/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/ashok-pandit-2025-07-01-12-28-22.jpeg)
Ashoke Pandit condemns Naseeruddin Shah support for Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों (Sardaar ji 3 Controversy) में घिरी हुई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को लेने को लेकर इसकी आलोचना हो रही है. सरदार जी 3 विवाद को लेकर हाल ही में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट किया था. वहीं अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ चल रहे विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिलजीत दोसांझ का समर्थन करने की निंदा की.
अशोक पंडित ने की नसीरुद्दीन शाह की आलोचना (Ashoke Pandit condemns Naseeruddin Shah)
दरअसल, ANI से बात करते हुए अशोक पंडित ने सोमवार को अपने फेसबुक पोस्ट में दिलजीत के आलोचकों का जिक्र करते हुए नसीरुद्दीन शाह द्वारा की गई "जुमला पार्टी" टिप्पणी की. बातचीत के दौरान अशोक पंडित ने कहा, "दिलजीत दोसांझ के पूरे प्रकरण पर नसीरुद्दीन शाह की प्रतिक्रिया से हम हैरान या स्तब्ध नहीं हैं. वह हमें जुमला पार्टी कहते हैं, वह हमें गुंडे कहते हैं. शिक्षित, बहुमुखी एक्टर, इंडस्ट्री में वरिष्ठ व्यक्ति, हमें गुंडे कहते हैं, यह नसीरुद्दीन शाह की हताशा और बेचैनी को दर्शाता है".
नसीरुद्दीन शाह को लेकर अशोक पंडित ने कही ये बात
वहीं अशोक पंडित ने आगे कहा, "नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि कास्टिंग के लिए वे जिम्मेदार नहीं थे. वैसे, मैं नसीरुद्दीन शाह को बताना चाहूंगा कि वे एक एक्टर थे. वे पाकिस्तानी स्टार्स के साथ काम करने से मना कर सकते थे".
अशोक पंडित ने पाकिस्तान को कहा "आतंकवादी" राष्ट्र
इसके साथ- साथ हाल ही में पहलगाम हमले को याद करते हुए अशोक पंडित ने पाकिस्तान को "आतंकवादी" राष्ट्र कहा. दिलजीत के लिए नसीरुद्दीन शाह के समर्थन की निंदा करते हुए, अशोक पंडित ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि मुझे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के वरिष्ठ कर्मचारियों की ओर से, पाकिस्तान और भारत के बीच वास्तविक स्थिति के बारे में बताना पड़ रहा है. नसीरुद्दीन शाह, पिछले 40 सालों से पाकिस्तान भारत पर हमला कर रहा है. उन्होंने लोगों को मारा है, लोगों का बलात्कार किया है, उन्होंने हमारे देश में लोगों का नरसंहार किया है. यह केवल पहलगाम की बात नहीं है. यह सबसे हालिया हमला है. इससे पहले पुलवामा, उरी, मुंबई ब्लास्ट, 26/11, ऐसे कई हमले हुए हैं जिनके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है और पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है".
सरदार जी 3 को लेकर अशोक पंडित ने शेयर किए अपने विचार
यही नहीं अशोक पंडित ने आगे कहा, "हमारे लिए हमारा देश सबसे पहले है. इसलिए, पूरे प्रकरण पर हमारी प्रतिक्रिया, पूरी फिल्म सरदार जी 3 पर हमारी प्रतिक्रिया, हमारे हिसाब से सही है. नसीर साहब, मैं आपको बता दूं कि हमने दलजीत के खिलाफ असहयोग जारी करने का फैसला किया है और हमने पहले ही जारी कर दिया है".
नसीरुद्दीन शाह ने किया दिलजीत दोसांझ का समर्थन
आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर दिलजीत का समर्थन किया. एक्टर ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपने विचार शेयर किए. नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा काम करने वाला विभाग उस पर हमला करने का मौका तलाश रहा है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया. फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि निर्देशक जिम्मेदार थे".
इस वजह से फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद
बता दें सरदार जी 3 को लेकर यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के आह्वान को फिर से शुरू कर दिया और इसके बाद फ़वाद ख़ान और वाणी कपूर की फ़िल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ रोक दी गई.हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अब एक्सेसिबल नहीं रहे.
Tags : camilo diljit dosanjh new song | Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | Diljit Dosanjh New Song | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Ashok Pandit | producer ashok pandit | naseeruddin shah best movies | naseeruddin shah controversies | naseeruddin shah movies
Read More