के रूप में! और कभी-कभी एक मार्गदर्शक के रूप में भी."

फिल्म तन्वी द ग्रेट  को लेकर अनुपम खेर ने शेयर किए अपने विचार

anupam kher

फिल्म तन्वी द ग्रेट  के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि यह कहानी उनकी भतीजी तन्वी के साथ बिताए एक निजी पल से प्रेरित है, जो ऑटिस्टिक है. एक्टर ने कहा, "चार साल पहले, गुड़गांव में एक पारिवारिक शादी में, मैंने तन्वी से पूछा कि वह क्या देख रही है. उसने कहा, 'मैं अपनी दुनिया को देख रही हूं. उस लाइन ने मुझे झकझोर दिया. मुझे समझ नहीं आया कि उसकी दुनिया क्या है - और यही इस फिल्म का बीज बन गया".

18 जुलाई को रिलीज होगी 'तन्वी द ग्रेट' 

tanvi the great

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने डेब्यू किया है और इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, ​​पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन  जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित आगामी भावनात्मक ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : shah rukh khan news | Shah Rukh Khan New Movie Look | shah rukh khan new movie | Shah Rukh Khan New Look | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan next film | Shah Rukh Khan next movie | shah rukh khan news today hindi | shah rukh khan news in hindi | anupam kher film | Tanvi The Great Trailer | Tanvi The Great Trailer Launch | tanvi the great official trailer | film Tanvi: The Great | Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | Tanvi: The Great First Look Out | anil kapoor films

Read More

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Advertisment
Latest Stories